- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है?
उत्तर : लोथल,
53th To 55th BPSC (Mains)
, 2011
हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है?
उत्तर : लोहा,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं?
उत्तर : शेर,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किस वेद में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है?
उत्तर : अथर्ववेद,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
ऋग्वेद में कितनी ऋचाएं हैं
उत्तर : 1028,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसे ऋग्वेद में युद्ध-देवता समझा जाता है?
उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
महात्मा बुद्ध का ‘महापरिनिर्वाण’ कहाँ हुआ?
उत्तर : कुशीनगर में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2011
बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश दिए थे
उत्तर : श्रावस्ती में,
UPPCS (Pre)
, 2011
तृतीय बौद्ध सभा किस स्थान पर बुलाई थी?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वह स्तूप-स्थल, जिसका संबंध भगवान बुद्ध के जीवन की किसी घटना से नहीं रहा है, वह हैः
उत्तर : सांची,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
महावीर स्वामी का जन्म कहाँ हुआ था?
उत्तर : कुंडग्राम में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
47th BPSC (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2004
छठवीं शताब्दी ई-पू- शुक्तिमती राजधानी थी
उत्तर : चेदि की,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक मगध साम्राज्य की राजधानी नहीं रहा?
उत्तर : कौशाम्बी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अजातशत्रु के वंश का नाम क्या था?
उत्तर : हर्यक,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नंद वंश के पश्चात मगध पर किस राजवंश ने शासन किया था?
उत्तर : मौर्य,
44th BPSC (Pre)
, 2011
किस प्राचीन नगर के अवशेष कुम्रहार स्थल से प्राप्त हुई हैं?
उत्तर : पाटलिपुत्र,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा अशोक कालीन अभिलेख ‘खरोष्ठी लिपि में है?
उत्तर : शाहबाजगढ़ी,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सुविख्यात ठुमरी गायिका गिरजा देवी का संबंध है
उत्तर : बनारस घराने से,
UPPCS (Pre)
, 2011
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल कौन थे?
उत्तर : सी. राजगोपालाचारी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय क्यों किया गया?
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
20 अगस्त 1917 के सुधारों की घोषणा को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : मांटेग्यू घोषणा के नाम से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट किसका आधार बनी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम 1919 का आधार बनी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस अधिनियम के फलस्वरूप बर्मा भारत से अलग हुआ?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Mains)
, 2011
संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि
उत्तर : कांग्रेस ने इस तिथि को वर्ष 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए?
उत्तर : महात्मा गांधी ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सी विशेषता भारतीय गणतंत्र की नहीं है?
उत्तर : सत्तावादी सरकार,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
उत्तर : आपराधिक मामले ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कृषि का संबंध है
उत्तर : राज्य सूची से ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘पंचायती राज’विषय किस सूची में सम्मिलित है?
उत्तर : राज्य सूची,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
संपूर्ण राष्ट्र गान का वादन (गायन) काल है
उत्तर : 52 सेकेंड,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
किस अभिलेख में रुद्रदामन की प्रथम की विभिन्न उपलब्धियाँ वर्णित हैं?
उत्तर : जूनागढ़,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
महाभाष्य के लेखक ‘पतंजलि’ समसामयिक थे
उत्तर : पुष्यमित्र शुंग के,
UPPCS (Pre)
, 2011
मौखरि शासकों की राजधानी कौन-सी थी
उत्तर : कन्नौज,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मोढेरा का सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है?
उत्तर : गुजरात ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कौन-सा रथ मंदिर सबसे छोटा है?
उत्तर : द्रौपदी रथ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कल्हण की पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर : राजतरंगिणी,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
शिवसमुद्रम जल विद्युत परियोजना स्थित है
उत्तर : कर्नाटक में,
UPPCS (Mains)
, 2011
देश में कुल कोयला-उत्पादन में झारखंड की भागीदारी है
उत्तर : 20%,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
नागार्जुन सागर परियोजना, जिस नदी पर अवस्थित है, वह है
उत्तर : कृष्णा,
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2015