भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जो कि सर्वप्रथम किस वर्ष में किस व्यक्ति को प्रदान किया गया?
उत्तर : वर्ष 1954 डॉ. राधाकृष्णन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2008
व्यास सम्मान पाने वाली प्रथम महिला कौन थी?
उत्तर : चित्रा मुद्गल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
‘बुकर पुरस्कार’ जीतने वाले भारतीय मूल के प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
उत्तर : वी.एस. नायपॉल,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया है?
उत्तर : खान अब्दुल गफ्फार खां,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान द्वारा पारित किया गया था
उत्तर : जनवरी, 22, 1947 ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन एक अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का आधारभूत तत्व है
उत्तर : एकल कार्यपालिका,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन सा विषय भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची की सूची समवर्ती सूची मेंं शामिल है?
उत्तर : दंड प्रक्रिया,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?
उत्तर : सूचना का अधिकार ,
UPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2010
किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार किया गया है?
उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका,
MPPCS (Pre)
, 2006
26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में शब्द सम्मिलित नहीं थे
उत्तर : समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, अखंडता ,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
नमक सत्याग्रह के समय गांधीजी के गिरफ्तार हो जाने के बाद आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान किसने लिया?
उत्तर : अब्बास तैयबजी,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
1932 में स्थापित अखिल भारतीय अछूत-विरोधी लीग के प्रथम प्रेसीडेंट कौन थे-
उत्तर : जी.डी. बिड़ला,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (GIC)
, 2010
उत्तर : महात्मा गांधी ,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2007
सन् 1930 में अंग्रेज सरकार के विरुद्ध प्रसिद्ध ‘पेशावर कांड’ का नायक कौन था?
उत्तर : वीर चंद्रसिंह गढ़वाली,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2007
उस भारतीय का क्या नाम था जिसने तीनों गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
MPPCS (Pre)
, 2012
रबींद्रनाथ टैगोर की मृत्यु किस वर्ष हुई थी?
उत्तर : 7 अगस्त 1941,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
प्रत्येक वस्तु प्रतीक्षा कर सकती है परंतु कृषि नहीं।" किसको इस कथन का श्रेय दिया जाता है
उत्तर : जवाहरलाल नेहरू को,
UPPCS (Mains)
, 2006
उत्तर : 1942,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किसके पक्षधर नेहरू थे किंतु गांधीजी नहीं थे?
उत्तर : भारी औद्योगीकरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
किसके विचार वैज्ञानिक थे?
उत्तर : जवाहर लाल नेहरू,
UPPCS (Pre)
, 2006
फ्रांसीसी क्रांति कब प्रारंभ हुई?
उत्तर : 1789 ई.,
MPPCS (Pre)
, 2006
8 अगस्त 1942 में कांग्रेस ने भारत छोड़ो आंदोलन कहां से प्रारंभ किया था?
उत्तर : बंबई,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
UP Lower Sub. (Pre)
, 2015
चीन ने तिब्बत पर कब कब्जा किया?
उत्तर : 1959 में,
MPPCS (Pre)
, 2006
‘स्प्रिंगिंग टाइगर’ किसकी रचना है?
उत्तर : ह्यूग टोये,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ नाटक किसने लिखा?
उत्तर : भारतेंदु हरिश्चंद्र,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म किस नगर में हुआ था?
उत्तर : कटक,
UPPCS (Mains)
, 2006
‘मदर इंडिया’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई थी?
उत्तर : कैथरीन मेयो द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2006
राष्ट्रभक्ति गीत ‘ए मेरे वतन के लोगों’ किस कवि के द्वारा लिखा गया?
उत्तर : प्रदीप द्वारा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
किस एक ने सुभाष चंद्र बोस को ‘देश नायक’ कहा था?
उत्तर : रबींद्रनाथ टैगोर,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2009
आजाद हिंद फौज के अधिकारियों के उनके लाल किले में चल रहे मुकदमें में उनके पक्ष से किसने वकालत की थी?
उत्तर : सर टी.बी. सप्रू,
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2006
UPUDA/LDA (Pre)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2013
‘रोमांसिंग विद लाइफ: एन ऑटोबायोग्राफी शीर्षक पुस्तक किसने लिखी?
उत्तर : देवानंद,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
जवाहरलाल नेहरू के अधीन एक अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ था?
उत्तर : सितंबर 1946,
UPPCS (Mains)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2016
ईश्वर पूजा की ‘जागर’ पद्धति प्रमुखतः होती है
उत्तर : उत्तराखंड में,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
ब्रिटिश सरकार ने जून 1948 तक भारत छोड़ने की घोषणा कब की थी?
उत्तर : फरवरी 1947 में,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
‘ओडिसी’ नृत्य किस राज्य से संबंधित है?
उत्तर : ओडिशा,
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2006
कौन-सी योजना भारतीय स्वतंत्रता का आधार बनी?
उत्तर : माउंटबेटन योजना,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु किस पर आधारित है?
उत्तर : संन्यासी विद्रोह पर,
IAS (Pre)
, 2006
UPPCS (Pre)
, 2015
शेरशाह के अंतर्गत तांबे के दाम और चांदी के रुपया की विनिमय दर क्या थी?
उत्तर : 64: 1 ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006