- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘पृथ्वीराज रासो’ के लेखक हैं
उत्तर : चंदबरदाई,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
उत्तर : धर्मपाल,
UPPCS (Pre)
, 1999
विक्रमशिला नामक प्राचीन विश्वविद्यालय की स्थापना बंगाल के किस शासक ने की?
उत्तर : धर्मपाल ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उस पाल शासक का नाम बताइए जिसने विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थापित किया?
उत्तर : धर्मपाल,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 2008
UPPCS (Spl) (Mains)
किसे एक नया संवत चलाने का यश प्राप्त है?
उत्तर : लक्ष्मणसेन,
UPPCS (Pre)
, 1999
किसने संभात में तोड़ी गई मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की थी?
उत्तर : जयसिंह सिद्धराज,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
UPPCS (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक किस सेवा से संबंधित थे
उत्तर : इंपीरियल सिविल सर्विस,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
वह कौन सेनानायक था जिसे बीजापुर के सुल्तान ने 1659 ई- में शिवाजी को दबाने के लिए भेजा था?
उत्तर : अफजल खां,
UPPCS (Pre)
, 1999
अधिकतर नरमपंथी नेता किस क्षेत्र से थे?
उत्तर : शहरी क्षेत्रें से,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन गरमपंथियों के प्रभावाधीन कब आया?
उत्तर : 1906 के बाद,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा स्वतंत्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी?
उत्तर : बाल गंगाधर तिलक ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1905 के बनारस अधिवेशन का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : गोपाल कृष्ण गोखले ,
UPPCS (Pre)
, 1999
उत्तर : डरबन (द. अफ्रीका),
MPPCS (Pre)
, 1999
1921 का मोपला आंदोलन किस आंदोलन की शाखा थी?
उत्तर : खिलाफत आंदोलन की,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
किसने असहयोग आंदोलन के दौरान अपनी वकालत छोड़ दी थी?
उत्तर : चितरंजन दास ने,
UPPCS (Pre)
, 1999
स्वराज पार्टी का गठन किसकी असफलता के बाद हुआ?
उत्तर : असहयोग आंदोलन,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पूर्णिमा के चन्द्रमा के सामान्य से अधिक चमकदार होने का कारण है
उत्तर : उपभू,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
आल्प्स, एंडीज, रॉकी, एटलस एवं हिमालय टर्शियरी/अल्पाइन युगीन वलित पर्वत है जबकि अप्लेशियन पर्वत का निर्माण हुआ था
उत्तर : कैलिडोनियन युग में ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
अधिकांश मौसम गतिविधियां जिस वायुमंडलीय परत में होती है वह है
उत्तर : क्षोभमंडल,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
विश्व का सबसे ठण्डा स्थान है
उत्तर : वरर्वोयांस्क,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1999
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2004
UPPCS (Pre)
साइबेरिया क्षेत्र में जलवायु के प्रकार हैं
उत्तर : शीत शीतोष्ण,
UPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
भूमध्य सागरीय क्षेत्रें में भारी वर्षा होती है
उत्तर : शीत ॠतु में ,
MPPCS (Pre)
, 1999
स्वेज नहर जोड़ती है
उत्तर : लाल सागर को भूमध्य सागर से ,
RAS/RTS (Pre)
, 1999
बोडो निवासी है
उत्तर : गारो पहाड़ी के,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पराना नदी पर निर्मित इतेपु बांध विश्व के सबसे बड़े बांधों में से एक है। यह किन दो देशों की संयुक्त परयिोजना है
उत्तर : ब्राजील और पराग्वे ,
UPPCS (Pre)
, 1999
योजना आयोग की स्थापना किसके द्वारा की गई?
उत्तर : संघीय मंत्रिपरिषद द्वारा एक विशेष प्रस्ताव पारित कर,
UPPCS (Pre)
, 1999
तास कहाँ की समाचार एजेंसी है?
उत्तर : रूस,
MPPCS (Pre)
, 1999
जापान की संसद को क्या कहा जाता है?
उत्तर : डाइट (Diet),
MPPCS (Pre)
, 1999
पंचायती राज को किस प्रावधान के अंतर्गत स्वशासन की इकाई के रूप में संगठित किया गया?
उत्तर : भारतीय संविधान का 73वां संशोधन ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
पंचायती राज का प्रधान लक्ष्य क्या है?
उत्तर : ग्रामवासियों में शक्ति का विकेंद्रीकरण ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
भारतीय संविधान के किन अनुच्छेद द्वारा अंतर्राज्यीय व्यापार एवं व्यवसाय की स्वतंत्रता नियमित की गई है?
उत्तर : 19(1)(d-e), 301, 301 से 307,
UPPCS (Pre)
, 1999
अक्टूबर, 1959 में पंचायत राज भारत में सर्वप्रथम कहां आरंभ किया गया?
उत्तर : राजस्थान में ,
43rd BPSC (Pre)
, 1999
IAS (Pre)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2012