भारत में मोटर कार का प्रमुख उत्पादन क्षेत्र है

उत्तर : गुरुग्राम,
UPPCS (Pre)2003

   

उत्तर प्रदेश में पनकी (कानपुर) का संबंध है

उत्तर : उर्वरक उत्पादन में,
UPPCS (Pre)2003

   

किसके लिए आंवला प्रसिद्ध है?

उत्तर : उर्वरक उत्पादन,
UPPCS (Pre)2003

   

मोदीनगर का संबंध है

उत्तर : रबर से,
UPPCS (Pre)2003

   

उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला पॉली फाइबर के लिए जाना जाता है?

उत्तर : बाराबंकी,
UPPCS (Pre)2003

   

विस्फोटक सामग्री का उत्पादन उत्तर प्रदेश के किस जिले से सर्वाधिक है?

उत्तर : कानपुर,
UPPCS (Pre)2003

   

सरकारी साख समितियों का ढांचा है

उत्तर : त्रि-स्तरीय ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस वस्तु के आयात पर व्यय की जाती है।

उत्तर : पेट्रोलियम पदार्थ,
MPPCS (Mains) 2003

   

हीरे के निर्यात से भारत को काफी अधिक आय होती है, इसमें किस एक कारक का योगदान है?

उत्तर : विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयातित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके,
UPPCS (Pre)2003

   

भारत में स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रें की स्थापना की गई है।

उत्तर : निर्यात उद्योग के सवर्धन के लिए ,
UPPCS (Mains)2003
UPPCS (Spl) (Mains)2004

   

कजरहट (सोनभद्र) का संबंध है

उत्तर : सीमेंट उद्योग से,
UPPCS (Pre)2003

   

कोयली (गुजरात) में कौन-सा संयंत्र स्थापित किया गया है?

उत्तर : तेल शोधन संयंत्र (गुजरात रिफाइनरी, वर्ष 1965 से, भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिफाइनरी है, रूस के सहयाग से निर्मित),
UPPCS (Pre)2003

   

आणन्द का संबंध किससे है?

उत्तर : दूध उत्पादन,
UPPCS (Pre)2003

   

‘उद्योग बंधु है’

उत्तर : एक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना में तथा सम्बंधित समस्याओं में सहायता करने के लिए एजेंसी,
UPPCS (Mains)2003

   

कौन-से संगठन भारत के आयात-निर्यात को प्रभावित करते हैं?

उत्तर : खनिज एवं धातु व्यापार निगम, आयात-निर्यात बैक, राज्य व्यापार निगम, भारतीय खाद्य निगम ,
UPPCS (Pre)2003

   

सीजीसी संबंधित है।

उत्तर : निर्यात वित्तीयन एंव बीमा से ,
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

लघु एवं कुटीर उद्योग इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि

उत्तर : वे बहुतों को रोजगार प्रदान करते हैं,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

‘इंडिया ब्रांड इक्विटी फंड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?

उत्तर : वर्ष 1996,
UPPCS (Pre)2003

   

यूरो डॉलर क्या है?

उत्तर : संयुक्त राज्य अमेरिका की परिसंघीय सरकार द्वारा जारी एक विशेष मुद्रा जिसका प्रयोग केवल यूरोप में होता है,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

बढ़ता हुआ नगरीकरण उत्पन्न करता है

उत्तर : मेट्रोपोलिटन-नगरों की मलिन बस्ती जनसंख्या में वृद्धि, बड़े नगरीय केंद्रों में जनसंख्या का बढ़ता संकेंद्रण, नगरीय क्षेत्रें में सेवाओं की मात्र तथा गुणवत्ता में तेजी से गिरावट, ,
UPUDA/LDA (Pre) 2003

   

भारतीय संघ-शासित क्षेत्रें में से किस एक में लिग अनुपात (प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या) 1000 से ऊपर है।

उत्तर : पुडुचेरी (1037) ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

कौन सा काल भारत में मध्यम नगरीकरण की अवस्था से विशेषित है

उत्तर : 1931-1961,
UPPCS (Mains)2003

   

फिलिप एम. हौसर के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में लोगों का देशांत गमन किस नाम से जाना जाता है

उत्तर : जनसंख्या इम्प्लोजन,
UPPCS (Mains)2003

   

बाबर के साम्राज्य में सम्मिलित थे

उत्तर : काबुल का क्षेत्र; पंजाब का क्षेत्र; आधुनिक उत्तर प्रदेश का क्षेत्र,,
Uttarakhand PCS (Pre)2003

   

एक पारसेक, तारों संबंधी दूरियां मापने का मात्रक, बराबर है

उत्तर : 3.262 प्रकाश वर्ष,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

मेगावाट बिजली के मापने की इकाई है जो

उत्तर : उत्पादित की जाती है ,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

परमाणु के नाभिक की खोज की

उत्तर : रदरफोर्ड ने ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

अणु में न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?

उत्तर : चैडविक ने ,
Jharkhand PCS (Pre)2003
UPPCS (Pre)1996

   

रेडियोएक्टिविटी का आविष्कार किया था

उत्तर :

वैकुरेल ने

,
UPPCS (Mains)2003

   

रसायनिक परिवर्तन का उदाहरण है

उत्तर :

सब्जियों को पकाने पर उनका मुलायम हो जाना

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

लगभग कितने प्रकार के रासायनिक तत्व पृथ्वी पर पाए जाते है?

उत्तर :

118 तत्व (2014 तक)

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

रिक्टर पैमाने पर मापी जाती है

उत्तर :

भूकम्प की तीव्रता

,
RAS/RTS (Pre) 2003
UP Lower Sub. (Pre)2015

   

बैरोमीटर

उत्तर :

वायुमण्डलीय दाब

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

माइका क्या है?

उत्तर :

ऊष्मा का चालक एंव विद्युत का कुचालक

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

पारे का साधारणतया तापमापी यंत्रें में उपयोग किया जाता है क्योकि इसकी विशेषता है

उत्तर :

उच्च संचालन शक्ति

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

जल से हल्का होता है

उत्तर :

सोडियम

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

जर्मन सिल्वर में चांदी का प्रतिशत होता है

उत्तर :

शून्य % (0%)

,
UPPCS (Mains)2003

   

वर्षा की बूंद की गोलाकार आकृति का कारण है

उत्तर :

पृष्ठ तनाव

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003
Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010

   

ऑटोमोबाइल्स के हाइड्रॉलिक ब्रेक के कार्य करने का सिद्धांत है।

उत्तर :

पॉस्कल का नियम

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

भारी जल का रासायनिक फार्मूला है

उत्तर :

D2O

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

Showing 7,881-7,920 of 10,740 items.