- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2005
भारत में बचत और पूंजी निर्माण की ऊँची दर होते हुए भी समृद्धि दर कम होने का कारण है
उत्तर : उच्च पूंजी/उत्पाद अनुपात,
MPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : भारतीय कृषि पुनर्वित निगम के कार्यों को ले लेना ,
UPPCS (Mains)
, 2005
मुद्रा की दशमलव प्रणाली के साथ प्रचलित ‘नया पैसा’ कब पैसा हो गया?
उत्तर : 1 जून, 1964 से,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2005
‘बी.एस.ई. सेंसेक्स’ बाजार में उतार-चढ़ाव का एक सूचकांक है_ इस सूचकांक में सम्मिलित कम्पनियों की संख्या है
उत्तर : 30,
UPPCS (Mains)
, 2005
गेंहू की सिंचाई हेतु अति क्रांतिक अवस्था है
उत्तर : ताज निकलने की अवस्था,
UPPCS (Pre)
, 2005
किस वित्तीय वर्ष के संघीय बजट में राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना को खरीफ फसल पर भी लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 2004-05,
UPPCS (Mains)
, 2005
जननी सुरक्षा स्कीम प्रतिस्थापित करेगी
उत्तर : राष्ट्रीय मातृत्व लाभ परियोजना को,
UPPCS (Pre)
, 2005
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का गठन किया गया था
उत्तर : 2 अक्टूबर 1957,
UPPCS (Mains)
, 2005
भारतीय पूंजी बाजार घोटालों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियां सौंपी है
उत्तर : सेबी,
UPPCS (Mains)
, 2005
योजना आयोग की वर्ष, 1999-2000 रिपोर्ट के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे के लोगों का अधिकतम प्रतिशत है।
उत्तर : उड़ीसा में ,
UPPCS (Pre)
, 2005
UPPCS (R.I.)
, 2014
गरीबी रेखा निकालने के लिए कौन-सा तरीका उपयोग में नहीं लाया जाता है।
उत्तर : साक्षरता,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
बेसल-II संबंधित है
उत्तर : किसी बैंक की पूंजी की पर्याप्तता के मापन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों से, ,
UPPCS (Pre)
, 2005
निजी क्षेत्र का प्रथम निर्यात प्रक्रिया क्षेत्र स्थापित किया गया।
उत्तर : नोएडा में ,
UPPCS (Mains)
, 2005
चीन की मुद्रा है
उत्तर : युआन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
येन किस देश की मुद्रा है?
उत्तर : जापान,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2005
स्वतंत्र व्यापार नीति उस नीति को बताती है जहां
उत्तर : प्रशुल्क अनुपस्थित होता है,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘इंण्डिया मिलेनियम डिपाजिट्स’ योजना के विषय में सत्य है
उत्तर : यह योजना स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा प्रारंभ की गई थी, यह योजना केवल प्रवासी भारतीयों के लिए थी,,
UPPCS (Mains)
, 2005
असंगठित सेक्टर के उद्योग के लिए गठित राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष है
उत्तर : अर्जुन सेन गुप्ता,
UPPCS (Pre)
, 2005
केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है
उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)
, 2005
‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है
उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2005
निगम की आय से संबंधित नहीं है
उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)
, 2005
‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।
उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।
उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)
, 2005
नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।
उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)
, 2005
पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।
उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)
, 2005
समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।
उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)
, 2005
ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।
उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)
, 2005
निम्न वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है।
उत्तर : यूकेलिप्टस,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वप्रथम ‘गहन पारिस्थितिकी’ (डीप इकोलॉजी) शब्द का प्रयोग किया।
उत्तर : जोसेफ ग्रीनेल ने ,
UPPCS (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा होती है
उत्तर : कारखानों से,
47th BPSC (Pre)
, 2005
अम्ल वर्षा के लिए उत्तरदायी है
उत्तर : नाइट्रस ऑक्साइड तथा सल्फर डाई ऑक्साइड ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2005
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय पक्षियों में कौन-सा अत्यधिक संकटापन्न किस्म है।
उत्तर : ग्रेट इण्डियन बस्टर्ड,
UPPCS (Mains)
, 2005
किसी प्रजाति को विलुप्त माना जा सकता है, जब वह अपने प्राकृतिक आवास में देखी नहीं गई है।
उत्तर : 50 वर्ष से अधिक,
UPPCS (Pre)
, 2005
सर्वाधिक रासायनिक प्रदूषण होता है
उत्तर : चमड़ा उद्योग से,
UPPCS (Pre)
, 2005
जापानी मस्तिष्क ज्वर की महामारी से उ.प्र. में सर्वाधिक प्रभावित जनपद था
उत्तर : गोरखपुर,
UPPCS (Pre)
, 2005
हेरोइन प्राप्त होती है
उत्तर : अफीम पोस्ता से
UPPCS (Pre)
, 2005
‘अर्धचालक’ हैं
उत्तर : सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
UPPCS (Mains)
, 2005
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
श्वेत प्रकाश को नली में कैसे पैदा करते है?
उत्तर : तंतु को गर्म करके
47th BPSC (Pre)
, 2005
गोविंद बल्लभपंत सागर अवस्थित है
उत्तर : सोनभद्र जनपद में,
UPPCS (Mains)
, 2005