कम्प्यूटर की स्मृति का मापन किया जाता है

उत्तर : बिट्स के द्वारा,
UPPCS (Mains)2006

   

द्वि-आधारी (बाइनरी) संख्याएं हैं

उत्तर : 0 और 1,
Uttarakhand PCS (Mains)2006

   

डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के उपयोग द्वारा इंग्लैण्ड में पहला अपराध किस वर्ष में हल किया गया था?

उत्तर :

1983

,
UPPCS (Mains)2006

   

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन का शुभारंभ हुआ था।

उत्तर : 12 अप्रैल, 2005,
UPPCS (Pre)2006

   

कर्पाट एक स्ववित्त संस्था है जो निम्नांकित के अधीन कार्य करती है।

उत्तर : ग्रामीण विकास मंत्रालय ,
UPPCS (Mains)2006

   

वर्ष, 2005 में प्राथमिक शिक्षा कोष की स्थापना का स्रोत था।

उत्तर : केन्द्र सरकार द्वारा लगाये गये शिक्षा उपकर ,
UPPCS (Mains)2006

   

असमानता घटाने का उपाय नहीं है।

उत्तर : अर्थव्यवस्था का उदारीकरण ,
UPPCS (Mains)2006

   

आंतरिक ऋण (Internal Debt) के घटक हैं

उत्तर : बाजार ऋणादान (Market Borrowing), ट्रेजरी बिल (Treasury Bill),भारतीय रिजर्व बैंक को निर्गमित प्रतिभूतियां,
RAS/RTS (Pre) 2006
Uttarakhand PCS (Pre)2009

   

मध्याह भोजन योजना को प्रारंभ एवं व्यवस्थित नहीं करता है।

उत्तर : ठेकेदार,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में निम्न के योग से सुलभ मुद्रा या तरल मुद्रा बनती है

उत्तर : जनता के पास करेंसी, बैंकों की मांग जमा राशि, भारतीय रिजर्व बैंक में अन्य जमा राशि ,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

एंड्रागोगी (Andragogy) क्या है?

उत्तर : प्रौढ़ शिक्षा का दूसरा नाम,
MPPCS (Pre)2006

   

वाणिज्यिक बैंक की परिसम्पत्ति है

उत्तर : किसानों को साख,
UPPCS (Mains)2006

   

भारत में भविष्य निधि है

उत्तर : संविदा आधारित बचत,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है

उत्तर : अभिदत्त पूंजी पर (Subscribed Capital) ,
UPPCS (Pre)2006

   

बोकारो इस्पात कारखाने में किस देश से सहयोग प्राप्त किया गया

उत्तर : सोवियत संघ ,
MPPCS (Pre)2006

   

भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है

उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

श्रम गहन उद्योग वह है जहां

उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)2006

   

एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।

उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)2006

   

आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है

उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)2006
RAS/RTS (Pre) 2008

   

रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?

उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)2006

   

भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक औसत वार्षिक घातीय वृद्धि दर दर्ज की गई है

उत्तर : 1971-81 के दशक से ,
UPPCS (Mains)2006

   

दिल्ली की राजगद्दी पर अफगान शासकों के शासन का कौन-सा कालानुक्रम सही है?

उत्तर : बहलोल खान लोदी - सिकंदर शाह - इब्राहिम लोदी,
IAS (Pre)2006

   

छः फीट लम्बे व्यक्ति की ऊँचाई नैनोमीटर में कैसे व्यक्त की जाएगी?

उत्तर : 183 × 107 नैनोमीटर ,
RAS/RTS (Pre) 2006

   

बल की भौतिक इकाई है

उत्तर : न्यूटन,
MPPCS (Pre)2006
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

मैक क्या है?

उत्तर : उच्च वेग का मापक (1 मैक = 1234.8 किमी./घण्टा) ,
UPPCS (Pre)2006

   

दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है

उत्तर :

लैक्टोमीटर से

,
MPPCS (Pre)2006

   

प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है

उत्तर :

पारा- वाष्प एवं आर्गन

,
UPPCS (Pre)2006

   

भूकम्प मापी यंत्र है

उत्तर :

सीस्मोग्राफ

,
MPPCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2014

   

किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?

उत्तर :

चाँदी

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2006

   

किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?

उत्तर :

एल्युमिनियम

,
UPUDA/LDA (Pre) 2006
Uttarakhand PCS (Pre)2007

   

पेन्सिल का लेड है

उत्तर :

ग्रेफाइड

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2006
UPPCS (Mains)2011

   

एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।

उत्तर :

पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से

,
UPPCS (Pre)2006

   

भार के अनुसार पानी (H 2 O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है

उत्तर :

11.11%

,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)2006

   

चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?

उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)2006

   

वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?

उत्तर :

78 – 79%

,
MPPCS (Pre)2006

   

रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है

उत्तर :

हथकरघा उद्योग

,
UPPCS (Mains)2006

   

वर्ष 1991-2001 के दशक में जनसंख्या की वृद्धि कितने प्रतिशत हुई? वर्ष 1991 की जनगणना ने अनुत्पादक उपभोक्ताओं की संख्या में कमी का संकेत दिया है।

उत्तर : 21%,
47th BPSC (Pre) 2005

   

भारत में निम्न लिगानुपात के लिए कौन से कारक उत्तरदायी है?

उत्तर : उच्च मातृ-मृत्यु दर, उच्च बालिका मृत्यु दर, बालिका भ्रूण हत्या, बालिकाओं की तुलना में अधिक बालकों का जन्म,
UPPCS (Pre)2005

   

‘एम्पियर’ मापने की इकाई है

उत्तर : विद्युत धारा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

त्वरण की भौतिक इकाई है

उत्तर : मीटर/ से.2 ,
UPPCS (Pre)2005

Showing 6,721-6,760 of 10,740 items.