- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी?
उत्तर : जी.के गोखले,
UPPCS (Mains)
, 2012
किसने यह विचार किया था कि भारत में ‘ब्रिटिश आर्थिक नीति’ घिनौनी है?
उत्तर : कार्ल मार्क्स,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2012
अजीमुल्ला खां किसके सलाहकार थे?
उत्तर : नाना साहब के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
‘चुंबकीय दिशासूचक’ यंत्र का सर्वप्रथम संदर्भ मिलता है
उत्तर : जवामिउल् हिकायात में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू-के में किस एक पार्टी की सत्ता थी?
उत्तर : लेबर पार्टी ,
UPPCS (Mains)
, 2012
ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे
उत्तर : एलिजाह इम्पे,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किस अधिनियम ने भारतवासियों को अपने देश के प्रशासन में कुछ हिस्सा लेना संभव बनाया?
उत्तर : चार्टर एक्ट, 1833,
UPPCS (Pre)
, 2012
संविधान सभा के लिए सदस्यों का निर्वाचन किनके द्वारा किया गया?
उत्तर : प्रांतीय विधान सभाओं के प्रतिनिधियों द्वारा,
IAS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2016
संविधान पांडुलेखन समिति का कौन सदस्य नहीं था?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान कैसा है?
उत्तर : अंशतः कठोर और अंशतः लचीला ,
UPPCS (J) Pre.
, 2012
भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा, जो अखिल भारतीय स्वरूप की है इनके सम्बंध में प्रावधान किया गया है
उत्तर : अनुच्छेद 312 में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2016
भारतीय संविधान का कौन सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के बीच विधायी संबंध के बारे में है?
उत्तर : भाग 11 और अध्याय 2,
UPPCS (Mains)
, 2012
कौन एक शैलकृत्त स्थापत्य का उदाहरण है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2012
अजंता की गुफाएं किससे संबंधित हैं?
उत्तर : जातक कथाएं ,
MPPCS (Pre)
, 2012
वह चोल राजा कौन था जिसने श्रीलंका को पूर्ण स्वतंत्रता दी और सिंहल राजकुमार के साथ अपनी पुत्री का विवाह कर दिया था?
उत्तर : कुलोत्तुंग I,
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन-से संगम पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे?
उत्तर : तोंडी, मुशिरि,
UPPCS (Pre)
, 2012
बौद्ध ग्रंथ ‘मिलिन्दपन्हों’ किस हिन्द-यवन शासक पर प्रकाश डालता है?
उत्तर : मिलिंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
सौंदरानंद के लेखक कौन थे?
उत्तर : अश्वघोष,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘पृथ्वीराज विजय’ का लेखक कौन है?
उत्तर : जयानक,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
पुंड्रवर्धन भुक्ति अवस्थित थी
उत्तर : उत्तर बंगाल में,
UPPCS (Pre)
, 2012
महोदया किसका पुराना नाम है?
उत्तर : कन्नौज,
UPPCS (Mains)
, 2012
मांडा खोजा गया स्थल है
उत्तर : जम्मू कश्मीर,
UPPCS (Pre)
, 2012
दायमाबाद हड़प्पा कालीन स्थल खोजा गया है
उत्तर : महाराष्ट्र,
UPPCS (Pre)
, 2012
हड़प्पा कालीन स्थल कालीबंगा खोजा गया है
उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Pre)
, 2012
हड़प्पा कालीन स्थल राखीगढी खोजा गया है
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2012
वह हड़प्पीय नगर, जिनका प्रतिनिधित्व लोथल का पुरातत्व-स्थल करता है, किस नदी पर स्थित था?
उत्तर : भोगवा,
UPPCS (Mains)
, 2012
मोहनजोदड़ो कहाँ पर स्थित है?
उत्तर : पाकिस्तान के सिंध प्राप्त में,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस वैदिक ग्रंथ में ‘वर्ण’ शब्द का सर्वप्रथम नामोल्लेख मिलता है?
उत्तर : ऋग्वेद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
वर्णव्यवस्था से संबंधित ‘पुरुष सूक्त’ मूलतः पाया जाता है
उत्तर : मनुस्मृति,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2012
कुंभा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : काबुल,
UPPCS (Pre)
, 2012
पुरूष्णी नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : रावी,
UPPCS (Pre)
, 2012
सदानीरा नदी का आधुनिक नाम क्या है?
उत्तर : गंडक,
UPPCS (Pre)
, 2012
सुतुद्री नदी का आधुनिक नाम क्या है
उत्तर : सतलज,
UPPCS (Pre)
, 2012
‘त्रिपिटक’ ग्रंथ किस धर्म से संबंधित है?
उत्तर : बौद्ध धर्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
त्रिपिटक किससे संबंधित है?
उत्तर : बौद्धों से,
MPPCS (Pre)
, 2012