- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
विधान परिषद में मनोनीत सदस्यों की संख्या है
उत्तर : कुल सदस्य संख्या का 1/6,
UPPCS (Mains)
, 2017
लाल सागर एक उदाहरण है
उत्तर : अक्षीय द्रोणी का ,
UPPCS (Mains)
, 2017
आर्कटिक महासागर का सबसे गहरा स्थान है
उत्तर : यूरेशियन बेसिने,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस देश समूह की सीमा इजराइल से लगी हुई है?
उत्तर : लेबनान, सीरिया, जार्डन, मिस्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
गैबन, गिनी, गिनी बिसाऊ और गुयाना में कौन अफ्रीका महाद्वीप में स्थित नहीं है?
उत्तर : गुयाना,
UPPCS (Mains)
, 2017
मिशिगन, सुपीरियर, ओन्टारियो एव ईरी में से कौन सी झील पूर्णतः संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है
उत्तर : मिशिगन,
UPPCS (Mains)
, 2017
केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों को किससे प्राधिकार प्राप्त होता है?
उत्तर : भारतीय संविधान से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोहिलो केस भारत के संविधान की किस अनुसूची से संबंधित है?
उत्तर : नौंवी अनुसूची,
UPPCS (Mains)
, 2017
केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गैर योजना अनुदान किसकी अनुशंसा पर दिया जाता है?
उत्तर : वित्त आयोग ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन सा अनुच्छेद भारतीय राष्ट्रपति के महाभियोग से संबंधित है?
उत्तर : अनुच्छेद 61,
UPPCS (Mains)
, 2017
संघीय क्षेत्रें को प्रतिनिधित्व प्राप्त है
उत्तर : संसद के दोनों सदनों में,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संसद के भाग है
उत्तर : राष्ट्रपति, लोक सभा, राज्य सभा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
UPPCS (Mains)
, 2007
UP ACF (Pre)
, 2017
किस यंत्र का भूकम्प तरंगों के मापन में उपयोग किया जाता है
उत्तर : सिस्मोग्राफ,
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन शहर कर्क रेखा के सबसे निकटस्थ है?
उत्तर : उज्जैन (23°17'),
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में सर्वोच्च न्यायालय का परामर्शदायी अधिकार से क्या निर्दिष्ट होता है?
उत्तर : सार्वजनिक महत्व के कानूनी या तथ्यात्मक मामलों में राष्ट्रपति को परामर्श दे सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2017
संविधान के 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा अन्तः स्थापित किए गए 11 मूल कर्त्तव्यों के लिए संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भाग 4(क), अनुच्छेद 51(क) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पंडित नेहरू का यह कथन फ्स्वेच्छा से किया गया समझौता स्वेच्छा से समाप्त किया जा सकता है, किससे संबंधित है?
उत्तर : भारत का राष्ट्रमंडल से जुड़ाव ,
UPPCS (Mains)
, 2017
शिक्षा जो आरंभ में राज्य सूची का विषय थी, किस संशोधन के द्वारा समवर्ती सूची में हस्तांतरित की गयी?
उत्तर : 42 वें संविधान संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत का एक नागरिक अपनी नागरिकता खो देगा यदि वह
उत्तर : भारतीय नागरिकता का परित्याग करता है ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय संविधान की प्रस्तावना में ‘धर्म निरपेक्ष’ व ‘समाजवादी’ शब्द किस संशोधन द्वारा जोड़े गये?
उत्तर : 42 वें संशोधन द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस वाद के फैसले में सर्वोच्च न्यायालय ने सर्वप्रथम घोषित किया कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है?
उत्तर : बेरुबारी वाद, 1960,
UPPCS (Mains)
, 2017
किस संविधान संशोधन ने केन्द्रीय मंत्रियों की संख्या को लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 15 प्रतिशत पर सीमित कर दिया है?
उत्तर : 91वां संविधान संशोधन ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वह न्यूनतम जनसंख्या कितनी है जिसके नीचे (73वें संशोधन अधिनियम के उपबन्ध के अनुसार) मध्यवर्ती स्तर पर पंचायते गठित नहीं की जा सकती
उत्तर : 20 लाख जनसंख्या,
UPPCS (Mains)
, 2017
पंचायती राज से संबंधित समितियों का कालक्रमानुसार क्या है?
उत्तर : बी आर मेहता समिति (1957), अशोक मेहता समिति (1977), राव समिति (1985), एल-एम- सिंधवी समिति (1986) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसका नाम प्रवजनन सिद्धांत से संबंधित है।
उत्तर : थॉम्पसन,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख वाणिज्यिक फसल है
उत्तर : गन्ना,
UPPCS (Mains)
, 2017
गोरखपुर के पास कौन-सी नदी बहती है?
उत्तर : राप्ती नगर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर-प्रदेश किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : आलू, गन्ना,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश के किस जिले में कोयला पाया जाता है?
उत्तर : सोनभद्र
UPPCS (Mains)
, 2017
नॉन-प्लास्टिक फायर क्लें पाया जाता है
उत्तर : मिर्जापुर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश के किस जिले में तांबा पाया जाता है?
उत्तर : ललितपुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘अम्लैण्ड’ शब्द का क्या आशय है।
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी (आस-पास का क्षेत्र) ,
UPPCS (Mains)
, 2017
शीशे का बालू (सिलिका बालू) पाया जाता है
उत्तर : इलाहाबाद ,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्रीन हाउस गैस नहीं है
उत्तर : प्रोपेन
UPPCS (Mains)
, 2017
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे की लम्बाई है
उत्तर : 300 कि.मी. लगभग,
UPPCS (Mains)
, 2017
हमें (हरी) घास का रंग हरा दिखाई देता है, क्योंकि
उत्तर : यह हरे रंग के प्रकाश को हमारी आँखों पर परावर्तित करती है,
UPPCS (Mains)
, 2017
‘‘किस्सा राधा कन्हैया’’ के लेखक कौन हैं?
उत्तर : नवाब वाजिद अलीशाह
UPPCS (Mains)
, 2017
पश्चिमी उ.प्र. में कौन-सा ऐसा समुदाय है, जिसमें ‘खाप पंचायत व्यवस्था’ एक परम्परागत सामाजिक संगठन के रूप में पायी जाती है?
उत्तर : जाट,
UPPCS (Mains)
, 2017
उत्तर प्रदेश में कोयले के भण्डार पाए जाते हैं
उत्तर : विन्ध्य क्षेत्र, सिंगरौली क्षेत्र तथा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में
UPPCS (Mains)
, 2017
कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करेगा
उत्तर : हाइड्रोजन
UPPCS (Mains)
, 2017