किस मध्ययुगीन सुल्तान को आगरा शहर की नींव डालने एवं उसे सल्तनत की राजधानी बनाने का श्रेय जाता है?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Mains)2008
2011

   

वैदिक ग्रंथों के भाष्यकार सायण को आश्रय प्राप्त था?

उत्तर : विजयनगर राजाओं का,
UPPCS (Mains)2008

   

किसके राज्यारोहण को अब 500 वर्ष गुजर गए हैं?

उत्तर : कृष्णदेव राय, ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?

उत्तर : बुक्का प्रथम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

सम्राट शाहआलम द्वितीय ने कब ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल बिहार तथा उड़ीसा की दीवानी प्रदान की?

उत्तर : 12 अगस्त 1765,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

दीवाने-रियासत किसे कहा जाता था?

उत्तर : बाजार नियंत्रण विभाग ,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (J) Pre.2016

   

अलाउद्दीन खिलजी के राजस्व विभाग के अधिकारी कहलाते थे?

उत्तर : दीवान-ए-मुस्तखराज, ,
UPPCS (Mains)2008

   

मुहम्मद बिन तुगलक के कृषि विभाग संबंधित था

उत्तर : दीवान-ए-अमीरकोही,
UPPCS (Mains)2008

   

फिरोजशाह तुगलक के दान विभाग संबंधित था?

उत्तर : दीवान-ए-खैरात, ,
UPPCS (Mains)2008

   

भारत में स्थायी बंदोबस्त की शुरूआत किसने की?

उत्तर : लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा (स्थायी बंदोबस्त अधिनियम 1973) ,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPUDA/LDA (Pre) 2011
MPPCS (Mains) 2014

   

किसने ‘टंका’ नामक चांदी का सिक्का चलाया था?

उत्तर : इल्तुतमिश,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दिल्ली का वह सुल्तान जिसने अपने संस्मरण लिखा, था?

उत्तर : फिरोज शाह तुगलक,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

अंग्रेजों द्वारा 1843 ई- में सिंध विजय किसके शासन काल में संपन्न हुआ?

उत्तर : लॉर्ड एलेनबरो के समय,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008
UPPCS (Mains)2015

   

तेरहवीं और चौहदवीं शताब्दियों में भारतीय कृषक, खेती नहीं करता था?

उत्तर : मक्का की ,
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPPCS (Pre)2011

   

भारत में प्रथम रेलवे लाईन 1853 में किस ब्रिटिश गवर्नर के समय में बिछाई गई थी?

उत्तर : लॉर्ड डलहौजी,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010

   

किस गवर्नर जनरल ने भारत में दास प्रथा को समाप्त किया था?

उत्तर : लॉर्ड एलेनबरों ने,
UPPCS (Spl) (Pre)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010
UPPCS (Mains)2011

   

मलूकदास एक संत कवि थे

उत्तर : कड़ा के ,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जिसके शासन ने गुरु नानक देव ने सिक्ख धर्म की स्थापना की, वह कौन था?

उत्तर : सिकंदर लोदी ,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

बिहार में ‘स्थाई बन्दोबस्त’ लागू करने का क्या कारण था?

उत्तर : जमींदारों के लिए जमीन पर वंश परंपरागत अधिकार,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

1857 के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित पहली घटना कौन सी थी?

उत्तर : सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना,
UPPCS (Mains)2008

   

1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली कहाँ है?

उत्तर : वाराणसी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

1857 का विद्रोह लखनऊ में किसके नेतृत्व में आगे बढ़ा?

उत्तर : बेगम हजरत महल,
48th To 52th BPSC (Pre)2008
Uttarakhand PCS (Pre)2010
UPPCS (Pre) (Re-exam)2015

   

नाना साहब का "कमांडर-इन-चीफ" कौन था?

उत्तर : तात्या टोपे,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

जगदीशपुर के किस व्यक्ति ने 1857 ई- के विप्लव में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?

उत्तर : कुंवर सिंह (आरा),
48th To 52th BPSC (Pre)2008
Chhattisgarh PCS (Pre)2014

   

प्रति वर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर मेला लगता है

उत्तर : देवा शरीफ में ,
UPPCS (Pre)2008

   

कांग्रेस के एक अधिवेशन में एक गवर्नर जनरल ने भाग लिया था। उक्त गवर्नर जनरल तथा अधिवेशन स्थल कौन-सा था?

उत्तर : 30वां अधिवेशन लॉर्ड विलिंगटन -बम्बई - 1915,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

वर्ष 1938 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस (51वे अधिवेशन),
UPPCS (Spl) (Mains)2008
MPPCS (Pre)2014

   

कांग्रेस के नरम-दल के नेताओं की आंदोलन की पद्धति क्या थी?

उत्तर : राजावांमबध्य आंदोलन,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

मराठा देवियों में जिसने 1700 ई- से आगे मुगल साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष का नेतृत्व किया, वह कौन थी?

उत्तर : ताराबाई,
UPPCS (Pre) (Spl)2008

   

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को किसने "भीख मांगने वाली संस्था" (बेगिंग इंस्टीट्यूट) कहा था?

उत्तर : तिलक ने,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008

   

कौन अवध का प्रथम नवाब था?

उत्तर : सआदत खां ,
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

वह कौन व्यक्ति था जिसने विदेश में गणतंत्रात्मक सरकार की संस्थापना की थी?

उत्तर : महेंद्र प्रताप ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

वह कौन थे ‘जिन्होंने ‘इंडिपेंडेंस लीग’ की स्थापना की थी?

उत्तर : रासबिहारी बोस, ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2008
UPPCS (Pre) (Spl)2008
UPUDA/LDA (Mains)2010

   

वह कौन थे जिन्होंने ‘अनुशीलन समिति की स्थापना की थी?

उत्तर : पी. मित्रा,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

मुजफ्फरपुर में किंग्सफोर्ड की हत्या का प्रयास कब किया गया?

उत्तर : 1908 (खुदीराम बोस द्वारा),
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

काकोरी षडयंत्र केस किस वर्ष हुआ?

उत्तर : 1925 में,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

वर्ष 1928 में हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन ऐसोसिएशन की स्थापना कहां हुई थी?

उत्तर : दिल्ली में,
UPPCS (Pre)2008

   

मद्रास में स्वदेशी आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर : चितंबरम पिल्लै,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

दादा भाई नौरोजी किस दल के टिकट पर ब्रिटिश संसद के सदस्य चुने गए थे?

उत्तर : उदारवादी दल ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किसने किया?

उत्तर : सुभाष चंद्र बोस द्वारा (22 जून 1939),
MPPCS (Pre)2008

Showing 5,561-5,600 of 10,740 items.