सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

  • 17 Oct 2020

भारतीय मूल के परोपकारी हरीश कोटेचा को बेघर बच्चों और युवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए अमेरिका में उनके काम की मान्यता में प्रतिष्ठित 'सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है।

  • 9 अक्टूबर, 2020 को अपने 32वें वार्षिक सम्मेलन में नेशनल एसोसिएशन फॉर द एजुकेशन ऑफ होमलेस चिल्ड्रन एंड यूथ (NAEHCY) की ओर से यह अवार्ड अमेरिका ‘हिंदू चैरिटीज फॉर अमेरिका’ (HC4A) के संस्थापक और अध्यक्ष, कोटेचा को प्रदान किया गया।
  • सैंड्रा नीस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उन लोगों को हर साल दिया जाता है, जिन्होंने अथक परिश्रम करके बच्चों के लिए सुरक्षा और आश्रय सुनिश्चित करने के लिए काम किया हो।