- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
जेजाकभुक्ति प्राचीन नाम था
उत्तर : बुंदेलखंड का ,
UPPCS (Mains)
, 2008
लक्ष्मण संवत् का प्रारंभ किस वंश द्वारा किया गया था?
उत्तर : सेनों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?
उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
, 2011
वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?
उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)
, 2008
दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?
उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (J) Pre.
, 2016
अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?
उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था
उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)
, 2008
फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?
उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?
उत्तर : सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना,
UPPCS (Mains)
, 2008
ब्रिटिश राजदूत के रूप में सर थॉमस रो भारत आया था शासनकाल में
उत्तर : जहाँगीर के,
UPPCS (Mains)
, 2008
किस मुगल सेनापति के साथ शिवाजी ने 1665 ई. में पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर किए थे?
उत्तर : जयसिंह,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
उत्तर : जयप्रकाश नारायण एवं आचार्य नरेंद्र देव,
UPPCS (Mains)
, 2008
कैबिनेट मिशन के आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था?
उत्तर : मौलाना अबुल कलाम आजाद,
UPPCS (Mains)
, 2008
गंगूबाई हंगल संगीत के किस विधा से जुड़ी थी।
उत्तर : शास्त्रीय संगीत की गायिका थीं,
UPPCS (Mains)
, 2008
UPPCS (GIC)
, 2010
कौन-सा स्थल प्रागैतिहासिक चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : भीमबेटका,
UPPCS (Mains)
, 2007
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2011
ऋग्वैदिक काल में निष्क किस अंग का आभूषण था?
उत्तर : गला का,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस गुप्त राजा का एक अन्य नाम देवगुप्त था?
उत्तर : चंद्रगुप्त ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-से एलीफेंटा के प्राचीन स्मारक हैं
उत्तर : बौद्ध, शैव,
UPPCS (Mains)
, 2007
मंदिरों में से किसे शैलकृत स्थापत्य का आश्चर्य माना जाता है?
उत्तर : कैलाश मंदिर, एलोरा,
UPPCS (Mains)
, 2007
मामल्लपुरम में रथ स्मारकोें के निर्माण के लिए कौन उत्तरदायी थे?
उत्तर : पल्लव,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस वंश द्वारा प्रायः महिलाओं को प्रशासन में उच्च पद प्रदान किए जाते थे?
उत्तर : चालुक्य,
UPPCS (Mains)
, 2007
ऐतिहासिक व्यक्तित्व कालक्रमानुसार संयोजित है
उत्तर : वत्सराज, नागभट्ट II , महेन्द्रपाल, महीपाल,
UPPCS (Mains)
, 2007
गोविंदचंद्र गहड़वाल की एक रानी कुमारदेवी ने धर्मचक्र- जिन विहार कहां बनवाया था?
उत्तर : सारनाथ,
UPPCS (Mains)
, 2007
दिल्ली का कौन सुल्तान मंगोल नेता चंगेज खां का समकालीन था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Mains)
, 2007
किस स्थान के खंडहर विजयनगर की प्राचीन राजधानी का प्रतिनिधित्व करते हैं?
उत्तर : हम्पी,
UPPCS (Mains)
, 2007
, 2008
किसने कहा था ‘ईश्वर की इच्छा थी कि मैं सब धर्मों को एक निगाह से देखूं इसीलिए उसने दूसरी आंख की रोशनी ले ली’?
उत्तर : महाराजा रणजीत सिंह,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा राजपूत राजा संगीत पर एक पुस्तक के लेखक के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : राणा कुंभा ,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा स्थान गुरु नानक का जन्म स्थल था?
उत्तर : ननकाना,
UPPCS (Mains)
, 2007
ब्रिटिश शासन के समय अर्थव्यवस्था को खोखला करने (इकोनॉमिक डेªन) के सिद्धांत के बारे में पुस्तक किसने लिखी थी?
उत्तर : दादाभाई नौरोजी,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता था?
उत्तर : दीवान मनिराम दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
"मात्र एक मुट्टी बाजरे के चक्कर में मैंने अपना साम्राज्य खो दिया होता। इस कथन को आप किस मध्यकालीन शासक से संबद्ध करेंगे?
उत्तर : शेरशाह,
UPPCS (Mains)
, 2007
भू-राजस्व प्रशासन के क्षेत्र में शेरशाह एवं अकबर के मध्य कौन नैरन्तर्य की कड़ी थी?
उत्तर : टोडरमल,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसे पेरिस की रॉयल एशियाटिक सोसाइटी की सदस्यता प्रदान की गई थी?
उत्तर : माइकल मधुसूदन दत्त,
UPPCS (Mains)
, 2007
किसने वर्नाकुलर प्रेस एक्ट का प्रवर्तन किया?
उत्तर : लॉर्ड लिटन,
UPPCS (Mains)
, 2007
वर्ष 1861 में ‘इंडियन मिरर’ आबार का प्रकाशन कहाँ से होता था?
उत्तर : कलकत्ता,
UPPCS (Mains)
, 2007
गदर पत्र का प्रथम अंक किस भाषा में प्रकाशित हुआ?
उत्तर : उर्दू (1 नवम्बर 1913),
UPPCS (Mains)
, 2007
जहाँगीर ने थॉमस रो को कहाँ मिलने का अवसर दिया था?
उत्तर : अजमेर,,
UPPCS (Mains)
, 2007
औरंगजेब के किस पुत्र ने विद्रोह करके राजपूतों के विरुद्ध अपने पिता की स्थिति दुर्बल कर दी थी?
उत्तर : अकबर,
UPPCS (Mains)
, 2007
1843 के एक्ट V ने किस बात को गैर कानूनी बना दिया?
उत्तर : गुलामी,
UPPCS (Mains)
, 2007
कौन-सा एकसंगीत वाद्य बजाने में औरंगजेब की दक्षता थी?
उत्तर : वीणा,
UPPCS (Mains)
, 2007
UPPCS (Pre)
, 2010