- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
ओम्ब्युड्समैन का भारतीय प्रतिमान क्या है?
उत्तर : लोकपाल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Mains)
, 2014
संविधान के अंतर्गत भारतीय संघ के राज्य विदेशी ऋण किन संगठनों से लेने की शक्ति रखते हैं?
उत्तर : अंतराष्ट्रीय संगठनों से,
UPPCS (Mains)
, 2012
किस राज्य मेें सर्वप्रथम लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना हुई थी?
उत्तर : महाराष्ट्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2014
2011 में लोकायुक्त पारित करने वाला प्रथम भारतीय राज्य कौन है?
उत्तर : उत्तराखंड,
UPPCS (Pre)
, 2012
भारत में मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम कब लागू हुआ?
उत्तर : 1993 में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
किसके बारे में संसदीय समिति गठित नहीं की गई हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यक कल्याण के बारे में ,
UPPCS (Mains)
, 2012
राज्य स्तर पर कौन संवैधानिक प्राधिकरण है?
उत्तर : राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य वित्त आयोग, -जिला पंचायत,
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अधीन सभी दंडनीय अपराध किस श्रेणी के हैं?
उत्तर : संज्ञेय तथा संक्षेपतः विचारणीय,
MPPCS (Pre)
, 2012
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम का विस्तार कहाँ तक है
उत्तर : संपूर्ण भारत पर,
MPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 कब प्रवृत्त हुआ है?
उत्तर : 30 जनवरी, 1990 ,
MPPCS (Pre)
, 2012
, 2015
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की उन्नति के लिए एक प्रावधान है जो निम्न में से किस एक सिद्धांत पर आधारित है?
उत्तर : अधिमानी स्थिति का सिद्धांत,
MPPCS (Pre)
, 2012
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त की पदावधि क्या है?
उत्तर : 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो,
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
शक्तियों में से कौन-सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है?
उत्तर : पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना,
MPPCS (Pre)
, 2012
13वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : विजय केलकर,
UPPCS (Pre)
, 2012
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अधीन अपराधों को विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है
उत्तर : शीघ्र विचारण,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस तिथि को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है?
उत्तर : 25 जनवरी,
MPPCS (Pre)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन प्रथम अफ्रीकी संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव रहे हैं?
उत्तर : बुतरोस बुतरोस घाली ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?
उत्तर : अटल बिहारी बाजपेयी,
MPPCS (Pre)
, 2012
अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर : 2 अक्टूबर को,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
पंचायती राज से संबंधित प्रावधान भारत में कब से लागू की गई?
उत्तर : 73वां संविधान संशोधन, 24 अप्रैल, 1993 ,
UPPCS (Mains)
, 2012
भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा अनुच्छेद 19(1) (ब) में ‘सहकारी समितियां’ शब्द जोड़ा गया?
उत्तर : 97वां संशोधन अधिनियम, 2011 ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
UPPCS (Mains)
, 2016
86वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित ‘शिक्षा का अधिकार’किस वर्ष से लागू किया गया?
उत्तर : 2010 से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
संविधान के किस संशोधन के अंतर्गत अन्य पिछड़ा वर्ग को शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हेतु 27 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है?
उत्तर : 93वें,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
ग्रेनाडा अवस्थित है
उत्तर : कैरीबियन सागर में ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
मेलनेसिया द्वीप समूह में सम्मिलित है
उत्तर : सोलोमन द्वीप,
UPPCS (Mains)
, 2012
ग्रीनलैंड विश्व का वृहत्तम द्वीप है तथा यह डेनमार्क के अधीन है। नूक ग्रीनलैंड का सबसे बड़ा नगर है एवं इसकी समुद्र तल से ऊंचाई है
उत्तर : 3 मीटर ,
UPPCS (Mains)
, 2012
सर और आमू नदियां गिरती हैं
उत्तर : अरल सागर में ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
कौन-सी नदी गंगा नदी में बाएं से नहीं मिलती है?
उत्तर : सोन,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2012
क्षेत्रफल की दृष्टि से देशों का सही आरोह क्रम है
उत्तर : अर्जेटीना-भारत-आस्ट्रेलिया-ब्राजील ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2012
देशों का उनके क्षेत्रफल के आधार पर सही अवरोही क्रम है
उत्तर : कनाडा-चीन-संयुक्त राज्य अमेरिका-ब्राजील ,
RAS/RTS (Pre)
, 2012
अरल सागर के किनारे स्थित देश हैं
उत्तर : कजाखिस्तान व उज्बेकिस्तान,
UPPCS (Pre)
, 2012
नर्मदा घाटी किन पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित है?
उत्तर : सतपुड़ा और विंध्याचल,
UPPCS (Pre)
, 2012
MPPCS (Pre)
, 2014
कौन सा शहर, शहरों का शहर कहलाता है?
उत्तर : वेनिस ,
MPPCS (Pre)
, 2012
किस देश को झीलो की वाटिका कहा जाता है?
उत्तर : फिनलैंड को,
UPPCS (Mains)
, 2012
मूंगफली कहां की प्रमुख फसल है?
उत्तर : गैम्बिया की,
UPPCS (Pre)
, 2012
UPRO/ARO (Mains)
, 2013