विश्व में संविधान की अनुसूची 8 में शामिल कौन सी भाषाएं सर्वाधिक बोलने वाले व्यक्ति है?

उत्तर : बंगाली,
IAS (Pre)2003

   

विधेयकों में से किस एक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है

उत्तर : संविधान संशोधन विधेयक ,
IAS (Pre)2003
UPPCS (Mains)2007

   

भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची किस संशोधन द्वारा परिवर्धित हुई?

उत्तर : प्रथम संशोधन द्वारा ,
IAS (Pre)2003

   

कौन-सा एक संवैधानिक संशोधन मौलिक कर्त्तव्यों से संबंधित है?

उत्तर : 42वां,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

भारतीय नौसेना में, सेना के लेफ्रिटनेंट कर्नल के समकक्ष कौन होता है?

उत्तर : कमांडर ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

एक क्षेत्र पंचायत का क्षेत्र निर्धारित किया जाता है

उत्तर : राज्य सरकार द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

भारत में उपनिवेशी शासन के संदर्भ में 1883 में इल्बर्ट बिल का उद्देश्य था

उत्तर : दांडिक आधिकारिता में भारतीयों व अंग्रेजों के लिए समान प्रावधान से संबंधित,
IAS (Pre)2003

   

कौन एक से अधिक बार प्रधानमंत्री नियुक्त हुए है?

उत्तर : जवाहर लाल नेहरू_ इंदिरा गांधी_ गुलजारी लाल नंदा_ अटल बिहारी वाजपेयी, मनमोहन सिंह ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

कौन कर्क रेखा के निकट है?

उत्तर : कोलकाता (22°33'),
IAS (Pre)2003

   

मकर रेखा गुजरती है

उत्तर : आस्ट्रेलिया, नामीबिया, ब्राजील, चिली, पराग्वे, अर्जेन्टीना, वोत्सवाना, मेडागास्कर, मोजाम्बिक, द. अफ्रीका एवं टोंगा से, ,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत का सुदूरस्थ दक्षिणी बिन्दु हैं

उत्तर : इंदिरा प्वाइंट,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के कितने राज्य हैं?

उत्तर : मेघालय, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक दूसरे की बात नहीं सुन सकते क्योंकि

उत्तर : चन्द्रमा पर वायुमंडल नहीं है,
UPPCS (Pre)2003

   

नंदा देवी चोटी किस हिमालय का भाग है?

उत्तर : कुमाऊं हिमालय,
IAS (Pre)2003

   

टाइफून नामक चक्रवात से कौन सा क्षेत्र अधिक प्रभावित होता है?

उत्तर : चीन सागर,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

किस राज्य के वनों का वर्गीकरण अर्द्ध-उष्णकटिबंधीय के रूप में किया जाता है?

उत्तर : मध्य प्रदेश,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

कौन एक तिलहनी फसल है?

उत्तर : सूर्यमुखी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

हरियाली एक नयी योजना है

उत्तर : बंजर भूमि के विकास के लिए,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

‘हरियाली योजना’ संबंधित है

उत्तर : जल प्रबंधन से,
UPPCS (Mains)2003

   

किस एक में मध्य प्रदेश का हरसूद कस्बा जलमग्न हुआ है?

उत्तर : इंदिरा सागर,
UPPCS (Mains)2003

   

पोचम्पाद बहुद्देशीय परियोजना अवस्थित है

उत्तर : गोदावरी नदी पर,
UPPCS (Pre)2003

   

ककरापारा जलविद्युत परियोजना अवस्थित है

उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Pre)2003

   

कालागढ़ बांध किस नदी पर बना हुआ है?

उत्तर : रामगंगा पर,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

भारत का वह राज्य, जो खाद्यान्न उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है,

उत्तर : उत्तर प्रदेश ,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Pre)2008

   

बगलिहार पनविद्युत परियोजना, जो हाल में चर्चित रही है, स्थित है

उत्तर : जम्मू और कश्मीर में,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

तीस्ता लो डैम प्रोजेक्ट-तृतीय, तीस्ता नदी पर प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट का स्थान है

उत्तर : पश्चिम बंगाल में,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन-सा भारतीय कृषि की उत्पादकता का कारण नहीं है?

उत्तर : सहकारी कृषि,
UPPCS (Pre)2003

   

हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है

उत्तर : डॉ. स्वामीनाथन का,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

बोकारो का तापीय बिजलीघर कहां स्थित है?

उत्तर : झारखंड में,
IAS (Pre)2003

   

‘हरित क्रांति’ के फलस्वरूप गेहूं का प्रति एकड़ उत्पादन का रिकार्ड अंक था

उत्तर : 2000 किग्रा,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन-सा एक उद्योग भारत के लिए सबसे अधिक विदेशी मुद्रा कमाता है

उत्तर : लौह एवं इस्पात,
UPPCS (Mains)2003

   

कपार्ट का संबंध है।

उत्तर : ग्रामीण कल्याण कार्यक्रमों की सहायता व मूल्यांकन से,
UPPCS (Pre)2003

   

‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ का उद्देश्य है।

उत्तर : ग्रामीण-नगरीय जनसंख्या को आधारभूत ढाँचा उपलब्ध कराना,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम’ की संकल्पना पर्यायवाची है।

उत्तर : अधोसंरचना विकास दृष्टिकोण ,
RAS/RTS (Pre) 2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

‘इंदिरा आवास योजना’ की मुख्य विशेषता है।

उत्तर : अनुसूचित जाति के सदस्यों को सस्ते आवास उपलब्ध कराना ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘आपरेशन फ्लड’ - II का संबंध है

उत्तर : दुग्ध आपूर्ति (वर्ष 1981-85),
UPPCS (Pre)2003

   

मुक्त (open) विश्वविद्यालय सबसे पहले कहां खोला गया?

उत्तर : आंध्र प्रदेश में,
UPPCS (Pre)2003

   

ग्रामीण युवकों के लिए स्वैच्छिक संस्था ‘तरूण भारत संघ’ कार्य कर रही है।

उत्तर : राजस्थान में,
UPPCS (Pre)2003

   

विशाखापत्तनम का संबंध किस उद्योग से है?

उत्तर : पोत निर्माण,
UPPCS (Pre)2003

   

मूरी (झारखंड) किस धातु के उत्पादन में अग्रणी है?

उत्तर : एल्युमीनियम,
UPPCS (Pre)2003

Showing 7,841-7,880 of 10,740 items.