कौन चौथी महिला जज हैं जिन्हें अप्रैल, 2010 में भारत के उच्चतम न्यायालय में नियुक्ति किया गया है?

उत्तर : जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

जनहित याचिका की शुरुआत किसके द्वारा की गई?

उत्तर : न्यायिक पहल द्वारा ,
UPPCS (Mains)2008
UPRO/ARO (Pre)2014

   

किस-किस ने भारत के उप-राष्ट्रपति का पद संभाला है?

उत्तर : मोहम्मद हिदायतुल्लाह_ शंकर दयाल शर्मा ,
IAS (Pre)2008

   

श्री मोहम्मद अंसारी का भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में क्रमांक है

उत्तर : 13 वां,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किसी राज्य के राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश का अनुमोदन किसके द्वारा होना आवश्यक है?

उत्तर : राज्य की विधायिका द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

राज्य विधान सभा के निर्वाचन का संचालन कौन करता है?

उत्तर : भारत का निर्वाचन आयोग ,
UPPCS (Mains)2008

   

विधान सभा के सदस्य के लिए न्यूनतम आयु क्या विहित की गई है?

उत्तर : 25 वर्ष ,
IAS (Pre)2008

   

राज्य सरकार के मंत्रियों के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है?

उत्तर : राज्य विधान सभा द्वारा,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री की कार्य-अवधि कितनी होती है?

उत्तर : छह वर्ष,
UPPCS (Pre)2008

   

भारत में उच्च न्यायालयों की संख्या कितनी है?

उत्तर : इक्कीस, वर्तमान में कुल 24 उच्च न्यायालय है ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

भारत के कितने उच्च न्यायालयों की अधिकारिता में एक से अधिक राज्य हैं (संघ राज्य-क्षेत्र शामिल नहीं हैं)?

उत्तर : 3,
IAS (Pre)2008

   

कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?

उत्तर : उत्प्रेषण ,
UPPCS (Mains)2008
UPPCS (Spl.) (Mains)2008

   

कौन-सा आधिकारिक दस्तावेज भारत से संबंधित है?

उत्तर : श्वेत पत्र,
UPPCS (Mains)2008

   

एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र किसे संबोधित करता है?

उत्तर : राष्ट्रपति को,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

भारत में चलित न्यायालय किसका मानसपुत्र है

उत्तर : डॉ- ए-पी-जे- अब्दुल कलाम ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

सरकारिया आयोग किसकी समीक्षा हेतु स्थापित किया गया था?

उत्तर : केंद्र तथा राज्यों के मध्य ,
UPPCS (Mains)2008
UPRO/ARO (Pre)2014
UPPCS (Pre)2016

   

एक सांसद अथवा विधान सभा का सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो सकता है, पंरतु

उत्तर : निर्वाचित होने के तुरंत उपरांत अपनी सदस्यता छोड़नी होगी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

किसने मंडल आयोग का गठन किया है? जिसके प्रस्तावों ने अक्षुण्ण विवाद का सूत्रपात किया है

उत्तर : मोरारजी देसाई,
UPPCS (Pre)2008

   

जब ग्रीनविच में मध्यान्ह है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। वह कौन सा यामोत्तर है जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है?

उत्तर : 75° पू. ,
UPPCS (Pre)2008

   

कौन सा एक जलडमरूमध्य अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है?

उत्तर : बेरिंग जलडमरूमध्य ,
IAS (Pre)2008

   

कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है?

उत्तर : 23°30' उत्तर (कर्क रेखा),
MPPCS (Pre)2008

   

कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है? /p>

उत्तर : मणिपुर (24°66') ,
RAS/RTS (Pre) 2008
UPPCS (Mains)2013

   

कौन-सा शहर भारतीय मानक समय (आई.एस.टी.) देशांतर के निकटतम है?

उत्तर : रीवा,
MPPCS (Pre)2008

   

दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन है

उत्तर : 22 दिसम्बर ,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

सौरमण्डल में आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रह है

उत्तर : वृहस्पति, शनि, वरूण, पृथ्वी,
MPPCS (Mains) 2008

   

भारत का सुदूर पश्चिम का बिन्दु है

उत्तर : 68°7' पूर्व, गुजरात में,
MPPCS (Pre)2008

   

भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का कौन भू शामिल था।

उत्तर : दक्षिण अमेरिका, अफ्रीका एवं आस्ट्रेलिया ,
MPPCS (Pre)2008

   

ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है

उत्तर : बुध,
UPPCS (Pre)2008

   

पृथ्वी की जुड़वा बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है

उत्तर : शुक्र, ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

रिग ऑफ फायर’ सम्बद्ध है

उत्तर : भूकम्प, ज्वालामुखी एवं प्रशांत महासागर से ,
UPPCS (Pre)2008

   

फीनिक्स मार्श लैंडर मंगल ग्रह की सतह पर कब उतरा था

उत्तर : 26 मई 2008,
Chhattisgarh PCS (Pre)2008

   

सूर्य की परिक्रमा में कौन सा ग्रह सर्वाधिक समय लेता है?

उत्तर : वरूण (वर्तमान में) ,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

हिमालय पर्यायवाची है

उत्तर : मध्य हिमालय का,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

कार्डामम पहाडि़यां जिन राज्यों की सीमाओं पर स्थित हैं, वह हैं

उत्तर : केरल एवं तमिलनाडु,
UP Lower Sub. (Pre)2008
UPPCS (Spl) (Pre)2010

   

पर्वत शृंखलाओं का उनकी लम्बाई के अनुसार अवरोही क्रम है

उत्तर : एंडीज-रॉकी,- ग्रेट डिवाडिग रेंज,- हिमालय ,
UPPCS (Spl) (Pre)2008

   

यूरोप की एक पर्वत शृंखला है

उत्तर : आल्प्स,
48th To 52th BPSC (Pre)2008

   

किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?

उत्तर : अफ्रीका महाद्वीप,
RAS/RTS (Pre) 2008

   

चन्द्रमा की पृथ्वी से दूरी है

उत्तर : 364 हजार किमी,
UP Lower Sub. (Pre)2008

   

कौन हिमालय की चोटियों के पूर्व से पश्चिम दिशा में सही क्रम को प्रस्तुत करता है?

उत्तर : नामचा बरवा, कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, नंदादेवी,
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

उत्तरी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में हवा के पैट्नर्स किससे प्रभावित होता है

उत्तर : कोरिआलिस,
MPPCS (Pre)2008

Showing 5,881-5,920 of 10,740 items.