- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है?
उत्तर : राष्ट्रपति को ,
UPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में राज्य सभा के लिए निर्वाचित सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
उत्तर : हिमाचल प्रदेश ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
कैबिनेट का तात्पर्य है?
उत्तर : कैबिनेट स्तर के मंत्री ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
संसदीय शासन में वास्तविक/कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
MPPCS (Pre)
, 2006
किस राज्य में द्विसदनात्मक विधायिका नहीं है?
उत्तर : मध्य प्रदेश,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2008
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
किस में राज्य विधान सभा की सर्वाधिक सदस्य संख्या है?
उत्तर : उत्तर प्रदेश (404),
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन-सा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद रख सकती है?
उत्तर : विश्वास प्रस्ताव ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है
उत्तर : लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2014
प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है
उत्तर : लाल प्रकाश
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा कार्य पौधों की जड़ों का नहीं है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पीलिया से दुष्प्रभावित होता है
उत्तर : यकृत
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
घाव को भरने में सहायक विटामिन है
उत्तर : विटामिन ‘बी’
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
उत्तर : विटामिन D
MPPCS (Pre)
, 2006
रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती है।
उत्तर : विटामिन A,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर का आविष्कार किया
उत्तर : डॉ. एलन एम. टूरिंग
MPPCS (Pre)
, 2006
एक पेन ड्राइव है
उत्तर : एक हटाई जाने वाली द्वितीय भंडारण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मधुमेह के उपचार हेतु हॉर्मोन इंसुलिन का आविष्कार किया था
उत्तर : एफ.जी. बैन्टिंग ने
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
इण्डियन इंस्टिट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग स्थित है
उत्तर : देहरादून में,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
वल्डर् वाइड वेब (www) एक हाइपर मीडिया सिस्टम है, क्योंकि यह
उत्तर : दूसरे कम्प्यूटर संसाधनों को जोड़ता है,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
किस फल में लौह प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
उत्तर : करौंदा
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
मानव शरीर की धीमी वृद्धि किस कमी के कारण होती है
उत्तर : प्रोटीन
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
जीन अभियंत्रण में नवीनतम तकनीकी विकसित हुई है।
उत्तर : जीन प्रतिचित्रण
Jharkhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है
उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं
उत्तर : 0 और 1,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?
उत्तर : 1983
UPPCS (Mains)
, 2006
पद एम.बी. का प्रयोग किया जाता है
उत्तर : मेगाबाइट्स के लिए,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है
उत्तर : कम्पाइलर ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
कौन-सी एक यंत्र सामग्री नहीं है
उत्तर : प्रचालन तंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं।
उत्तर : AC वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
UPPCS (Pre)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
उत्तर : गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
उ.प्र. के किस जिले में देश के प्रथम पुलिस संग्रहालय की स्थापना की गई?
उत्तर : गाजियाबाद,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
उ.प्र. का ‘अनुषंगी नगर’ है?
उत्तर : गाजियाबाद ,
UPPCS (Pre)
, 2006
एक रेडियोधर्मी तत्व जिसके भारत वर्ष में बड़े भंडार पाए जाते है।
उत्तर : थोरियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में प्रयुक्त ईंधन है
उत्तर : प्लूटोनियम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर : धान
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है
उत्तर : राइजोबियम
UPPCS (Pre)
, 2006
हमारे शरीर में रक्तदाब होता है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब से अधिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
उत्तर : 'O'
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2013
बिरहा किस बोली से संबंधित है?
उत्तर : भोजपुरी
UPPCS (Pre)
, 2006