- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारतीय किसान यूनियन की स्थापना कब की गई थी?
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘करो या मरो’ नारा किसके साथ संबंधित है?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2008
IAS (Pre)
, 2009
भारत छोड़ो आंदोलन के समय इंग्लैंड के प्रधानमंत्री कौन थे?
उत्तर : चर्चिल,
46th BPSC (Pre)
, 2005
‘गीता रहस्य’ नामक ग्रंथ किसके द्वारा लिखा गया?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक,
UPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पुस्तकों में से किस पुस्तक का संबंध भारत में राष्ट्रीय आंदोलन के विकास से जोड़ा जाता है?
उत्तर : आनंदमठ,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस राष्ट्रीय आंदोलन के बाद शक्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया की खोज प्रारम्भ हो गई?
उत्तर : भारत छोड़ो आंदोलन,
UPPCS (Mains)
, 2005
सुब्रमण्यम भारती किस भाषा के कवि थे?
उत्तर : तमिल,
MPPCS (Pre)
, 2005
"आजाद हिंद फौज" का प्रथम सेनापति कौन था?
उत्तर : मोहन सिंह,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘साइलेंट स्प्रिंग’ के लेखक कौन हैं
उत्तर : रशेल कार्सन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘दि रोड अहेड’ नामक पुस्तक के लेखक हैं
उत्तर : बिल गेट्स,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘हैरी पॉटर’ उपन्यास में कोर्नेलियस फज कौन है?
उत्तर : जादू का मंत्री ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लज्जा’ पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर : तस्लीमा नसरीन,
MPPCS (Pre)
, 2005
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
‘बिखरे मखेती के रचयिता हैं
उत्तर : सुभद्रा कुमारी चौहान,
MPPCS (Spl) (Pre)
, 2005
उपन्यास ‘डेविड कॉपरफील्ड’ के रचयिता कौन थे?
उत्तर : चार्ल्स डिकिंस,
MPPCS (Pre)
, 2005
कैबिनेट मिशन के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
उत्तर : इसने एक संघीय सरकार के लिए सिफारिश की। ,
UPPCS (Pre)
, 2005
वह कौन-सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएं कीं?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था?
उत्तर : रामचंद्र देव,
47th BPSC (Pre)
, 2005
52rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने दिल्ली में मूल्य नियंत्रण लागू किया था।-
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी ने ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुहम्मद बिन तुलक अपनी राजधानी दिल्ली से कहा ले गया?
उत्तर : दौलताबाद, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
तैमूर लंग ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया?
उत्तर : 1398 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2005
सिराजुद्दौला लॉर्ड क्लाइव द्वारा किस युद्ध में परास्त हुआ था?
उत्तर : प्लासी के युद्ध में,
UPPCS (Mains)
, 2005
बक्सर के युद्ध के समय दिल्ली का शासक कौन था?
उत्तर : शाहआलम प्रथम,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘सुरक्षा प्रकोष्ठ’ नीति किससे संबंधित है?
उत्तर : वारेन हेस्टिग्स से,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसे ‘भारत का शिराज’ कहा जाता था?
उत्तर : जौनपुर,
UPPCS (Mains)
, 2005
बहमनी राज्य की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 1347 ई-,
UPPCS (Mains)
, 2005
सभी भक्ति संतों के मध्य एक समान विशेषता थी कि उन्होंने
उत्तर : अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा जिसे उनके भक्त समझते थे,
47th BPSC (Pre)
, 2005
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (1861) की स्थापना किसके काल में हुई थी?
उत्तर : लॉर्ड कर्जन,
UPPCS (Mains)
, 2005
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
अद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : शंकराचार्य, ,
UPPCS (Mains)
, 2005
विशिष्टा द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : रामानुजाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : मध्वाचार्य,
UPPCS (Mains)
, 2005
द्वैताद्वैतवाद की स्थापना किसने की थी?
उत्तर : निम्बार्काचार्य ने,
UPPCS (Mains)
, 2005
संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था?
उत्तर : महंगू,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
संतों का कालानुक्रम इस प्रकार है
उत्तर : नामदेव, कबीर, नानक, मीराबाई ,
UPPCS (Mains)
, 2005
किस वर्ष बंगाल और बिहार में भूमि पर किराएदारों के अधिकारों को बंगाल किराएदारी अधिनियम द्वारा दिया गया था?
उत्तर : 1885,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2005
अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली इनफील्ड राइफल कब शामिल की गई?
उत्तर : दिसंबर 1856,
47th BPSC (Pre)
, 2005
महाभारत के नायक अर्जुन के पितामह कौन थे?
उत्तर : विचित्रवीर्य,
MPPCS (Pre)
, 2005
‘मोहिनीअट्टम’ परंपरागत नृत्य है
उत्तर : केरल का,
UPPCS (Pre)
, 2005
14 जून 1947 को कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन में भारत के विभाजन का प्रस्ताव किसकी अध्यक्षता में स्वीकृत हुआ?
उत्तर : आचार्य जे.बी. कृपलानी ,
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2007