किए गए कार्य को मापने का इकाई है

उत्तर : जूल,
UPPCS (Pre)2005
UP Lower Sub. (Pre)2013

   

आवेग की इकाई का नाम है

उत्तर : न्यूटन-सेकंड ,
UPPCS (Pre)2005

   

अणु (एटम) का भाग नहीं है

उत्तर : फोटॉन ,
MPPCS (Pre)2005

   

कौन-सा एक कण-प्रतिकण युग्म है?

उत्तर : इलेक्ट्रान- पॉजिट्रॉन,
UPPCS (Pre)2005

   

परमाणु जिसमें प्रोट्रॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते है?

उत्तर : समस्थानिक (Isotopes),
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2009

   

लम्बाई की न्यूनतम इकाई है

उत्तर : फर्मीमीटर,
UPPCS (Pre)2005

   

ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है?

उत्तर :

सिलिकॉन

,
MPPCS (Pre)2005

   

सोने को घोला जा सकता है

उत्तर :

अम्लराज में

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है?

उत्तर :

पारा

,
UPPCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2014

   

एल्युमिनियम बनाने के लिए कौन से मुख्य खनिज का प्रयोग होता है?

उत्तर :

बाक्साइट

,
MPPCS (Pre)2005

   

टांका एक मिश्र धातु है

उत्तर :

टिन तथा सीसे की

,
UPPCS (Pre)2005

   

पीतल मिश्र धातु है

उत्तर :

तांबा एवं जस्ता

,
47th BPSC (Pre) 2005
Chhattisgarh PCS (Pre)2011

   

लोलक की कालावधि (Time-Period)

उत्तर :

लम्बाई के ऊपर निर्भर करती है

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

हाइड्रोजन को जलाने से क्या बनेगा?

उत्तर :

पानी

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

शीतकाल में जब झील की ऊपरी सतह का पानी बर्फ में बदल जाता है फिर भी जलीय जीव जीवित रहते है, क्योंकि

उत्तर :

पानी का ऊपरी घनत्व 4° से. पर सबसे अधिक होता है जिससे बर्फ की ऊपरी सतह के नीचे पानी रहता है।

,
UPPCS (Pre)2005

   

गाजियाबाद जनपद में आलमगीरपुर से प्राप्त पुरातत्वीय सामग्री किसे प्रतिबिम्बित करती है?

उत्तर :

हड़प्पा संस्कृति

,
UPPCS (Mains)2005

   

पानी की स्थायी कठोरता के लिए कौन उत्तरदायी है

उत्तर :

कैल्शियम और मैग्नीशियम के क्लोराइड्स व सल्फेट्स

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

जल के लिए PH मान होता है

उत्तर :

लगभग 7

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

अशुद्ध जल से बड़ी मात्र में पेयजल तैयार किया जाता है

उत्तर :

निर्लवणीकरण (Desalination) द्वारा

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

दृश्य प्रकाश का दैर्ध्यमान प्रसार होता है

उत्तर :

390-780 nm के बीच

,
UPPCS (Mains)2005

   

टयूब लाइट में निम्न ताप पर कौन-सी गैस भरी जाती है?

उत्तर :

नियॉन और पारद वाष्प

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005

   

केन्द्रीय बजट में राजस्व व्यय की सबसे बड़ी मद होती है

उत्तर : ब्याज की अदायगी,
UPPCS (Pre)2005

   

‘वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक’ का प्रकाशन करता है।

उत्तर : अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ,
RAS/RTS (Pre) 2005

   

संघीय सरकार के बजटों में राजकोषीय घाटे के बड़े भाग की पूर्ति की जाती है

उत्तर : घरेलू उधारों से ,
UPPCS (Spl) (Mains)2005

   

निगम की आय से संबंधित नहीं है

उत्तर : पूंजी लाभ कर,
UPPCS (Mains)2005

   

‘ई-चौपाल’ नामक ग्रामीण विपणन तंत्र प्रारंभ करने वाली कंपनी है।

उत्तर : ITC (आई. टी. सी.) India Tobacco Company Ltd.,
RAS/RTS (Pre) 2005

   

पारिस्थितिकी तंत्र’ की संकल्पना को प्रस्तावित किया था।

उत्तर : ए.जी. टांसले द्वारा,
UPPCS (Pre)2005

   

नोबल गैसों में कौन-सी वायु में नहीं पाई जाती है।

उत्तर : रेडॉन,
UPPCS (Pre)2005

   

पारिस्थितिकी संतुलन सें संबंधित नहीं है।

उत्तर : औद्योगिक प्रबंधन,
UPPCS (Pre)2005

   

समुद्री वातावरण में मुख्य प्राथमिक उत्पादक होते हैं।

उत्तर : फाइटोप्लैन्क्टॉन्स,
UPPCS (Mains)2005

   

ग्रीन पीस इंटरनेशनल का मुख्यालय अवस्थित है।

उत्तर : एम्सटर्डम में,
UPPCS (Mains)2005

   

अधोभूमि उत्पादित सब्जियों में एक रूपांतरित जड़ है

उत्तर :

शकरकन्द

,
UPPCS (Mains)2005

   

जब विद्युत ऊर्जा गतिज ऊर्जा में परिवर्तित होती है तब

उत्तर :

ऊष्मा की कोई हानि नहीं होती

,
47th BPSC (Pre) 2005

   

विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है

उत्तर :

विद्युतमोटर

,
Uttarakhand PCS (Pre)2005
UPPCS (Mains)2007

   

मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षा संस्थान की स्थापना की जा रही है

उत्तर : रामपुर में,
UPPCS (Mains)2005

   

लहसुन की अभिलक्षणिक गंध का कारण है

उत्तर :

सल्फर यौगिक

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005
UPPCS (Spl) (Mains)2008

   

उत्तर-प्रदेश में किसान-मित्र योजना का आरंभ हुआ था

उत्तर : 18 जून, 2001 को,
UPPCS (Pre)2005

   

रेशम का कीड़ा (Silk Worm) अपने जीवन-चक्र के किस चरण में वाणिज्यिक तंतु (Fiber of Commerce) पैदा करता है

उत्तर :

कोशित (Pupa)

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2005

   

गोविंद बल्लभपंत सागर अवस्थित है

उत्तर : सोनभद्र जनपद में,
UPPCS (Mains)2005

   

लेग हीमोग्लोबिन पाई जाती है।

उत्तर :

लेग्यूम मूल-ग्रन्थियों में

,
UPPCS (Mains)2005

Showing 6,761-6,800 of 10,740 items.