- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- विश्व के भूगोल पर आधारित सामान्य ज्ञान
किस देश की समुद्र तट रेखा सर्वाधिक लम्बी है?
उत्तर : कनाडा की,
UPPCS (Pre)
, 2015
हमारे ग्रह में मृदुजल की सर्वाधिक मात्र है
उत्तर : महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनद में ,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
जापान सागर, भूमध्य सागर, बेरिंग सागर एवं दक्षिण चीन सागर से सबसे गहरा सागर है
उत्तर : दक्षिण चीन सागर ,
UPPCS (Mains)
, 2015
किस देश के नाम का मतलब होता है ‘40 कबीलो का देश’?
उत्तर : किर्गिजस्तान,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
रेड बेसिन है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
किस महाद्वीप में देशों की संख्या अधिकतम है?
उत्तर : अफ्रीका (54),
UPPCS (Mains)
, 2015
महाद्वीपों का क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम है
उत्तर : एशिया-अफ्रीका-उत्तरी अेमेरिका,-दक्षिणी अमेरिका- अंटार्कटिका, यूरोप एवं आस्ट्रेलिया ,
UPPCS (Mains)
, 2015
UPPCS (Mains)
, 2017
चिसापानी गार्ज स्थित है
उत्तर : नेपाल में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
समान वर्षा वाले क्षेत्र को जोड़ने वाली रेखा कही जाती है
उत्तर : आइसोहाइट,
MPPCS (Pre)
, 2015
जापान का सबसे व्यस्त समुद्री पत्तन है
उत्तर : योकोहामा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
कौन सी नदी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है?
उत्तर : जायरे नदी,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
हिमानी झील इटास्का किस नदी का स्रोत है?
उत्तर : मिसीसीपी,
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन सा देश तांबे का बृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : चिली,
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केन्द्र है
उत्तर : लंदन,
UPPCS (Pre)
, 2015
किस उद्योग की अवस्थिति के लिए कच्चे माल की उपलब्धि मूल कारक नहीं है?
उत्तर : इलेक्ट्रानिक्स,
UPPCS (Pre)
, 2015
विश्व में सूती वस्त्रें का अग्रणी उत्पादक देश है
उत्तर : चीन,
UPPCS (Mains)
, 2015
जापान लगभग आत्मनिर्भर है
उत्तर : तांबा में,
UPPCS (Pre)
, 2014
मैक्सिको सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : चांदी का,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
यूरेनियम अयस्क निक्षेप के लिए जाना जाता है
उत्तर : कनाडा,
UPPCS (Pre)
, 2014
बाक्साइट किसकी कच्ची धातु है?
उत्तर : एल्यूमिनियम की,
MPPCS (Pre)
, 2014
शैतान का गोल्फ कोर्स (डेविल्स गोल्फ कोर्स) नाम से प्रसिद्ध मृत्यु की घाटी (डेथ वैली) स्थित है
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका में,
UPPCS (Mains)
, 2014
राइन नदी के किनारे अवस्थित पर्वत है
उत्तर : एपीनाइन,
UPPCS (R.I.)
, 2014
विश्व की दूसरी सबसे गहरी तथा सबसे लम्बी झील है
उत्तर : टांगनिका झील,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
झीलों की वाटिका कहा जाता है
उत्तर : फिनलैंड को ,
UPPCS (Mains)
, 2014
सुपीरियर झील पर अवस्थित नगर है
उत्तर : डुलुथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौन सी झील एक विश्व धरोहर स्थल है?
उत्तर : क्रोएशिया की प्लिटविस झील ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
टर्शियरी पर्वतीकरण का परिणाम नहीं है?
उत्तर : अप्लेशियन,
UPPCS (Mains)
, 2014
अथवास्का झील स्थित है
उत्तर : कनाडा,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
सौरमंडल का सबसे ठंडा ग्रह है
उत्तर : नेपच्यून (वरूण),
MPPCS (Pre)
, 2014
वायुदाब सबसे कम होता है
उत्तर : ग्रीष्म ट्टतु में ,
UPPCS (Pre)
, 2014
कौन से शीतोष्ण घास के मैदान यूरेशिया में पाये जाते हैं
उत्तर : स्टेपीज,
UPPCS (Pre)
, 2014
हैलोफाइट्स अच्छी वृद्धि करते हैं
उत्तर : क्षारीय मृदा में,
MPPCS (Pre)
, 2014
सूर्य का आकार पृथ्वी से लगभग कितने गुना बड़ा है
उत्तर : 109 गुना,
MPPCS (Pre)
, 2014
डरबन स्थित है
उत्तर : दक्षिण अफ्रीका में,
MPPCS (Pre)
, 2014
किस नगर को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है?
उत्तर : ओसाका,
UPPCS (Mains)
, 2014
रेशम उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान है
उत्तर : द्वितीय,
MPPCS (Mains)
, 2014
रेडक्लिफ लाइन सीमा निर्धारित करती है
उत्तर : भारत एवं पाकिस्तान के बीच, ,
UPPCS (Pre)
, 2014
हिन्द महासागर की धारा नहीं है
उत्तर : बेंगुला धारा,
UPPCS (Mains)
, 2014