- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
भ्रूणीय वृद्धि को मापने वाली हाल में विकसित तकनीक है
उत्तर : अल्ट्रासोनिक्स
UPPCS (Mains)
, 2006
नेको (NACO) एक ऐसी संस्था है जिसका संबंध है
उत्तर : एड्स से
UPPCS (Mains)
, 2006
भारतीय सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहां स्थित है?
उत्तर : देहरादून
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
फसल लेगिंग विधि है
उत्तर : फसलोत्पादन के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकता जानने के लिए पौध विश्लेषण
UPPCS (Pre)
, 2006
धान के खेत से निकलने वाली गैस है
उत्तर : मिथेन
UPPCS (Pre)
, 2006
नील गाय किस कुल में आती है?
उत्तर : हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
मलेरिया रोग की प्रभावी औषधि कुनैन का निष्कर्षण किया जाता है
उत्तर : सिनकोना की छाल से
UPPCS (Pre)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
मछलियो में सामान्यतः श्वसन होता है
उत्तर : गलफड़ों द्वारा
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस फसल में नील हरित शैवाल, मुख्यतः जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग होता है?
उत्तर : धान
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
सोयाबीन में नाइट्रोजन स्थिरीकरण (Nitrogen Fixation) के लिए जिम्मेदार बैक्टीरिया है
उत्तर : राइजोबियम
UPPCS (Pre)
, 2006
हमारे शरीर में रक्तदाब होता है
उत्तर : वायुमंडलीय दाब से अधिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
एक व्यक्ति/मनुष्य दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है और उसे रक्तधान की आवश्यकता होती है किन्तु उसके रक्तसमूह का परीक्षण करने का समय नहीं है। तो कौन-सा रक्त समूह उसे दिया जा सकता है?
उत्तर : 'O'
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2013
लाल रक्त कणिकाएं मुख्यतः बनती हैं
उत्तर : अस्थि मज्जा में
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
किस देश के वैज्ञानिको ने एक ऐसा कृत्रिम रक्त बनाया है जो प्लास्टिक रक्त की किस्म है जिसे किसी मरीज को किसी प्रकार का विचार किए बिना दिया जा सकता है
उत्तर : ब्रिटेन
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सा रोग एक वाइरस द्वारा होता है?
उत्तर : हेपेटाइटिस
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
कौन सा रोग जीवाणुओं से उत्पन्न होता है
उत्तर : तपेदिक
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
प्रकाश-संश्लेषण हेतु सर्वाधिक क्रियाशील प्रकाश है
उत्तर : लाल प्रकाश
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन सा कार्य पौधों की जड़ों का नहीं है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
पीलिया से दुष्प्रभावित होता है
उत्तर : यकृत
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
घाव को भरने में सहायक विटामिन है
उत्तर : विटामिन ‘बी’
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है?
उत्तर : विटामिन D
MPPCS (Pre)
, 2006
रतौंधी किस विटामिन की कमी के कारण होती है।
उत्तर : विटामिन A,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
पैलियो वनस्पति के अन्तर्गत अध्ययन करते हैं
उत्तर : पादप जीवाश्मों का
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
फिलोलॉजी
उत्तर : भाषा की संरचना एवं विकास इतिहास का अध्ययन
UPPCS (Mains)
, 2005
वर्मीकल्चर में प्रयुक्त वर्म है
उत्तर : अर्थवर्म
UPPCS (Mains)
, 2005
विकास के उत्परिवर्तन सिद्धांत का प्रतिपादन किया था
उत्तर : ह्यूगो-डी-व्राइज (Hugo De Vries)
UPPCS (Pre)
, 2005
निम्न जन्तु प्रायः रात्रिचर है
उत्तर : मच्छर, चमगादड़, उल्लू
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2005
अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है
उत्तर : शकरकन्द
UPPCS (Mains)
, 2005
लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है
उत्तर : सल्फर यौगिक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है
उत्तर : कोशित (Pupa)
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।
उत्तर : लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में
UPPCS (Mains)
, 2005
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से
UPPCS (Pre)
, 2005
एनीमिया
उत्तर : लौह की म्लानता
UPPCS (Mains)
, 2005
टाइफाइड
उत्तर : आंतों को प्रभावित करता है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
एच.आई.वी. (HIV) रोग नहीं फैलता है
उत्तर : मच्छर के काटने से
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
ए.आई.डी.एस. (एड्स) किस रोग का संक्षिप्त रूप है।
उत्तर : एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेन्सी सिन्ड्रोम
UPPCS (Pre)
, 2005
विटामिन ज्ञ की कमी के कारण होने वाला रोग है
उत्तर : रक्त जमना
UPPCS (Pre)
, 2005
दंतक्षय का मुख्य कारण है
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
थैलेसीमिया के रोगी में शरीर निम्न के संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता
उत्तर : हीमोग्लोबिन
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005