Current Affairs Questions

क्वाड

क्वाड (QUAD) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. यह चार लोकतांत्रिक देशों- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का समूह है।इन चारों देशों का एक समान आधार है, इनका लोकतांत्रिक होने के साथ-साथ ये निर्बाध समुद्री व्यापार और सुरक्षा के साझा हितों का समर्थन भी करते हैं।
  2. क्वाड को "मुक्त, खुला और समृद्ध" हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करने तथा समर्थन करने का साझा उद्देश्य रखने वाले चार लोकतंत्रों के रूप में पहचाना गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

पूंजी खाता

निम्नलिखित में से कौन-सा पूंजी खाता है?

  1. विदेशी ऋण
  2. प्रत्यक्ष विदेशी निवेश
  3. निजी प्रेषण
  4. पोर्टफोलियो निवेश

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:

A
केवल 1, 2 और 3
B
केवल 1, 2 और 4
C
केवल 2, 3 और 4
D
केवल 1, 3 और 4

National Tiger Conservation Authority (NTCA)

Consider the following statements:

  1. Recently, the 20th meeting of the National Tiger Conservation Authority (NTCA) was held in Pakke Tiger Reserve in Arunachal Pradesh.
  2. For the first time, the NTCA meeting happened outside the national capital.
  3. CA|TS is a set of criteria which allows tiger sites to check if their management will lead to successful tiger conservation. CA|TS is organised under seven pillars and 17 elements of critical management activity.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Renewable Capacity Statistics 2022

Consider the following statements with reference to ‘Renewable Capacity Statistics 2022’:

  1. Renewable energy has continued to grow and gain momentum despite global uncertainties.
  2. Global renewable generation capacity amounted to 3,064 gigawatt (GW) by the end of 2021, increasing the stock of renewable power by 9.1 per cent.
  3. Solar power accounted for the largest share of the global total renewable generation capacity at 1,230 GW.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

'सेना स्पेक्टैबिलिस'

जैव विविधता के संदर्भ में 'सेना स्पेक्टैबिलिस' (Senna spectabilis) का संबंध निम्न में से किससे है?

A
आक्रामक पादप प्रजाति
B
संकटग्रस्त मछ्ली प्रजाति
C
शैवाल प्रजाति
D
प्रवासी पक्षी प्रजाति

2020 में जन्म के समय सबसे अधिक लिंगानुपात

केंद्र सरकार द्वारा जारी नागरिक पंजीकरण प्रणाली 2020 रिपोर्ट (Civil Registration System 2020) के आधार पर महत्वपूर्ण सांख्यिकी पर वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य/केंद्र-शासित प्रदेश ने वर्ष 2020 में देश में जन्म के समय सबसे अधिक लिंगानुपात दर्ज किया है?

A
अरुणाचल प्रदेश
B
केरल
C
लद्दाख
D
त्रिपुरा

द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण'

द्विपक्षीय नौसेना अभ्यास 'वरुण' किन दो देशों की नौसेनाओं के बीच आयोजित किया जाता है?

A
भारत और कतर
B
भारत और कजाकिस्तान
C
भारत और उज्बेकिस्तान
D
भारत और फ्रांस

Cold Atmospheric Pressure Plasma

Consider the following statements:

  1. Recently, a team of Indian researchers has developed a plasma-based disinfectant with the help of cold atmospheric pressure plasma (CAP).
  2. The disinfectant could act as a green decontaminant for COVID-19.
  3. Plasma, the fourth state of matter, makes up most of the universe. When produced in controlled conditions in the lab, it is called as Cold Atmospheric Pressure Plasma (CAP).

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Natural Resources Defense Council

Consider the following statements:

  1. Recently, the Natural Resources Defense Council (NRDC), a non-profit, released a report, titled ‘Expanding Heat Resilience Across India: Heat Action Plan Highlights 2022’.
  2. Heat action plans are not mentioned in the report.
  3. According to the report, there is an urgent need to invest in strengthening resilience to heat.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस

रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस (RSV) के बारे मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. RSV एक सामान्य श्वसन वायरस है।
  2. यह अत्यधिक संक्रामक प्रकृति का है, अर्थात्इसमें लोगों को संक्रमित करने की उच्च क्षमता होती है।
  3. यह सामान्यतः 2 से 6 साल के कम उम्र के बच्चों को संक्रमित करता है। ज़्यादातर मामलों में इसमें सामान्य सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं लेकिन चरम स्थिति में यह निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस में परिवर्तित हो जाता है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3
Showing 221-230 of 4,679 items.