- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Mains)
अनुच्छेद 21(क) के अंतर्गत छः से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के प्रावधान को मूल अधिकारों की श्रेणी में रखने की प्रमुख वजह क्या हैं?
उत्तर : प्रजातांत्रिक समाज में विकास के अवसर का आधार ,
UPPCS (Mains)
, 2016
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 123,
UPPCS (Mains)
, 2016
किस राज्य से लोक सभा के दो सदस्य निर्वाचित किए जाते हैं?
उत्तर : त्रिपुरा से,
UPPCS (Mains)
, 2016
यदि उपाध्यक्ष लोक सभा की अध्यक्षता कर रहे हों, तो उन्हें एक अधिकार प्राप्त है कि वह
उत्तर : मत-बराबरी की अवस्था में मतदान कर सकते हैं। ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-सा अनुच्छेद राज्यपाल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 213 ,
UPPCS (Mains)
, 2016
प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल होता है
उत्तर : एक वर्ष का,
UPPCS (Mains)
, 2016
कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्निहित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है
उत्तर : संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत में राष्ट्रीय विकास परिषद कब गठित की गई थी?
उत्तर : 6 अगस्त, 1952 को,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से किसका व्यवहार में क्रियान्वयन कभी नहीं हुआ है?
उत्तर : अनुच्छेद 360 का,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के संविधान में उल्लिखित भाषाओं के बारे में क्या सही है?
उत्तर : बोडो संविधान की आठवीं अनुसूची में स्वीकृत भाषा है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
न्यायालय द्वारा मंत्रियों के किस कृत की जांच नहीं की जा सकती है?
उत्तर : मंत्रियों द्वारा राष्ट्रपति/राज्यपाल को दिए गए सहाल,
UPPCS (Mains)
, 2016
टैगा वन विशिष्टता है
उत्तर : समशीतोष्ण क्षेत्र की,
UPPCS (Mains)
, 2016
सभी प्रकार के जलवायु कटिबंध किस महाद्वीप में मिलते हैं?
उत्तर : एशिया में,
UPPCS (Mains)
, 2016
यमुना एक्शन प्लान औपचारिक रूप से प्रारंभ किया गया था
उत्तर : 1993 में,
UPPCS (Mains)
, 2016
एशिया की सबसे लम्बी नदी है
उत्तर : यांग्टीसी नदी ,
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन महाद्वीप गोंडवाना लैंड का भाग नहीं था?
उत्तर : उत्तरी अमेरिका,
UPPCS (Mains)
, 2016
पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे कहते हैं
उत्तर : पैंजिया,
UPPCS (Mains)
, 2016
काला सागर, सारगैसो सागर, अजोव सागर तथा कैस्पियन सागर में से किसमें तट रेखा नहीं है?
उत्तर : सारगैसो सागर,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व में गन्ने का द्वितीय वृहत्तम उत्पादक है
उत्तर : भारत,
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व का द्वितीय वृहत्तम कहवा निर्यातक देश हैं
उत्तर : वियतनाम,
UPPCS (Mains)
, 2016
लिपिड्स का पाचन किसकी उपस्थिति में होता है?
उत्तर : पित्त, अम्ल तथा लाइपेसेज
UPPCS (Mains)
, 2016
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी कहां है?
उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Mains)
, 2016
भातखण्डे संगीत संस्थान अवस्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2016
निराला आर्ट गैलेरी स्थित है
उत्तर : इलाहाबाद,
UPPCS (Mains)
, 2016
राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान स्थापित है
उत्तर : रायबरेली (उ.प्र.),
UPPCS (Mains)
, 2016
वी.वी. गिरी नेशनल लेबर इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : नोएडा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट स्थित है
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय जलमा संस्थान कुष्ट रोग और अन्य माइकोबैक्टीरियल रोग, संस्थान उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल (CIRC) स्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी(C) पाया जाता है
उत्तर : मिर्च मे
UPPCS (Mains)
, 2016
‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है
उत्तर : भिण्डी की
UPPCS (Mains)
, 2016
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
उत्तर : ATP के रूप में
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-प्रोटीन को विकृत नहीं करता है
उत्तर : अवरक्त किरणें
UPPCS (Mains)
, 2016
विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है
उत्तर : 2 दिसंबर को,
UPPCS (Mains)
, 2016
टमाटर के लाल रंग के लिए उत्तरदायी है।
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Mains)
, 2016
अस्थिक्षयरोधी में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : कैल्सिफेरॉल (विटामिन-डी)
UPPCS (Mains)
, 2016
कौन-सा यौगिक मानव शरीर में संगृहीत नहीं रहता है
उत्तर : ऐमीनो अम्ल
UPPCS (Mains)
, 2015
कौन-सा जैव रूपांतरण मानव शरीर को अधिकतम ऊर्जा प्रदान करता है?
उत्तर : ATP-ADP
UPPCS (Mains)
, 2015
इन्सुलिन होता है
उत्तर : प्रोटीन
UPPCS (Mains)
, 2015
समुद्री खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्रोत है?
उत्तर : आयोडीन का
UPPCS (Mains)
, 2015