‘ग्रेट इंडियन हार्नबिल’ के प्राकृतिक आवास हैं

उत्तर : पश्चिमी घाट,
IAS (Pre)2008

   

ओजोन परत मुख्यतः जहां अवस्थित रहती है, वह है

उत्तर : स्ट्रैटोस्फियर,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

ग्रीन हाउस गैसों में से कौन है जिसके द्वारा ट्रोपोस्फियर में ओजोन प्रदूषक नहीं होता है।

उत्तर : कार्बन मोनोऑक्साइड,
UPPCS (Pre)2008

   

ओजोन छिद्र का निर्माण सर्वाधिक है।

उत्तर : अंटार्कटिका के ऊपर ,
MPPCS (Pre)2008

   

पाकुई बाघ आरक्षित क्षेत्र स्थित है

उत्तर : अरूणाचल प्रदेश,
UPPCS (Mains)2008

   

कौन सा बाघ आरक्षित क्षेत्र दो राज्यों में विस्तृत है

उत्तर : पेंच,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जनसंख्या का सर्वाधिक प्रतिशत जिस महाद्वीप के देशों में देखा गया है, वह है

उत्तर : अफ्रीका,
UPPCS (Mains)2008

   

द- एशिया का सबसे घना बसा देश है

उत्तर : मालदीव,
UPPCS (Pre)2008

   

केरल राज्य के बाहर प्रथम पूर्ण साक्षर जनपद है

उत्तर : वर्धमान (प. बंगाल) ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

कौन सा कारक भारत में जनसंख्या वृद्धि का प्रतिफल नहीं है?

उत्तर : वन्य जीवों में अभिवृद्धि ,
Uttarakhand PCS (Pre)2008

   

जब दंपत्ति रक्षण की दर में वृद्धि हो रही हो तो

उत्तर : जन्म दर तभी घटेगी जब दंपत्ति कम आयु के हों ,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

वायुमण्डलीय दाब की इकाई है

उत्तर : बार (Bar) ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

जल प्रवाह की दर को मापा जाता है

उत्तर : क्यूसेक (1 क्यूसेक = 28.317 लीटर/सेंकड) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

बाइट (Bite) है,

उत्तर : कम्प्यूटर में डेटा की मापन इकाई,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

भूकम्प की तीव्रता को

उत्तर : रिएक्टर स्केल पर मापा जाता है। 1-4 (लघु भूकम्प), 5-6 भूकंप (मध्यम), 7 (मेजर), 8-9 (बडे़ भूकंप), 10 (महाविनाशक) ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

लक्समीटर

उत्तर :

प्रकाश की तीव्रता मापने के लिए

,
UPPCS (Pre)2008

   

रिक्टर पैमाने के लिए प्रयोग होता है

उत्तर :

भूकम्पीय लहरों का आयाम

,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

स्टील से स्टेनलेस स्टील प्राप्त करने के लिए उसमें कुछ तत्वो को मिलाकर उसे और अधिक संशोधित किया जाता है। वे तत्व है

उत्तर :

आयरन, क्रोमियम, मैंगनीज, कार्बन

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010

   

धब्बा रहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है

उत्तर :

क्रोमियम

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (GIC)2010

   

जंग लगने पर लोहे का भार

उत्तर :

बढ़ता है

,
UPPCS (Mains)2008

   

सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है

उत्तर :

हाइग्रोमीटर

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (R.I.)2014

   

चंद्रमा तथा पृथ्वी पर मानव के वजन में कितना अंतर होगा?

उत्तर :

1/6 भाग। (चंद्रमा पर वजन पृथ्वी पर वजन का 1/6 भाग होगा)

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

पानी के एक ग्लास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा वह

उत्तर :

उतना ही होगा

,
MPPCS (Pre)2008

   

समुद्री जल को शुद्ध जल में किस प्रक्रिया द्वारा बदला जा सकता है?

उत्तर :

उत्क्रम परासरण

,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

आगरा स्थित दयाल बाग किससे सम्बंधित है?

उत्तर : राधास्वामी पंथ से,
UPPCS (Mains)2008

   

उत्तर-प्रदेश में 71वां जनपद कौन-सा है?

उत्तर : कासगंज नगर,
UPPCS (Mains)2008

   

नाइट्रोजन मुक्ति से होता है

उत्तर :

स्थलमंडलीय एवं वायुमंडलीय नाइट्रोजन की मात्रा अप्रभावित

,
UPPCS (Mains)2008

   

प्रकाश तंतु जिस सिद्धांत पर कार्य करता है, वह है

उत्तर :

पूर्ण आंतरिक (आभ्यंतर) परावर्तन

,
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPUDA/LDA (Pre) 2010

   

वर्तमान में उत्तर-प्रदेश में मंडलों और जनपदों की संख्या कितनी है?

उत्तर : 18:75,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जब कोई देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करता है, तो इसका प्रभाव होता है, कि

उत्तर : आयात मंहगे हो जाते हैं और निर्यात सस्ते ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

एक देश अपनी मुद्रा के अवमूल्यन का सहारा लेता है।

उत्तर : व्यापार शेष को ठीक करने के लिए ,
UPPCS (Mains)2008

   

राष्ट्रीय विकास परिषद मुख्यतः संबद्ध है

उत्तर : भारत में मुख्य विकास योजनाओं के अनुमोदन और मूल्यांकन से,
UPPCS (Mains)2008

   

तृतीयक क्रियाकलाप है

उत्तर : विपणन,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

पंचवर्षीय योजनाओं को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाता है

उत्तर : राष्ट्रीय विकास परिषद द्वारा ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

विश्व व्यापार संगठन (WTO) जिसका अंग है, वह है।

उत्तर : गैट सदस्यों द्वारा स्थापित एक अंतराष्ट्रीय व्यापार संगठन जिसका मुख्यालय जेनेवा में है ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

विश्व व्यापार संगठन की स्थापना हुई थी।

उत्तर : 1 जनवरी, 1995,
Uttarakhand PCS (Pre)2008

   

राष्ट्रीय नियोजन में ‘रोलिंग प्लान’ की अवधारणा लागू की गई थी

उत्तर : जनता सरकार के द्वारा ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

आय कर छूट नहीं प्राप्त है

उत्तर : किसान विकास-पत्र पर,
UPPCS (Mains)2008

   

विश्व व्यापार संगठन के संदर्भ में क्या सत्य नहीं है?

उत्तर : इसने व्यापार में उदारीकरण लाया है ,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

गैट (GATT) का तात्पर्य है।

उत्तर : जनरल एग्रीमेंट ऑन टैरिफ्रस एंड ट्रेड ,
UPPCS (Pre)2008

Showing 5,401-5,440 of 10,740 items.