- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2002
लीसा प्राप्त होता है
उत्तर : चीड़ के वृक्ष से ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
सामाजिक वानिकी में प्रयुक्त बहुउद्देशीय वृक्ष का एक उदाहरण है
उत्तर : खेजरी,
UPPCS (Mains)
, 2002
कौन-सा वृक्ष समुद्र तल में सर्वाधिक ऊंचाई पर पाया जाता है?
उत्तर : देवदार,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
विश्व में पहला परमाणु बिजलीघर स्थापित किया गया था
उत्तर : यू.एस.ए. में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
बरमूडा त्रिभुज अवस्थित है
उत्तर : पश्चिमी उत्तरी अटलांटिक महासागर में ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2003
UPPCS (Mains)
, 2008
खाद्य एवं कृषि संगठन मुख्यालय स्थित है
उत्तर : रोम,
UPPCS (Mains)
, 2002
उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊंचे कद वाला है
उत्तर : सारस,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
समतापमंडल में ओजोन परत का कार्य है
उत्तर : भूतल पर पराबैगनी विकिरणपात को रोकना ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
फरक्का समझौता किससे संबंधित है?
उत्तर : भारत- बांग्लादेश, 12 दिसंबर, 1996 ,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय किसका आदर्श है?
उत्तर : ऑल इंडिया रेडियो ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
वराहगिरी वेंकट गिरी (वी-वी-गिरी) भारत के कार्यकारी राष्ट्रपति रहें, राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल था
उत्तर : भारत के चौथे राष्ट्रपति (वर्ष 1969-1974) ,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2002
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
मौलिक अधिकार
उत्तर : आपातकालीन स्थिति में निलंबित किए जा सकते हैं ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?
उत्तर : भारत का महान्यायवादी_ नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक_ राज्य का राज्यपाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
संविधान के 73वें संशोधन ने क्या प्रावधान किया है
उत्तर : पंचायतों के नियमित चुनाव कराने के लिए_ महिलाओं के लिए सभी स्तरों पर सीटों के आरक्षण के लिए_ राज्य वित्त आयोग की संस्तुति के अनुसार पंचायतों को फंड्स का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण एवं 11वीं अनुसूची में दिए विषयों के संबंध में पंचायतों को शक्ति का अनिवार्य रूप से हस्तांतरण,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन एवं निर्वाचक गण द्वारा किया जाता है, जिसके सदस्य होते हैं
उत्तर : संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्य ,
UPPCS (Mains)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
Uttarakhand PCS (Pre)
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कार्यपालिका किसके अधीन रहकर कार्य करती है
उत्तर : विधायिका,
45th BPSC (Pre)
, 2002
भारत के निर्वाचित आयुक्त हेतु क्या प्रावधान है?
कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
उत्तर : गांधीनगर (23°13'),
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
UPPCS (GIC)
, 2010
जब भारतीय मानक समय के याम्योत्तर पर अर्द्धरात्रि है, एक स्थान पर सुबह के छः (6) बजते है, उस स्थान की अवस्थिति जिस याम्योत्तर पर है, वह है
उत्तर : 172°30' पू.,
UPPCS (Mains)
, 2002
सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में ग्रह है
उत्तर : पृथ्वी- वृहस्पति- यूरेनस- नेप्च्यून,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
, 2003
कौन सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है
उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)
, 2002
किसने सर्वप्रथम कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है
उत्तर : अरस्तू,
UPPCS (Pre)
, 2002
रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए
उत्तर : भूकम्प की तीव्रता ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
दो बार माउंट एवरेस्ट पर विजय प्राप्त करने वाली महिला पर्वतारोही हैं
उत्तर : संतोष यादव,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
कुल्लू घाटी जिन पर्वत श्रेणी के बीच अवस्थित है, वे हैं
उत्तर : धौलाधर तथा पीर पंजाल ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2002
बैरोमीटर में पारे के तल की अचानक गिरावट सूचक है
उत्तर : तूफान का,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2002
ग्रेट आर्विजन बेसिन अवस्थित है
उत्तर : आस्ट्रेलिया में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
संयुक्त राज्य अमेरिका में सिलिकन वैली अवस्थित है
उत्तर : कैलिफोर्निया में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
पंजशीर घाटी अवस्थित है
उत्तर : अफगानिस्तान में ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
सदाबहार वर्षा वन पाए जाते हैं
उत्तर : ब्राजील,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
तटीय नगरों की अवस्थिति इस प्रकार है
उत्तर : जंजीरा, उडुपी, ओरोविले, तूतीकोरिन,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
सेमांग लोग कहां के घने उष्णकटिबंधीय वनों में रहते हैं?
उत्तर : मलेशिया के ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
भारत की नदियों के घाटों में किनमें जल का अभाव है?
उत्तर : साबरमती घाट; ताप्ती घाट,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
अफगानिस्तान के साथ सीमा नहीं मिलती है
उत्तर : रूस की ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2012
किस में लवणता सबसे अधिक है?
उत्तर : मृत सागर,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2012
भील जनजाति पाई जाती है
उत्तर : मध्य प्रदेश में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2002