- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- 2011
मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
देवीपाटन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : तुलसीपुर (बलरामपुर),
UPPCS (Pre)
, 2011
जे.के. मंदिर और विश्वनाथ मंदिर का संबंध है
उत्तर : कानपुर (जे.के. मंदिर), वाराणसी (विश्वनाथ मंदिर),
UPPCS (Pre)
, 2011
वृंदावन मंदिर अवस्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Pre)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011
माघ मेला उत्तर प्रदेश के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2011
ध्रुपद मेले का आयोजन स्थल है
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2011
गोबिंद साहब मेला का आयोजन किया जाता है
उत्तर : अम्बेडकर नगर,
UPPCS (Mains)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर : आँख
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
कानपुर और लखनऊ में हवाई अड्डा कहां स्थापित है?
उत्तर : पकेरी, अमौसी ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2014
अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है
उत्तर : कैल्शियम और फॉस्फोरस की
UPPCS (Mains)
, 2011
पड़रौना और भदोही में किन जिलों के मुख्यालय हैं
उत्तर : कुशीनगर, भदोही,
UPPCS (Pre)
, 2011
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर : ऑस्टियोपोरोसिस को
UPPCS (Pre)
, 2011
एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्यांकि इसका सहचारी है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2011
मेंडल के आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है?
उत्तर : लैंगिक जनन पर
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?
उत्तर : ग्रेगर जॉन मेण्डल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
नाभिकीय रिएक्टर में मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : भारी पानी (D2O)
UPPCS (Mains)
, 2011
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है
उत्तर : अधपके फल
UPPCS (Mains)
, 2011
मशरूम क्या है
उत्तर : कवक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का कारण है
उत्तर : भूक्रोड के अन्दर की चक्रक धाराएं
UPPCS (Mains)
, 2011
ट्रांसफार्मर का उपयोग किस उद्देश्य से होता है?
उत्तर : प्रत्यावर्ती धारा विभव को उच्चयायी अथवा अपचायी करने के लिए
UPPCS (Mains)
, 2011
पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं
उत्तर : हैलाफाइट
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
उत्तर : डेसिबल,
UPPCS (Pre)
, 2011
खाने का (Nacl) नमक किससे बनता है?
उत्तर : मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
वायु भरे गुब्बारे में हीलियम को हाइड्रोजन की अपेक्षा वरीयता दी जाती है
उत्तर : वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण नहीं बनाता है
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर-प्रदेश का राजकीय कौन पक्षी है?
उत्तर : सारस या क्रौंच,
UPPCS (Pre)
, 2011
सौर विकिरण किस परास में दिखता है
उत्तर : 400-700 nm
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
जंग रहित लोहा बनाने के लिए महत्वपूर्ण धातु प्रयुक्त होती है
उत्तर : क्रोमियम
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
गैल्वनीकृत लोहे पर लेप होता है
उत्तर : जस्ते का
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
पाइरोमीटर मापन मे प्रयुक्त होता है
उत्तर : उच्च ताप के
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
सोनार प्रयोग में लाया जाता है
उत्तर : नौसंचालकों द्वारा
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सेल्सियस का संबंध किससे है?
उत्तर : तापमान को मापने का मात्रक ,
UPPCS (Pre)
, 2011
अश्व शक्ति क्या है?
उत्तर : शक्ति की इकाई (1 अश्व शक्ति = 746 वाट) ,
UPPCS (Pre)
, 2011
एक ही प्रकार का परमाणु मिलता है
उत्तर : प्राकृतिक तत्व में ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक अनुकूल लिंगानुपात वाला देश है
उत्तर : फिनलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत में बाल (0-6 वर्ष) जनसंख्या का लिग अनुपात वर्ष 1961 से
उत्तर : निरंतर घट रहा है ,
UPPCS (Mains)
, 2011
लिगानुपात (2011) के सही अनुक्रम को अवरोही क्रम है
उत्तर : बांग्लादेश, पाकिस्तान, भारत, चीन ,
UPPCS (Mains)
, 2011
वर्ष 2011 की जनगणना में फोटो, उंगली के निशान और आंख की पुतली के प्रतिचित्रण के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम आयु है
उत्तर : 15 वर्ष,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
पश्चिम एशिया का सर्वाधिक नगरीकृत देश है
उत्तर : कतर (99.2%),
UPPCS (Pre)
, 2011
2011 की जनगणना में जाति को सम्मिलित करने की सहमति देने वाले मंत्रियों के समूह (Gom) के प्रमुख कौन थे
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011