- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
वित्त आयोग का गठन कितनी अवधि के लिए किया जाता है?
उत्तर : 5 वर्ष की अवधि के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत संशोधन किया जा सकता है?
उत्तर : अनुच्छेद 368 ,
UPPCS (Mains)
, 2008
पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुत किस समिति द्वारा की गई थी?
उत्तर : एल-एम- सिंधवी कमेटी,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतीय संविधान का 79वां संशोधन संबंधित है?
उत्तर : लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में अनुसूचित जातियों तथा अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
संविधान के प्रावधानों के अंतर्गत पंचायत चुनाव कराने का निर्णय किया जाता है?
उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कालाहारी मरूस्थल अवस्थित है
उत्तर : बोत्सवाना, नामीबिया एव द. अफ्रीका में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नहीं सम्मिलित है
उत्तर : पंजाब का भाग,
UPPCS (Mains)
, 2008
संसार के तीन अग्रगण्य पेट्रोलियम उत्पादको का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : सऊदी अरब, यूएसए एवं रूस ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन दो भारतीय राज्यों की साझेदारी वाली झील है?
उत्तर : पुलिकट,
UPPCS (Mains)
, 2008
दुग्ध उत्पादन में किस देश का प्रथम स्थान है?
उत्तर : भारत का,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है
उत्तर : इंडोनेशिया,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्व में गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है
उत्तर : ब्राजील,
UPPCS (Mains)
, 2008
कच्चा लोहा उत्पादक देशों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : चीन, आस्ट्रेलिया, ब्राजील, भारत, रूस ,
UPPCS (Mains)
, 2008
शारदा सहायक समादेश विकास परियोजना के मुख्य लक्ष्य क्या हैं?
उत्तर : कृषि उत्पादन बढ़ाना; बहु-फसली खेती द्वारा भूमि-उपयोग के प्रारूप को बदलना; भू-प्रबंधन का सुधार ,
UPPCS (Mains)
, 2008
ग्रीन गोल्ड किसकी किस्म है?
उत्तर : चाय ,
UPPCS (Mains)
, 2008
कोयले का सर्वाधिक उपयोग होता है
उत्तर : ऊर्जा उत्पादन में,
UPPCS (Mains)
, 2008
नूनमाटी (गुहाटी) का तेलशोधक कारखाना अवस्थित है
उत्तर : असम राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2008
नई सुधारी गयी ऊसर में हरी खाद के लिये उपयुक्त फसल है
उत्तर : ढेंचा,
UPPCS (Mains)
, 2008
संतुलित उर्वरक प्रयोग किए जाते हैं
उत्तर : उत्पादन बढ़ाने के लिये; खाद्य की गुणवत्ता उन्नत करने हेतु; भूमि की उत्पादकता बनाए रखने हेतु,
UPPCS (Mains)
, 2008
नारियल की फसल सर्वाधिक होती है
उत्तर : केरल,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रसंस्करण हेतु आलू की सबसे अच्छी किस्म है
उत्तर : कुफरी चिप्सौना-2,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना से संबंधित कथन सत्य है
उत्तर : इसकी कुल लम्बाई 5,846 किलोमीटर है; उत्तर-दक्षिण गलियारा श्रीनगर-कन्याकुमारी को जोड़ता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मध्य प्रदेश का कौन-सा नगर कीटनाशक उद्योग हेतु प्रसिद्ध है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Mains)
, 2008
इंटीग्रल कोच फैक्टरी
उत्तर : पेरम्बूर,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित नहीं है?
उत्तर : कारीकल,
UPPCS (Mains)
, 2008
मानव विकास सूचकांक का भाग नहीं है।
उत्तर : स्वास्थ्य एवं पोषण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
आर्थिक विकास का संबंध किससे है?
उत्तर : संरचनात्मक परिवर्तन से ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि दर्शाती है
उत्तर : आर्थिक वृद्धि को ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
संपोषित विकास (सतत विकास) हेतु सबसे महत्वपूर्ण इकाई है
उत्तर : पर्यावरण ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
जीवन की गुणवत्ता का आधार माना जाता है
उत्तर : स्वास्थ्य को,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
भारत में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का आधार है
उत्तर : उपभोक्ता कीमत सूचकांक ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत सम्मिलित है।
उत्तर : ग्रामीण आवास, ग्रामीण चिकित्सा, ग्रामीण जल आपूर्ति ,
UPPCS (Mains)
, 2008
विश्वसनीय प्रतिभूतियों से तात्पर्य है
उत्तर : ऐसे शेयर जिन पर लगातार ऊँची दर का लाभ हो ,
UPPCS (Mains)
, 2008
लीड बैंक का कार्य किया जाता है
उत्तर : इस कार्य हेतु बैंक द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्लास्टिक मनी कहा जाता है
उत्तर : क्रेडिट कार्ड को,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कार्यक्रम के अंतर्गत, एक वर्ष में कितने दिन के लिए रोजगार की गारंटी दी गई है?
उत्तर : 100 दिन ,
UPPCS (Mains)
, 2008
नरेगा (NREGA) प्रारंभ में 200 जनपदों में शुरू की गई थी वर्ष 2007-08 के बजट में इसका विस्तार का प्रस्ताव था।
उत्तर : 330 जनपदों में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) नहीं करता है।
उत्तर : प्रत्येक ग्रामीण परिवार के हर एक वयस्क को एक वर्ष में 100 दिन रोजगार की गारंटी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
थोक मूल्य सूचकांक के मापन में एक क्षेत्र को सबसे अधिक भार दिया जाता है, वह है
उत्तर : विनिर्मित उत्पाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
आम-आदमी बीमा योजना सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।
उत्तर : ग्रामीण क्षेत्रें में निर्धनता की रेखा से नीचे रहने वाले सभी भूमि हीन श्रमिकों को,
UPPCS (Mains)
, 2008