- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- UPPCS (Pre)
जौनपुर राज्य का अंतिम शासक था?
उत्तर : हुसैन शाह ,
UPPCS (Pre)
, 2017
छठी शताब्दी ई-पू- का मत्स्य महाजनपद स्थित था
उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)
, 2017
किस केस की समस्त संसार में चर्चा हुई और अभियुक्तों के समर्थन में अल्बर्ट आइन्सटीन एच.जी. वेल्स हेराल्ड लास्की तथा रुजवेल्ट ने सहानुभूति प्रगट की
उत्तर : मेरठ षडयंत्र मुकदमा,
UPPCS (Pre)
, 2017
किन स्थानों पर डचों ने अपने व्यापारिक अड्डे स्थापित किए
उत्तर : नागपट्टनम चिनसुरा मछलीपट्टनम सूरत भरुच आगरा कोचीन अहमदाबाद एवं पटना,
UPPCS (Pre)
, 2017
दियासलाई के निर्माण में उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रमुख है?
उत्तर : बरेली ,
UPPCS (Pre)
, 2017
मुरादाबाद और सहारनपुर किन वस्तुओं के निर्माण के लिए जाने जाते हैं?
उत्तर : पीतल का सामान और लकड़ी पर नक्काशी ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन सा आनुवंशिक रोग नहीं है?
उत्तर : रतौंधी
UPPCS (Pre)
, 2017
‘महाधान’ (सुपर राइस) विकसित किया
उत्तर : जी.एस. खुश ने
UPPCS (Pre)
, 2017
आयोडीन की कमी से होता है
उत्तर : घेंघा रोग
UPPCS (Pre)
, 2017
विटामिन K
उत्तर : प्रतिरक्तस्रावी कारक
UPPCS (Pre)
, 2017
किसका मस्तिष्क उसके शरीर के अनुपात में सबसे बड़ा होता है?
उत्तर : चींटी
UPPCS (Pre)
, 2017
सुई चुभाने पर निम्नलिखित अंगों में कौन-सा दर्द महसूस नहीं करेगा?
उत्तर : मस्तिष्क
UPPCS (Pre)
, 2017
शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन जिसमें भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया, सम्पन्न हुआ था।
उत्तर : अस्ताना (17वें SCO सम्मेलन में) ,
UPPCS (Pre)
, 2017
9वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का मेजबान देश है।
उत्तर : चीन (2017),
UPPCS (Pre)
, 2017
‘जौनपुर राज्य’ का अन्तिम शासक कौन था?
उत्तर : हुसैन शाह
UPPCS (Pre)
, 2017
हवा में तैरते हुए श्वसनीय सूक्ष्म कणों का आकार होता है
उत्तर : 5 माइक्रोन से कम
UPPCS (Pre)
, 2017
यदि 100 ग्राम चीनी को आधा लीटर पानी में मिलाकर एक असंतृप्त चीनी का घोल तैयार किया जाए तो कौन सी भौतिक राशि नहीं बदलेगी?
उत्तर : आयतन
UPPCS (Pre)
, 2017
वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार किस राज्य में जनसंख्या में कमी आयी है।
उत्तर : नागालैण्ड ,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्व जनसंख्या दिवस 2017 की विषय वस्तु है
उत्तर : फैमिली प्लैनिगः इम्पावरिग पीपुल, डेवलपिग नेशन्स ,
UPPCS (Pre)
, 2017
कौन- सा एक राज्य आर्थिक दृष्टि से सबसे ऊपर किन्तु लिगानुपात के आधार पर सबसे नीचे है।
उत्तर : हरियाणा,
UPPCS (Pre)
, 2017
बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक है
उत्तर : नियोजित नगरीकरण,
UPPCS (Pre)
, 2017
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार वर्ष 1993 में संक्रामक बीमारियों की वजह से मृत्यु हुई
उत्तर : 16.5 मिलियन,
UPPCS (Pre)
, 2017
फलों के मीठे स्वाद का कारण है
उत्तर : फ्रेक्टोज
UPPCS (Pre)
, 2017
मानव शरीर में विद्यमान रहता है
उत्तर : स्टार्च-अपघटक, एन्जाइम, डायस्टेस
UPPCS (Pre)
, 2017
एक सुरंग में 100 वॉट क्षमता वाले पांच बल्ब लगातार 20 घण्टे तक जलाए जाते है। सम्पूर्ण विद्यूत खर्च होगी
उत्तर : दस यूनिट
UPPCS (Pre)
, 2017
1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी उत्तर-प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 7400 प्रतिमाह,
UPPCS (Pre)
, 2017
ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान शिशु मृत्यु दर (आई एम आर) को कम करने का लक्ष्य था
उत्तर : 28 प्रति 1000 जीवित जन्म,
UPPCS (Pre)
, 2017
सल्फर डाइऑक्साइड उत्पन्न होते हैं
उत्तर : ईंट के भट्ठे ,
UPPCS (Pre)
, 2017
एल. पी. जी. सिलेण्डर के रिसाब से उत्पन्न दुर्गध किसके कारण होती है?
उत्तर : इथाइल मरकैप्टेन
UPPCS (Pre)
, 2017
(यू.पी.एफ.सी.) उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम
उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)
, 2017
उत्तर प्रदेश राज्य चमड़ा विकास एवं विपणन निगम लिमिटेड
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Pre)
, 2017
पिकअप (The Pradeshiya Industrial & Invest-ment Corporation of U.P. Ltd.
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान कहां स्थित है?
उत्तर : लखनऊ,
UPPCS (Pre)
, 2017
अप्रैलसे प्रभावी उत्तरप्रदेश में अकुशल भ्रमिक की नयूनतम मजदूरी निश्चित की गई है
उत्तर : 5750 प्रतिमाह
UPPCS (Pre)
, 2017
वायुमण्डल के प्राकृतिक संतुलन के लिए कार्बन डाइऑक्साइड की उपयुक्त सांद्रता मानी जाती है।
उत्तर : 0.03 प्रतिशत,
UPPCS (Pre)
, 2017
जलवायु परिवर्तन के लिए प्रमुख कारक हैं।
उत्तर : जीवाश्मिक ईधन का अधिकाधिक प्रज्वलन, तैल चालित स्वचालितों की संख्या विस्फोटन तथा अत्याधिक वनोन्मूलन,
UPPCS (Pre)
, 2017
हरित गृह प्रभाव से वातावरण में कौन सा परितवर्तन होता है।
उत्तर : वायुमंडल में आर्द्रता बढ़ जाती है और वायु की गति बढ़ जाती है,
UPPCS (Pre)
, 2017
समन्वित बाल विकास सेवा (आई. सी. डी. एस.) योजना के अन्तर्गत कौन-सी सेवा नहीं प्रदान होती है?
उत्तर : बच्चों को निःशुल्क पुस्तकों एवं विद्यालय पोशाक का वितरण,
UPPCS (Pre)
, 2017
वित्त-वर्ष 2017-18 के संघ सरकार के बजट की दस मुख्य विषय वस्तुओं में से कौन सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्यात निष्पादन ,
UPPCS (Pre)
, 2017
सबके लिए सतत् ऊर्जा दशक पहल है
उत्तर : संयुक्त राष्ट्र संघ का,
UPPCS (Pre)
, 2017