Current Affairs Questions

Ultra Violet Imaging Telescope

Consider the following statements:

  1. Recently, scientists from the Indian Institute of Astrophysics, Bengaluru, conducted a study on blue stragglers.
  2. Blue Straggler Stars are hot, blue, massive stars and seem to have a normal trajectory of evolution like other stars.
  3. For the study, the researchers used the UVIT instrument (Ultra Violet Imaging Telescope) of ASTROSAT, India’s first science observatory in space.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

Space Bricks

Consider the following statements:

  1. Recently, researchers from the Indian Space Research Organisation (ISRO) and the Indian Institute of Science (IISc) developed a way to make bricks from Martian soil with the help of bacteria and urea.
  2. These ‘space bricks’ can be used to construct building-like structures on Mars that could facilitate human settlement on the red planet.
  3. The slurry for the space bricks is made by mixing Martian soil with guar gum, a bacterium called Sporosarcina pasteurii, urea and nickel chloride (NiCl2).

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

प्रोजेक्ट-75 इंडिया

प्रोजेक्ट-75 इंडिया के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जून 1999 मेंकैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) ने 30 वर्षीय पनडुब्बी निर्माण योजना को मंज़ूरी दी थी जिसमें वर्ष 2030 तक 24 पारंपरिक पनडुब्बियों का निर्माण करना शामिल था।
  2. पहले चरण में उत्पादन की दो श्रृंखलायें स्थापित की जानी थीं- पहली, पी-75; दूसरी, पी-75आई। प्रत्येक श्रृंखला को बारह पनडुब्बियों का उत्पादन करना था।
  3. इस परियोजना में 43,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से अत्याधुनिक वायु-स्वतंत्र प्रणोदन प्रणाली से लैस छह पारंपरिक पनडुब्बियों के स्वदेशी निर्माण की परिकल्पना की गई है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 1 और 3
D
1, 2 और 3

स्लॉथ बीयर

स्लॉथ बीयर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. स्लॉथ बीयर श्रीलंका, भारत, भूटान और नेपाल में मुख्य रूप से तराई क्षेत्रों में पाए जाते हैं।
  2. स्लॉथ बीयर मुख्य रूप से दीमक और चींटियों को खाते हैं तथा भालू की अन्य प्रजातियों के विपरीत वे नियमित रूप से अपने शावकों को अपनी पीठ पर ले जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

एशियाई हाथी

एशियाई हाथी के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. एशियाई हाथी की 2 उप-प्रजातियाँ हैं: भारतीय तथा श्रीलंकन।
  2. हाथियों में सभी स्तनधारियों की सबसे लंबी गर्भकालीन (गर्भावस्था) अवधि होती है, जो 680 दिनों (22 महीने) तक चलती है।
  3. 14 से 45 वर्ष के बीच की मादा हाथी लगभग हर चार साल में बच्चे को जन्म दे सकती हैं, जबकि औसत जन्म अंतराल 52 साल की उम्र में पांँच साल और 60 साल की उम्र में छह साल तक बढ़ जाता है।

उपर्युक्त युग्मों में से कौन-सा/से सुमेलित है/हैं?

A
केवल 1 और 2
B
केवल 2
C
केवल 2 और 3
D
1, 2 और 3

​जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति

जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति, 2018 के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति, 2018 पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अधिसूचित की गई थी।
  2. नीति को 2009 में नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के माध्यम से प्रख्यापित जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति के अधिक्रमण में अधिसूचित किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

​विश्व शासन संकेतक (WGI)

विश्व शासन संकेतक (WGI) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. विश्व शासन संकेतक एक शोध डेटासेट है जो शासन की गुणवत्ता पर विकसित और विकासशील देशों के पर्याप्त संख्या में कॉर्पोरेट, नागरिक एवं विशेषज्ञों के सर्वेक्षण द्वारा उत्तरदाताओं की राय एकत्र करता है।
  2. यह एक निश्चित मानदंड के आधार पर 215 देशों और क्षेत्रों का आकलन करता है।भारत का WGI स्कोर सभी छह संकेतकों पर BBB माध्यिका से काफी ऊपर है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
A
केवल 1
B
केवल 2
C
1 और 2 दोनों
D
न तो 1 और न ही 2

Coal Gasification And Coal Liquefaction

With reference to the Coal Gasification and Coal Liquefaction, consider the following statements:

  1. Coal Gasification is a process in which coal is partially oxidised with air, oxygen, steam or carbon dioxide to form a fuel gas.
  2. Coal Gasification produces Syngas which is a mixture consisting primarily of methane (CH4), carbon monoxide (CO), hydrogen (H2), carbon dioxide (CO2) and water vapour (H2O).
  3. Coal Liquefaction is an alternative route to produce diesel and gasoline and makes economic sense only in a world of high crude oil prices.
  4. Coal Liquefaction involves gasification of coal, which in turn will produce synthetic gas (a mix of CO+H2). The synthetic gas can be liquefied to its fuel equivalent in presence of cobalt/iron-based catalysts at higher pressure and temperature.

Which of the statements given above is/are correct?

A
1 and 2
B
3 and 4
C
1 and 4
D
1, 2, 3 and 4

Jupiter’s Moons

Consider the following statements:

  1. Scientists recently said that one of Jupiter’s moons, Europa, a prime candidate for life in the solar system, might have an abundance of water pockets beneath formations called double ridges.
  2. The double ridges found on Europa’s surface are similar to those seen on Earth’s Greenland ice sheet.
  3. Europa is slightly bigger than Earth’s moon.

Which of the above statement(s) is/are true?

A
1 and 2
B
2 and 3
C
1 and 3
D
All of the above

पहल 'संपूर्ण'

असम के किस जिले की एक पोषण संबंधित पहल 'संपूर्ण' (Sampoorna) को 'लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021' से सम्मानित किया गया है?

A
बोंगाईगांव
B
दरांग
C
गोलाघाट
D
चिरांग
Showing 241-250 of 4,679 items.