- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है
उत्तर : साख सृजन,
UPPCS (Mains)
, 2008
आधार एक कार्यक्रम है।
उत्तर : भारतीय नागरिकों को पहचान उपलब्ध कराने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल संपत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है। इसे कहते हैं
उत्तर : SLR (सांविधिक तरल अनुपात) ,
UPPCS (Mains)
, 2008
वर्ष, 1995 में ‘मध्याह भोजन’ योजना चलाई गई थी।
उत्तर : प्राथमिक शिक्षा के सार्वभौमीकरण हेतु ,
UPPCS (Mains)
, 2008
प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित द्वित्तीय हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में व्यापक धन (एम. 3) में शामिल है
उत्तर : जनता के पास मुद्रा, बैंकों के पास मांग जमा, बैंकों के पास समय जमा, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेपो दर को नियमित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2008
सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है
उत्तर : विटामिन A की,
UPPCS (Mains)
, 2008
शहरी क्षेत्रें में ‘गरीबी रेखा’ के लिए औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक, भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
उत्तर : 2100 कैलोरी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंक दर ब्याज की वह दर है, जिस पर
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैकों के बिलों की पुनर्कटौती करता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भूमि विकास बैंक भाग है
उत्तर : सहकारी साख संरचना का,
UPPCS (Mains)
, 2008
केन्द्रीय सहकारी बैंकों का कार्यक्षेत्र है
उत्तर : जनपद स्तर पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
आयात-निर्यात बैंक (Exim bank) का गठन भारत में किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1982 में ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है
उत्तर : क्रिसिल, केयर, इक्रा,
UPPCS (Mains)
, 2008
गैस अथॅारिटी भारत लिमिटेड ने पाइप लाइनें बिछाने हेतु 8000 करोड़ का प्रावधान किया है
उत्तर : विजयवाड़ा से विजयपुर तक,
UPPCS (Mains)
, 2008
11वीं पंचवर्षीय योजना के दिशा-निर्देश पत्र का प्रकरण रहा है
उत्तर : तीव्र तथा समावेशी विकास की ओर ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
भारत सरकार की सरकारी क्षेत्र की सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था है
उत्तर : धातु और खनिज व्यापार निगम लिमिटेड (MMTC Ltd.) 26 सितंबर, 1963 में स्थापित,
UPPCS (Mains)
, 2008
एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है।
उत्तर : व्यापार शेष को ठीक करने के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2008
राष्ट्रीय विकास परिषद मुख्यतः संबद्ध है
उत्तर : भारत में मुख्य विकास योजनाओं के अनुमोदन और मूल्यांकन से,
UPPCS (Mains)
, 2008
आय कर छूट नहीं प्राप्त है
उत्तर : किसान विकास-पत्र पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
यदि सकल राजकोषीय घाटे में से ब्याज भुगतान को निकाल दिया जाए, तो अवशेष को कहा जाएगा
उत्तर : सकल प्राथमिक घाटा,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजस्व घाटे की अपेक्षा, राजकोषीय घाटा सदैव रहेगा
उत्तर : अधिक,
UPPCS (Mains)
, 2008
सेनवैट (CENVAT) का संबंध है
उत्तर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क से,
UPPCS (Mains)
, 2008
गाडगिल-मुखर्जी सूत्र के अंतर्गत अधिकतम भार दिया गया है
उत्तर : जनसंख्या को,
UPPCS (Mains)
, 2008
हरित क्रांति से संबंधित है
उत्तर : एम.एस. स्वामीनाथन,
UPPCS (Mains)
, 2008
एल.के.झा. का संबंध किस विषय से था?
उत्तर : कराधान,
UPPCS (Mains)
, 2008
दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका रही है
उत्तर : सी.टी. कुरियन (C.T. Kurien),
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंकों पर सामाजिक नियंत्रण की बात किसने की?
उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Mains)
, 2008
गोइपोरिया समिति का संबंध किससे था?
उत्तर : बैंकिंग सेवा में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2008
रेलवे किराये के संबंध में गठित समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : नंजुंदप्पा (Nanjundappa),
UPPCS (Mains)
, 2008
राज्य सरकारों द्वारा नहीं लगाया जाता है
उत्तर : निगम कर,
UPPCS (Mains)
, 2008
राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम भारत वर्ष में कब पारित किया गया
उत्तर : वर्ष 2003,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारतवर्ष में सिक्कों की ढलाई होती है।
उत्तर : मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, नोएडा ,
UPPCS (Mains)
, 2008
ऋग्वेद में उल्लिखित प्रसिद्ध ‘दश-राजाओं’ का युद्ध किस नदी के किनारे लड़ा गया था?
उत्तर : परुष्णी,
UPPCS (Mains)
, 2008
पूर्व वैदिक आर्यों का सर्वाधिक लोकप्रिय देवता कौन था?
उत्तर : इंद्र,
UPPCS (Mains)
, 2008
वत्स महाजनपद की राजधानी कहां थी?
उत्तर : कौशाम्बी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्राह्मी लिपि का प्रथम उद्ववाचन किस पर उत्कीर्ण अक्षरों से किया गया?
उत्तर : पत्थर की पट्टियों पर,
UPPCS (Mains)
, 2008
अश्वघोष किसका समकालीन था
उत्तर : कनिष्क का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
तंजौर का वृहदीश्वर मंदिर निर्मित हुआ था, शासनकाल में चोल सम्राट
उत्तर : राजराज प्रथम के,
UPPCS (Mains)
, 2008
किसे भारत का प्रथम विधि-निर्माता माना जाता है?
उत्तर : मनु को,
UPPCS (Mains)
, 2008