द्वितीय उत्‍कृष्‍ट संस्‍थान विश्‍वकर्मा पुरस्‍कार

  • 18 Sep 2020

शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 17 सितंबर, 2020 को विश्वकर्मा दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत वीडियो कांफ्रेंस के जरिये एआईसीटीई के संस्थानों को द्वितीय उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किए।

उद्देश्य: एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों को उनके विशिष्ट कार्य क्षेत्र में उनका उत्साहवर्धन, पहचान और सम्मान देना, ताकि वे समाज के विकास और उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रोत्साहित हो सकें।

  • 14 श्रेणियों के अंतर्गत 34 संस्थानों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे ने समग्र श्रेणी में पहला पुरस्कार हासिल किया।
  • एआईसीटीई ने अपने उत्कृष्ट संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार (यूएसवीए) 2020 के तहत इस वर्ष का विषय ‘इंडिया फाइट्स कोरोना’ के रूप में प्रस्तावित किया है।