- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
प्रतिदर्श पंजीयन सर्वेक्षण (SRS), 2016 के अनुसार भारत की कुल प्रजनन दर (TFR) निवास अनुसार थी।
उत्तर : 2.3,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत के चीनी उत्पादन करने वाले राज्यों का सही अवरोही क्रम है
उत्तर : महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक ,
UPPCS (Mains)
, 2017
अल्प विकसित अर्थ-व्यवस्था की सामान्यतया विशेषता होती है
उत्तर : प्रतिव्यक्ति निम्न आय तथा पूंजी निर्माण की दर ,
UPPCS (Mains)
, 2017
विश्रामपुर कोयला क्षेत्र में है
उत्तर : छत्तीसगढ़ राज्य,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारतीय अर्थव्यवस्था को विकासशील श्रेणी में दर्शाती है
उत्तर : कृषि मुख्य व्यवसाय, मानवपूंजी की निम्न गुणवत्ता तथा प्रच्छन्न बेरोजगारी,
UPPCS (Mains)
, 2017
आंतरिक व्यापार संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से ,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में औद्योगिक वित्त के क्षेत्र में सर्वोच्च संस्था है
उत्तर : भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) स्थापित वर्ष 1964,
UPPCS (Mains)
, 2017
वैश्वीकरण की प्रक्रिया से अभिप्राय है
उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोटक समिति किससे संबंधित है?
उत्तर : कार्पोरेट गवर्नेंश (जून, 2017),
UPPCS (Mains)
, 2017
कोल बांध परियोजना का निर्माण किस नदी पर हुआ है?
उत्तर : सतलज नदी पर,
UPPCS (Mains)
, 2017
मुद्रा स्फीति की दर गिरने का निहितार्थ है
उत्तर : कीमतें पहले की तुलना में अधिक धीमें से बढ़ रही है,
UPPCS (Mains)
, 2017
जुलाई, 2017 से वस्तु तथा सेवा कर को लागू करने की यह प्रत्याशा है कि
उत्तर : भारतीय राज्य कराधान में एकरूपता आएगी तथा कर अनुपात में सुधार आएगा,
UPPCS (Mains)
, 2017
केन्द्र सरकार की सकल कर आय में वृद्धि सर्वाधिक थी।
उत्तर : वर्ष 2016-17,
UPPCS (Mains)
, 2017
अमलैण्ड शब्द का अर्थ है
उत्तर : नगर का प्रतिवेशी क्षेत्र,
UPPCS (Mains)
, 2017
ग्रीनवाश इंगित करता है
उत्तर : पर्यावरण संरक्षण का झूठा वादा ,
UPPCS (Mains)
, 2017
वायुमंडल में स्थाई गैस है
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2017
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम भारत सरकार द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : 1986 में,
UPPCS (Mains)
, 2017
भारत में जनसंख्या का ग्रामीण से शहरी प्रवजन सर्वाधिक है।
उत्तर : ग्रामीण से ग्रामीण प्रवजन मुख्यतया महिला प्रवजन है, ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पी. सेनगुप्ता और जी सदास्युक्त (1968) ने भारत को कितने लघु कृषि प्रदेशों में बांटा था
उत्तर : 60,
UPPCS (Mains)
, 2017
किसका नाम प्रवसन सिद्धांत से संबंधित है
उत्तर : ली,
UPPCS (Mains)
, 2017
राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी शोध संस्थान (नीरी) कब और कहां स्थापित किया गया?
उत्तर : 1958, नागपुर,
UPPCS (Mains)
, 2017
रेपो रेट विचारणीय होता है
उत्तर : मौद्रिक नीति के अंतर्गत,
UPPCS (Mains)
, 2017
कोर मुद्रा स्फीति को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : खाद्य स्फीति तथा ईंधन मुद्रा स्फीति दोनों को छोड़कर शीर्षक मुद्रा स्फीति से,
UPPCS (Mains)
, 2017
परिमाणात्मक साख नियंत्रण की विधि है।
उत्तर : बैंक दर, खुले बाजार की क्रियाएं ,
UPPCS (Mains)
, 2017
पहलगाम चारागाह क्षेत्र अवस्थित है
उत्तर : जम्मू-कश्मीर में,
UPPCS (Mains)
, 2017
गुजरात किस फसल के मुख्य उत्पादकों में से एक है?
उत्तर : बाजरा,
UPPCS (Mains)
, 2017
जैविक अनुक्रमण की प्रावस्थाओं का सही क्रम है।
उत्तर : नग्नीकरण, प्रवास, आस्थापन, प्रतिक्रिया, स्थितीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2016
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास अधिनियम, 2006 के अनुसार, उसे मध्यम उद्यम के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसकी निवेश राशि होती है
उत्तर : रु. 5 करोड़ से रु. 10 करोड़। सेवा क्षेत्र हेतु, सूक्ष्म उपक्रम = 10 लाख रुपये तक, लघु उपक्रम = 10 लाख-2 करोड़, मध्यम उपक्रम = 2 करोड़-5 करोड़ ,
UPPCS (Mains)
, 2016
पृथ्वी सम्मेलन $ 5 आयोजित हुआ था।
उत्तर : 1997,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘नीरू-मीरू’ जल संग्रहण कार्यक्रम भारत में वर्ष, 2000 में प्रारम्भ किया गया
उत्तर : आंध्र-प्रदेश राज्य में,
UPPCS (Mains)
, 2016
हरियाली योजना सम्बंधित है
उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था
उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में धीमी कृषि विकास गति के लिए प्रभावी कारण है
उत्तर : ग्रामीण निर्धनता,
UPPCS (Mains)
, 2016
कृषि वित्त का प्रमुख सिद्धांत है
उत्तर : उद्देश्य, व्यक्ति और उत्पादकता नियोजन,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में वर्ष 2009-10 में प्रारंभ की गई ‘इन्क्लूसिव एजुकेशन फॉर द डिसएबल्ड एट सेकेण्डरी स्टेज’ योजना किसके अंतर्गत प्रदान की जाती है।
उत्तर : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्राथमिक शिक्षा के लिए पौष्टिक अवलंब का राष्ट्रीय कार्यक्रम कब आरंभ किया गया।
उत्तर : वर्ष 1995 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना का आरंभ किया गया।
उत्तर : 2004 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रलय द्वारा छोटे व्यापारियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल प्रारंभ किया गया।
उत्तर : ई-लाला,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016