- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
किसके संबंध में राज्य सभा का अनन्य अधिकार है?
उत्तर : एक नयी अखिल भारतीय सेवा के सृजन हेतु संस्तुति करना,
UPPCS (Pre)
, 2018
ग्रहों में कौन जीवन के अस्तित्व के लिए उपयुक्त हो सकता है?
उत्तर : मंगल,
UPPCS (Pre)
, 2018
भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि बताइए?
उत्तर : 24 जनवरी, 1950,
UPPCS (Pre)
, 2018
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’पुस्तक के लेखक कौन हैं
उत्तर : संजय बारू,
UPPCS (Pre)
, 2018
किसे भंग नहीं किया जा सकता पर समाप्त किया जा सकता है?
उत्तर : विधान परिषद,
UPPCS (Pre)
, 2018
कौन अंतर्राज्य परिषद गठन करने के लिए अधिकृत है?
उत्तर : राष्ट्रपति,
UPPCS (Pre)
, 2017
ओडिशा से राज्य सभा के सदस्यों की संख्या
उत्तर : 10,
UPPCS (Pre)
, 2017
चम्पारण सत्याग्रह क्या था
उत्तर : गांधीजी के नेतृत्व में पहला सत्याग्रह (भारत में) बिहार के चम्पारण जिले में 1917-18 के मध्य किसानों से संबंधित,
UPPCS (Pre)
, 2017
अहमदाबाद मिल हड़ताल कब प्रारम्भ हुआ?
उत्तर : वर्ष 1918 में (मिल मालिक और मजदूरों के मध्य विवाद),
UPPCS (Pre)
, 2017
कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों से होकर गुजरती है?
उत्तर : गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, मिजोरम,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन संविधान के अनुच्छेद-21 के दायरे में आता है?
उत्तर : प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण ,
UPPCS (Pre)
, 2017
खेड़ा किसान आंदोलन का संबंध किससे था?
उत्तर : किसानों पर अत्यधिक करारोपण के विरोध में वर्ष 1918 में गांधीजी वल्लभ भाई पटेल की अगुवाई में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
शेलेक्ट एक्ट सत्याग्रह कब हुआ?
उत्तर : वर्ष 1919 में ,
UPPCS (Pre)
, 2017
चुनावाें के दौरान राजनैतिक दलों के लिए बनाए जाने वाले आचार संहिता का प्रावधान किसके द्वारा तय किया जाता है?
उत्तर : चुनाव आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारत एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच कौन-सी विशेषताएं समान हैं?
उत्तर : राष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है,
UPPCS (Pre)
, 2017
भारतीय संविधान में राज्यों का संघ की संकल्पना को प्राप्त किया गया है
उत्तर : ब्रिटिश नॉर्थ अमेरिका अधिनियम, 1867 ,
UPPCS (Pre)
, 2017
राज्य सभा द्वारा संविधान के अनुच्छेद 249 के अंतर्गत पारित संकल्प जिसके द्वारा संसद को राज्य सूची के विषय पर राष्ट्रीय हित में विधि निर्मित करने का अधिकार दिया गया हो, प्रवृत्त रहेगा
उत्तर : एक वर्ष से अधिक नहीं,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर : 1942 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन-सा एक क्षेत्रीय परिषदों का लक्षण है?
उत्तर : यह एक गैर संवैधानिक संस्था है,
UPPCS (Pre)
, 2017
किसने केन्द्रीय विधानसभा में स्वराज दल का समर्थन किया था?
उत्तर : एम.ए. जिन्ना,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन संसद सदस्यों का सामूहिक विशेषाधिकार नहीं है?
उत्तर : साक्षी के रूप में उपस्थिति से स्वतंत्रता,
UPPCS (Pre)
, 2017
‘प्रोटेम स्पीकर’सामान्यतः किसे नियुक्त किया जाता है?
उत्तर : नव-निर्वाचित लोक सभा के वरिष्ठतम सदस्यों में से एक को,
UPPCS (Pre)
, 2017
"ईस्ट इंडिया कम्पनी एक असंगति है परंतु यह उस व्यवस्था का भाग है जहाँ सब कुछ ही असंगत है।" किसने कहा
उत्तर : लार्ड मैकाले,
UPPCS (Pre)
, 2017
राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
उत्तर : 1952 में,
UPPCS (Pre)
, 2017
बजट मांगों को वित्तीय वर्ष के लिए पारित होने से पूर्व व्यय हेतु दी जाने वाली राशि
उत्तर : लेखानुदान ,
UPPCS (Pre)
, 2017
न्यायिक पुनरीक्षण शक्ति का परिसीमन किस वर्ष किया गया है?
उत्तर : वर्ष 1975 (38वां संविधान संशोधन),
UPPCS (Pre)
, 2017
जहाँगीर के शासनकाल में भारत की यात्र की थी
उत्तर : फ्रांसिस्कों पल्सर्ट, ,
UPPCS (Pre)
, 2017
ऋग्वेद में कई परिच्छेदों में प्रयुक्त ‘अघन्य’ शब्द संदर्भित हैं
उत्तर : गाय के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2017
अकबर के शासनकाल में दक्कन में भूराजस्व वसूली का प्रचलित आधार था
उत्तर : हल की संख्या,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी अधिनियम का घोर विरोध किया
उत्तर : राजा राममोहन राय,
UPPCS (Pre)
, 2017
बराबर पहाड़ी की गुफाओं में है
उत्तर : कुल चार गुफाएं हैं, तीन गुफाओं पर अशोक के अभिलेख उत्कीर्ण है जो गुफाओं को आजीवक को समर्पित होने का उ,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस शैलकृत गुफा में ग्यारह सिरो के बोधिसत्व का अंकन मिलता है
उत्तर : कन्हेरी गुफा में,
UPPCS (Pre)
, 2017
मिलिन्दन्हों संबंधित है
उत्तर : मिनेज्डर या मिलिन्द से,
UPPCS (Pre)
, 2017
जुनागढ़ अभिलेख संबंधित है
उत्तर : रूद्र दामन प्रथम से,
UPPCS (Pre)
, 2017
गंधार कला संबंधित है
उत्तर : कुषाण से,
UPPCS (Pre)
, 2017
आदिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : वृषभ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मल्लिनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : कलश,
UPPCS (Pre)
, 2017
पार्श्वनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : सर्प,
UPPCS (Pre)
, 2017
सम्भवनाथ का प्रतिक चिन्ह था
उत्तर : अश्व,
UPPCS (Pre)
, 2017
1303 में काकतीय शासको की सेना ने किसकी सेना को वारंगल में परास्त किया?
उत्तर : अलाउद्दीन खिलजी की,
UPPCS (Pre)
, 2017