ब्लॉक और जिला विकास योजनाओं की तैयारी की रूपरेखा

  • 21 Oct 2020

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 20 अक्टूबर, 2020 को ब्लॉक और जिला विकास योजनाओं की तैयारी की रूपरेखा पेश की।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह रूपरेखा, योजनाओं को तैयार करने के लिए ब्लॉक और जिला पंचायतों के लिए एक कदम-दर-कदम मार्गदर्शिका है, जो उचित स्तर पर योजनाकारों, संबंधित हितधारकों की सहायता करेगी।

  • रूपरेखा सभी संसाधन व्यक्तियों (resource person), हितधारकों के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में काम करेगा, जो मध्यवर्ती / ब्लॉक और जिला पंचायतों में विकेंद्रीकृत योजना से जुड़ी है और त्वरित, भागीदारी और समावेशी विकास प्रदान करके ग्रामीण भारत को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  • भारत के संविधान के 73वें संशोधन ने त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली, (i) ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, (ii) प्रखंड/ तालुका स्तर पर मध्यवर्ती पंचायत और (iii) जिला स्तर पर जिला पंचायत को औपचारिक रूप दिया।
  • 15वें वित्त आयोग के अनुदानों को 2020-21 से मध्यवर्ती और जिला पंचायतों में भी वितरित किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 में 60750 करोड़ रुपए पंचायतों को वितरित किया जाना निर्धारित है।