- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय हॉर्टीकल्चर मिशन किस पंचवर्षीय योजना में आरंभ किया गया था
उत्तर : 10वीं पंचवर्षीय योजना (2005-06) ,
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘स्वच्छ भारत’ कार्यक्रम हेतु केंद्र सरकार ने 6 नवंबर, 2015 को उपकर लगाया है, इस उपकर की दर है।
उत्तर : 0.50 प्रतिशत,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रमुख व्यूह रचना के रूप में किस पंचवर्षीय योजना में महिला अंश योजना प्रारंभ की गयी थी?
उत्तर : 9 वीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1997-2002),
UPPCS (Mains)
, 2016
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारंभ की गई, UP के किस जिले से प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारंभ की गई?
उत्तर : बलिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
स्वावलंवन योजना प्रारंभ की गई।
उत्तर : वर्ष, 2010 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
स्थिर मांग के साथ आपूर्ति में वृद्धि से वस्तुओं की कीमत की संभावना सामान्यतः होगी।
उत्तर : घटने की,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में बेरोजगारी मापन की कौन सी विधि NSSO द्वारा प्रयोग में लायी जाती हैं।
उत्तर : वार्षिक स्तर, साप्ताहि क स्तर, दैनिक स्तर ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में बैंकिंग व्यवस्था के नियमन हेतु बैंकिंग नियंत्रण अधिनियम को किस वर्ष लागू किया गया?
उत्तर : 10 मार्च, 1949,
UPPCS (Mains)
, 2016
बीमा कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष किया गया?
उत्तर : 19 जनवरी 1956 से,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है।
उत्तर : सर्बिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस वर्ष भारतीय स्टेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया गया?
उत्तर : 2 जून 1956,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्रथम पंचवर्षीय योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई?
उत्तर : वर्ष 1951,
UPPCS (Mains)
, 2016
एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केन्द्र स्थापित किया गया है
उत्तर : गांधीनगर में,
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार एंव माल निशान एक्ट पारित किया गया था।
उत्तर : 1958 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
केन्द्रीय बजट 2016-17 के अनुसार, कितनी आय होने पर 15% का अधिभार (Surcharge) देय होगा
उत्तर : रु. 1 करोड़ से ऊपर,
UPPCS (Mains)
, 2016
अमजद अली खां की ख्याति है
उत्तर : सरोद में,
UPPCS (Mains)
, 2016
जैव अपघटनीय प्रदूषक है
उत्तर : सीवेज,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत का ‘बायोडायबर्सिटी हॉटस्पॉट’ नहीं है।
उत्तर : विंघ्यन,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुए कांग्रेस के प्रमुख अधिवेशन है
उत्तर : इलाहाबाद (1892), वाराणसी (1905), लखनऊ (1936), मेरठ (1946),
UPPCS (Mains)
, 2016
अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन का मुख्यालय स्थित है
उत्तर : लंदन में,
UPPCS (Mains)
, 2016
डी.एन.ए. में मौजूद शर्करा होती है
उत्तर : डिऑक्सीराइबोज
UPPCS (Mains)
, 2016
किस स्थान पर एक संरक्षित कच्छ वनस्पति क्षेत्र है।
उत्तर : गोवा (चोराब द्वीप),
UPPCS (Mains)
, 2016
अफीम का मुख्य अवयव है
उत्तर : मार्फीन
UPPCS (Mains)
, 2016
समुद्री राष्ट्रीय पार्क अवस्थित है
उत्तर : कच्छ की खाड़ी में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2015 में प्रथम ट्रैवेल मार्ट का आयोजन किया गया
उत्तर : लखनऊ में,
UPPCS (Mains)
, 2016
1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना प्रारंभ की गई। उ.प्र. के किस जिले में प्रधानमंत्री द्वारा योजना प्रारम्भ की गई?
उत्तर : बलिया में (1 मई, 2018),
UPPCS (Mains)
, 2016
‘नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेस’ स्थित है।
उत्तर : नई दिल्ली में,
UPPCS (Mains)
, 2016
अपने कुल भौगालिक क्षेत्रफल के 70 प्रतिशत भाग पर वन बनाए रखने का किस देश में संवैधानिक प्रावधान है
उत्तर : भूटान,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश की जनजातियों में से कौन बहु-विवाह व्यवस्था को आचरित करती है?
उत्तर : जौनसारी,
UPPCS (Mains)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान स्थित है
उत्तर : ओडिशा,
UPPCS (Mains)
, 2016
भूतापीय ऊर्जा स्रोत नहीं पाए गए हैं
उत्तर : गंगा डेल्टा में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उत्तर-प्रदेश में कितने सामान्य केंद्रीय विश्वविद्यालय है
उत्तर : चार (4),
UPPCS (Mains)
, 2016
काशी विद्यापीठ का संस्थापक कौन है?
उत्तर : बाबू शिव प्रसाद गुप्त,
UPPCS (Mains)
, 2016
गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहां अवस्थित है?
उत्तर : लखनऊ में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
वैश्विक ऊष्मन के लिए उत्तरदायी नहीं है।
उत्तर : आर्गन,
UPPCS (Mains)
, 2016