- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक विकसित किया गया।
उत्तर : महबूब-उल-हक द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UNDP का बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक बना है।
उत्तर : 10 प्रत्ययों का,
UPPCS (Mains)
, 2006
एचडीआई (HDI) की गणना में जन्म के समय जीवन प्रत्याशी के लिए अधिकतम मान तथा न्यूनतम मान (वर्षों में) लिए जाते हैं।
उत्तर : 85 वर्ष तथा 20 वर्ष,
UPPCS (Mains)
, 2006
स्वर्ण जयंती स्व-रोजगार योजना का स्थापना वर्ष है।
उत्तर : 1 अप्रैल, 1999 ,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना समूचे देश में लागू की गई।
उत्तर : 1 अप्रैल 2008 से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।
उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)
, 2006
वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।
उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)
, 2006
असमानता घटाने का उपाय नहीं है।
उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)
, 2006
मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।
उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)
, 2006
वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है
उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)
, 2006
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पर्यावरण अनुकूल सर्वोत्तम ऊर्जा स्रोत है
उत्तर : सौर सेल ,
UPPCS (Mains)
, 2006
पेरियर राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य संरक्षित वन पशु हैं
उत्तर : हाथी,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है
उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)
, 2006
रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग
UPPCS (Mains)
, 2006
इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा बनाते हैं
उत्तर : मिरजापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में चावल (Rice) कृषित क्षेत्र उत्तर-प्रदेश की कोटि है
उत्तर : द्वितीय (वर्तमान में प्रथम),
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में क्षेत्रफल वाली आम की प्रजाति है
उत्तर : दशहरी
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है
उत्तर : गन्ना ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश की सर्वाधिक लंबी नहर है
उत्तर : शारदा नहर,
UPPCS (Mains)
, 2006
जब पानी में नमक मिलाया जाता है तो परिवर्तन होता है
उत्तर : क्वथनांक बढ़ता है और जमाव बिन्दु घटता है
UPPCS (Mains)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का लोक गीत है
उत्तर : बिरहा ,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर-प्रदेश में राष्ट्रीय कथक संस्थान स्थित है
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2006
नील गाय किस कुल में आती है?
उत्तर : हिरन
UPPCS (Mains)
, 2006
शहतूत का फल है
उत्तर : सोरोसिस
UPPCS (Mains)
, 2006
सिद्धेश्वरी देवी का संबंध हैं
उत्तर : ठुमरी,
UPPCS (Mains)
, 2006
गैरिक मृद्भांड पात्र (ओ-सी-पी-) का नामकरण हुआ था
उत्तर : हस्तिनापुर में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हड़प्पा का उत्खनन करने वाला प्रथम पुरातत्वविद जो इसके महत्त्व को नहीं समझ पाया था
उत्तर : ए- कनिंघम,
UPPCS (Mains)
, 2006
नचिकेता आख्यान का उल्लेख मिलता है
उत्तर : कठोपनिषद में,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर वैदिक काल में किनको आर्य संस्कृति का धुर समझा जाता था?
उत्तर : अंग, मगध,
UPPCS (Mains)
, 2006
प्रारंभिक जैन साहित्य किस भाषा में लिखे गए?
उत्तर : अर्ध-मागधी,
UPPCS (Mains)
, 2006
महाभारत के अनुसार उत्तरी पांचाल की राजधानी स्थित थी
उत्तर : अहिच्छत्र में,
UPPCS (Mains)
, 2006
हूणों ने भारत पर आक्रमण किया था
उत्तर : स्कंदगुप्त के शासनकाल में,
UPPCS (Mains)
, 2006
सूर्य मंदिर है?
उत्तर : कोणार्क मंदिर,
UPPCS (Mains)
, 2006
किरातार्जुनीयम के लेखक कौन थे?
उत्तर : भारवि,
UPPCS (Mains)
, 2006