- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है क्योंकि वह
उत्तर : पानी के नीचे बनती है,
MPPCS (Pre)
, 1993
सूर्य का चक्कर लगाते हुए पृथ्वी का मध्य वेग है
उत्तर : 29.8 किमी./सेकंड,
UPPCS (Pre)
, 1993
अगर सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी एक चौथाई कम हो जाए तो सबसे अधिक संभावना किस बात की होगी
उत्तर : हमारे वर्ष की अवधि कम हो जाएगी ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत में मरुस्थली विकास योजना अब क्रियान्वित है
उत्तर : 21 जिलों में,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत के उत्तरी मैदानों में शीतऋतु में वर्षा होती है
उत्तर : प. विक्षोभों से,
UPPCS (Pre)
, 1993
विश्व में एल्यूमिनियम का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre)
, 1993
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : मैक्सिको,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Mains)
, 2011
झुकी लाट के लिए प्रसिद्ध पीसा स्थित है
उत्तर : इटली में ,
UPPCS (Pre)
, 1993
हेलासिकी राजधानी है
उत्तर : फिनलैंड की,
UPPCS (Pre)
, 1993
किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं?
उत्तर : मूल अधिकारों का संरक्षण,
IAS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2006
संसदीय प्रणाली में मंत्रियों और लोक सेवकों के मध्य क्या अंतर है?
उत्तर : मंत्री (नीति निर्माण, संसदीय उत्तरदायित्व), लोक सेवक (नीति क्रियांवयन, कार्यकारी उत्तरदायित्व), ,
UPPCS (Pre)
, 1993
विधायी शक्तियों का केंद्र तथा राज्यों के मध्य वितरण संविधान की किस अनुसूची में है?
उत्तर : सातवीं,
UP Lower Sub. (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2008
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रथम महिला अध्यक्ष का नाम क्या है?
उत्तर : रोज बैथ्यू,
MPPCS (Pre)
, 1993
कौन सी भाषा हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राजस्थानी,
UPPCS (Pre)
, 1993
71वें संशोधन से संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी तीन भाषाएं जोड़ी गई हैं?
उत्तर : नेपाली, कोंकणी, मणिपुरी,
MPPCS (Pre)
, 1993
प्रवाल द्वारा निर्मित ग्रेट बैरियर रीफ किस तट के समीप स्थित है?
उत्तर : क्वींसलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
डेल्टा का निर्माण उन स्थानों पर होता है जहां नहीं होता
उत्तर : गहरा समुद्र,
MPPCS (Pre)
, 1993
वह द्वीप जहां एस्किमो रहते हैं
उत्तर : ग्रीनलैंड,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
दक्षिण पूर्व एशिया में स्थल अवरूद्ध देश है
उत्तर : लाओस,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
UPUDA/LDA (Pre)
, 2001
दक्षिण अमेरिका का वह कौन सा नगर है जो अपनी चौड़ी सड़कों के कारण ‘अमेरिका का पेरिस’ कहलाता है?
उत्तर : ब्यूनस आयर्स,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
महात्मा गांधी सेतु स्थित है
उत्तर : बिहार ,
UPPCS (Pre)
, 1993
सबसे अधिक ऊंचे स्थल पर बसा नगर है
उत्तर : ल्हासा,
UPPCS (Pre)
, 1993
वेनेजुएला विश्व का बड़ा
उत्तर : तेल उत्पादक केन्द्र है ,
RAS/RTS (Pre)
, 1993
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के पद पर नियुक्ति का कार्यकाल होता है
उत्तर : 6 वर्ष ,
UPPCS (Pre)
, 1993
कौन भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचकगण मेंं सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : राज्य की विधान परिषदों के निर्वाचित सदस्य,
UPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
व्यक्ति स्वतंत्रता के अधिकार के लिए कौन-सी रिट याचिका दायर की जा सकती है?
उत्तर : बंदी-प्रत्यक्षीकरण (हैबियस कार्पस) ,
MPPCS (Pre)
, 1993
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस प्रकार हटाए जा सकते हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के द्वारा संसद की सिफारिश पर,
MPPCS (Pre)
, 1993
UPPCS (Pre)
, 2014
राज्य में धन विधेयक (मनी बिल) किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?
उत्तर : केवल विधान सभा में ,
MPPCS (Pre)
, 1993