- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
‘ब्लू टुथ’ तकनीक अनुमति देती है
उत्तर : उपकरणों के बीच वायरलेस संचारण,
UPPCS (Mains)
, 2011
सूचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली का भाग है
उत्तर : प्रोटोकॉल, लॉगिन तथा आर्ची,,
UPPCS (Pre)
, 2011
लैंगिक जनन से आनुवंशिक विचरण कैसे होता है?
उत्तर : जीन के सम्मिश्रण से, क्रोमोसोम में बदलाव से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एमनियोसेण्टीसिस एक तरीका है, जो बताता है
उत्तर : भ्रूण के लिंग को
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन-सा पादप हार्मोन नहीं है
उत्तर : इंसुलिन
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा दिन ‘डायबिटीज दिवस’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : 14 नवबंर
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
बिल तथा मेलिंडा गेट्स फाउंडेसन द्वारा स्थापित भारत के लिए कार्यक्रम ^AVAHAN* किसके प्रतिरोध के लिए कार्यरत है?
उत्तर : एच.आई.वी./एड्स
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
शार्क मछली में कितनी हड्डियां होती है?
उत्तर : 0 (शून्य)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोल्ड ब्लड जीव है
उत्तर : मेंढक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भ्रूण किसमें मिलता है
उत्तर : बीज
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
संवहनी (वैस्कुलर) पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है
उत्तर : जाइलम टिशू
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
नीली क्रांति संबंधित है
उत्तर : मत्स्य एवं एक्वाकल्चर
UPPCS (Mains)
, 2011
मच्छरों के नियंत्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है
उत्तर : गैम्बूसिया
UPPCS (Pre)
, 2011
योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा यंत्र प्रायः कहा जाता है
उत्तर : निर्णय विश्लेषण यंत्र,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय है
उत्तर : कैश मेमोरी ,
MPPCS (Pre)
, 2010
एंटी ऑक्सीडेन्ट क्या है?
उत्तर : कैरोटीन
UPPCS (Mains)
, 2010
मधुमक्खी की सामान्यतः औसत गति होती है
उत्तर : 16 किमी. प्रति घंटा
MPPCS (Pre)
, 2010
कृत्रिम रेशा एक अन्य नाम है
उत्तर : रेयॉन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सा पादप रेशा तने से प्राप्त होता है?
उत्तर : सनई
UPPCS (Mains)
, 2010
कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?
उत्तर : मेंढक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
मेंढक के कायान्तरण में
उत्तर : आंत छोटी हो जाती है
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-से जीव में रक्त नहीं होता किंतु वे सांस लेते हैं?
उत्तर : हाइड्रा
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
कोबरा सर्प का विष होता है
उत्तर : तंत्रिकाविषी
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन-सी क्रिया स्वेद-वाष्पन से संबंधित है?
उत्तर : ऊष्माशोषक क्रिया
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बीजों के प्रकीर्णन की सेंसर विधि पाई जाती है
उत्तर : पोस्ते में
UPPCS (Mains)
, 2010
वह जन्तु कौन है जिसने अंतरिक्ष में प्रथम यात्रा की?
उत्तर : कुत्ता
UPPCS (GIC)
, 2010
फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है
उत्तर : उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
‘हरित क्रांति’ में प्रयुक्त मुख्य पादप (फसल) कौन सा था?
उत्तर : मैक्सिकन गेहू
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
बीज जो प्रतिवर्ष बदला जाता है, क्या कहलाता है?
उत्तर : संकर बीज
UPPCS (Mains)
, 2010
धान के पौधे उगाने की ‘पैडाग’ विधि कहां विकसित हुई थी?
उत्तर : फिलीपीन्स में
UPPCS (Mains)
, 2010
भारत में विकसित प्रथम बौनीधान की किस्म थी
उत्तर : जया
UPPCS (Mains)
, 2010
‘कुटटु’ का आटा प्राप्त होता है
उत्तर : फैगोपाइरम से
UPPCS (Mains)
, 2010
सब्जी के लिए काम आने वाले पौधों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : ओलरीकल्चर
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
लीथोट्रिप्सी क्या है?
उत्तर : गुर्दे की पथरी किरणों द्वारा तोड़ना
MPPCS (Pre)
, 2010
विकासवाद का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया?
उत्तर : डार्विन ने
MPPCS (Pre)
, 2010
उड़ने वाली/वाला स्तनपायी है
उत्तर : चमगादड़
MPPCS (Pre)
, 2010
व्हेल किस वर्ग का प्राणी है
उत्तर : स्तनपायी
RAS/RTS (Pre)
, 2010
सबसे बड़ा स्तनपायी है
उत्तर : व्हेल मछली
MPPCS (Pre)
, 2010
कौन सा कीट नहीं है?
उत्तर : मकड़ी
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
चट्टान पर उगने वाले पादप कहलाते हैं
उत्तर : शैलोद्भिद
RAS/RTS (Pre)
, 2010