- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
ग्रीन मफ्रलर संबंधित है
उत्तर : ध्वनि प्रदूषण से ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किस महाद्वीप में ऊष्णकटिबंधीय पर्णपाती वनों का विस्तार अधिक है।
उत्तर : एशिया,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए वनांतर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए।
उत्तर : 33%,
UPPCS (Pre)
, 2014
एजेंडा 21 किस क्षेत्र से संम्बंधित है?
उत्तर : सतत विकास ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
एजेंडा 21 में कितने समझौते हैं
उत्तर : 4,
UPPCS (Pre)
, 2014
वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है।
उत्तर : मध्य उच्च भूमियां (वन रिपोर्ट, 2017),
UPPCS (Pre)
, 2014
स्वच्छ भारत अधिनियम प्रारम्भ किया गया
उत्तर : गांधी जयंती के अवसर पर,
MPPCS (Pre)
, 2014
टायलर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है
उत्तर : पर्यावरण सुरक्षा में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किसे चिपको आंदोलन का नेता माना जाता है।
उत्तर : सुंदर लाल बहुगुणा,,
MPPCS (Pre)
, 2014
आँख में संकेन्द्रण होता है।
उत्तर : लेंस की उत्तलता में परिवर्तन द्वारा
UPPCS (R.I.)
, 2014
वेंजीन के लिए कौन सा कथन सत्य है?
उत्तर : इसमें बारह सिग्मा एवं तीन पाई बंध होते है
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
आँख के लेंस का फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है।
उत्तर : आयरिस
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहां बनता है?
उत्तर : रेटिना पर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार कौन है
उत्तर : हस्तिनापुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2014
कौन सा एक खनिज उत्तरप्रदेश में नहीं पाया जाता है
उत्तर : अभ्रक,
UPPCS (Pre)
, 2014
उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन बढ़ाने में कौनसा कारक सबसे अधिक प्रभावी है
उत्तर : उन्नत किस्म के बीजों का बढ़ता प्रयोग,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस दलहन फसल का क्षेत्रफल उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है
उत्तर : चना का,
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश के किस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल मुख्यतः उगायी जाती है
उत्तर : बुंदेलखण्ड क्षेत्र ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
जीवाश्म ईंधनों में से कौन स्वच्छतम ईंधन है?
उत्तर : प्राकृतिक गैस
UPPCS (R.I.)
, 2014
जनरथ नाम दिया गया है
उत्तर : उ.प्र. सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए निम्न लागत ए.सी. बस सेवा को,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
शुष्कता दशा संदर्भित है
उत्तर : निम्न आर्द्रता से
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का गुरू पूर्णिमा पर्व समर्पित है
उत्तर : ऋषि व्यास को,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
ध्वनि किसमें आर-पार नहीं जा सकती है?
उत्तर : निर्वात में
UPPCS (Pre)
, 2014
डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर हैंडीकैप्ड अवस्थित है
उत्तर : कानपुर में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
केन्द्रीय ग्लास एवं सिरैमिक अनुसंधान संस्थान स्थित है
उत्तर : खुर्जा में,
UPPCS (Mains)
, 2014
उ.प्र. में केन्द्रीय आलू का अनुसंधान केंद्र किस जिले में स्थित है
उत्तर : मेरठ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
केन्द्रीय औषधीय एवं सुगंध पौधा संस्थान (CIMAP) कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उ.प्र. कृषि अनुसंधान परिषद स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
उत्तर-प्रदेश में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हो रही है
उत्तर : झांसी में,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
राज्य विश्वविद्यालय है -डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय कहां, स्थित है?
उत्तर : लखनऊ (राज्य विश्वविद्यालय),
UPPCS (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय कौन है?
उत्तर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबाद ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन सी है?
उत्तर : गोंड (वर्तमान में),
UPPCS (Mains)
, 2014
UP Lower Sub. (Mains)
, 2015
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों
उत्तर : समान विभव पर
UPPCS (R.I.)
, 2014
उत्तर-प्रदेश संस्कृत संस्थान की स्थापना हुई वर्ष
उत्तर : वर्ष 1976 में,
UPPCS (Mains)
, 2014
घरेलू विद्युत सप्लाई के दौरान काले रंग का आवरण युक्त तार है
उत्तर : उदासीन तार
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘बी.एस.ई. ग्रीनेक्स’ में सम्मिलित कंपनियों की संख्या है
उत्तर : 25,
UPPCS (Mains)
, 2014
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
MRTP क्या है?
उत्तर : MRTP एक एक्ट है, जिसे वर्ष, 1969 में लागू किया गया था इसका मुख्य उद्देश्य आर्थिक व्यवस्था (संसाधनों) के ध्रुवीकरण को रोकना है। यह Monopoly का विरोधी है ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
ग्रामीण अवस्थापना विकास कोष क्या है?
उत्तर : भारत सरकार द्वारा नाबार्ड के अंतर्गत वर्ष, 1995-96 में स्थापित कोष है। (इस कोष का उपयोग राज्य/केन्द्र शासित सरकार, राज्य के स्वामित्व वाली संस्थाएं, राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित संस्थान, पंचायत राज संस्थान, स्वयं सहायता समूह, NGO कर सकते है।) ,
UPPCS (Pre)
, 2014
लड़कियों के लिए ‘भाग्य श्री योजना’ प्रारंभ करने वाला राज्य है।
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
किस भारतीय व्यावसायिक बैंक ने सबसे पहले चलती-फिरती ATM सेवा प्रारम्भ की?
उत्तर : आई.सी.आई.सी.आई. ने,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014