- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
गोमतेश्वर की प्रतिभा स्थित है
उत्तर : कर्नाटक,
UPPCS (Pre)
, 2002
गुर्जर-प्रतिहार वंश की स्थापना की थी
उत्तर : नागभट्ट प्रथम,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
उत्तर : इल्तुतमिश,
UPPCS (Pre)
, 2002
अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई?
उत्तर : खड़ी बोली ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Pre)
, 2008
भारत में चिश्तिया सूफी मत को स्थापित किया
उत्तर : ख्वाजा मुइनुद्दीन ने,
UPPCS (Pre)
, 2002
शेरशाह का मकबरा कहाँ है?
उत्तर : सासाराम,
UPPCS (Pre)
, 2002
सर्चलाइट की शुरूआत किसने की?
उत्तर : सच्चिदानंद सिन्हा,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPPCS (Mains)
, 2014
एनी बेसेंट द्वारा निकाले जाने वाले दो अखबार कौन-से थे?
उत्तर : कॉमनवील न्यू इंडिया,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2004
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे?
उत्तर : शिवदयाल साहब,
UPPCS (Pre)
, 2002
‘जजिया’ किसके शासनकाल में पुनः लगाया गया था?
उत्तर : औरंगजेब,
UPPCS (Pre)
, 2002
बारूदी सुरंगों का पता लगाने में उपयोगी होती है
उत्तर : मधुमक्खी
UPPCS (Pre)
, 2002
तापमान के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : अधिकतम तापमान की मेखला विषुवत रेखा के सहारे पाई जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2002
विश्व की सर्वाधिक गहरी झील है
उत्तर : बैकाल झील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत की कौन-सी जनजाति प्रोटो-ऑस्टेªलॉयड प्रजाति से संबंधित है
उत्तर : संथाल,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन सा देश भौगोलिक रूप में अमेरिका में स्थित होने पर भी राजनैतिक दृष्टि से यूरोप का भाग है?
उत्तर : ग्रीनलैंड,
UPPCS (Pre)
, 2002
संसार में नौ सबसे अधिक व्यस्त समुद्री मार्ग है।
उत्तर : उत्तरी अटलांटिक ,
UPPCS (Pre)
, 2002
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन-सी मिट्टी चाय बागानों के लिए उपयुक्त है?
उत्तर : अम्लीय,
UPPCS (Pre)
, 2002
टिहरी बांध का उत्तराखंड प्रदेश में निर्माण किया जा रहा है
उत्तर : भागीरथी नदी पर,
UPPCS (Pre)
, 2002
ग्रेनाइट पट्टियां तथा स्लेट बनाए जाते हैं
उत्तर : ललितपुर में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कौन अनाज के दानों का उत्पाद है?
उत्तर : ओट मील ,
UPPCS (Pre)
, 2002
लघु उद्योगों के संबंध में कार्य करने वाला बैंक है
उत्तर : सिडबी (SIDBI),
UPPCS (Pre)
, 2002
सरकार ने बीमा व्यवसाय के नियमन के लिए गठन किया है
उत्तर : इन्श्योरेंस नियमन एवं विकास प्राधिकरण को ,
UPPCS (Pre)
, 2002
इरडा IRDA नियमन करती है
उत्तर : बीमा कंपनियों का,
UPPCS (Pre)
, 2002
पेट्रो रसायन उद्योगों के लिए आदर्श दशाएं पाई जाती है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)
, 2002
कोणधारी वन नहीं पाए जाते हैं
उत्तर : अमेजोनिया में,
UPPCS (Pre)
, 2001
गोंड कहां पाए जाते हैं
उत्तर : भारत,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन लैटेराइट के लिए सही नहीं है?
उत्तर : उनमें चूना प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2001
उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाये जाते है
उत्तर : सह्याद्रि (पश्चिमी घाट) में,
UPPCS (Pre)
, 2001
चांदी का भंडार पाया जाता है
उत्तर : बेल्लारी (कर्नाटक),
UPPCS (Pre)
, 2001
खेतड़ी में भंडार है
उत्तर : तांबा का,
UPPCS (Pre)
, 2001
कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग 3 से नहीं जुड़ा है?
उत्तर : भोपाल,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत के प्रति व्यक्ति वास्तविक आय (Per Capita Income) में धीमी बढ़त के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी तत्व है
उत्तर : जनसंख्या में तीव्र वृद्धि, मूल्यों में भारी बढ़त, कृषि तथा औद्योगिक क्षेत्रें के विकास में धीमी गति, विदेशी विनिमय की अनुपलब्धता,
UPPCS (Pre)
, 2001
हजीरा उर्वरक कारखाना आधारित है
उत्तर : प्राकृतिक गैस पर,
UPPCS (Pre)
, 2001
टीटागढ़ का संबंध है
उत्तर : जूट का सामान,
UPPCS (Pre)
, 2001
बंगलुरू किस विशेष प्रकार के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : रेशम वस्त्र,
UPPCS (Pre)
, 2001
भदोही में निर्मित कालीन में किस प्रकार के धागों का उपयोग किया जाता है?
उत्तर : ऊनी कालीन,
UPPCS (Pre)
, 2001
राजकुमार जो अपने पिता की मृत्यु के लिए उत्तरदायी था
उत्तर : अजातशत्रु,
UPPCS (Pre)
, 2001
ईसा की प्रारंभिक शताब्दियों में भारत तथा रोम के बीच घनिष्ठ व्यापारिक संबंधों की सूचना किस पुरास्थल की खुदाइयों से प्राप्त होती है?
उत्तर : अरिकामेडू ,
UPPCS (Pre)
, 2001
UPUDA/LDA (Pre)
, 2002
सल्तनत काल की दो प्रमुख मुद्राओं का नाम बताएं?
उत्तर : जीतल, टंका,
UPPCS (Pre)
, 2001
भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया?
उत्तर : तुर्कों ने ,
UPPCS (Pre)
, 2001