प्रकाश का शून्यावकाश में वेग अनुमानतः है

उत्तर :

3 x 10° मी./से.

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है तो अपरिवर्तित रहती है

उत्तर :

आवृत्ति

,
UPPCS (Mains)2003

   

तंतु प्रकाशित संचार तंत्र में ऊर्जा उपभोग होता है

उत्तर :

न्यून (अत्यधिक कम)

,
UPPCS (Pre)2003

   

कौन-सा सामान्य ताप पर ठोस अवस्था में रहता है?

उत्तर :

आयोडीन

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है

उत्तर :

फ्रलोरीन

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

भारत के किस राज्य ने ‘हरित गृह कृषि’ (GHF) प्रारम्भ की है।

उत्तर : पंजाब ने,
UPPCS (Pre)2003

   

अम्लीय वर्षा की उत्पत्ति के लिए उत्तरदायी गैस हैं

उत्तर : सल्फरडाइऑक्साइड,
UPPCS (Pre)2003

   

ट्रक, लाउडस्पीकर, पॉप संगीत एवं जेट विमान में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारक है

उत्तर : जेट विमान ,
UP Lower Sub. (Pre)2003

   

रैली फॉर बैली प्रोग्राम का आयोजन किस समस्या को उजागर करने के लिए किया गया था?

उत्तर : विस्थापितों के पुनर्वास की समस्या ,
UPPCS (Mains)2003

   

प्रत्येक मास के अंतिम शनिवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस मनाया जाता है

उत्तर : सिएरा लियोन में,
UPPCS (Pre)2003

   

अमृता देवी स्मृति पुरस्कार जिसके लिए दिया जाता है, वह है।

उत्तर : वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है।

उत्तर : पश्चिम बंगाल,
UPPCS (Pre)2003

   

सरिस्का अभ्यारण्य कहां स्थित है?

उत्तर : राजस्थान,
UPPCS (Mains)2003

   

लावालांग अभ्यारण्य कहां स्थित है?

उत्तर : चतरा,
JPSC (Pre)2003

   

विश्व की 50% जनसंख्या किन अक्षांशों के बीच संकेंद्रित है

उत्तर : 20°N तथा 40°N, ,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

एंटिजन्स की मूल विशेषता क्या है?

उत्तर :

वे प्रतिरक्षियों के निर्माण को प्रेरित करते हैं

,
Chhattisgarh PCS (Pre)2003

   

सफेद रक्त कण का मुख्य कार्य है

उत्तर :

रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

रूधिर के प्लाजमा में किसके द्वारा एण्टीबॉडी निर्मित होती है?

उत्तर :

लिम्फोसाइट्स

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

एल्यूमीनियम का उत्पादन उत्तर प्रदेश में किस स्थान पर होता है?

उत्तर : रेनूकूट,
UPPCS (Mains)2003

   

निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है

उत्तर :

अवतल लेंस प्रयुक्त करके

,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)2003

   

दूरदृष्टि से पीडि़त व्यक्ति को कठिनाई होती है

उत्तर :

पास की वस्तु स्पष्ट देखने में

,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

किस रोग को एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है?

उत्तर :

मीसल्स (खसरा)

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

कौन-सा तत्व पौधों के विकास के लिए आवश्यक नहीं है?

उत्तर :

सोडियम

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

एक वर्णांध पुरूष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों की कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है

उत्तर :

50%,

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

जीव के क्लोन के संबंध में कौन-सा कथन सही है

उत्तर :

क्लोन अलैंगिक विधि से उत्पन्न किया जाता है

,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

आनुवंशिक अभियंत्रण Genetic Engineering) के निम्नलिखित प्रभावों पर विचार कीजिए। जो कुछ सफलता के साथ परीक्षित किए गये वे हैं

उत्तर :

रोग प्रतिरोध, वृद्धिवर्धन तथा जन्तु क्लोनिंग

,
UPPCS (Pre)2003

   

दुग्ध प्रोटीन को पचाने वाला एन्जाइम है

उत्तर :

रेनिन

,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

विटामिन B12 का वैज्ञानिक नाम है

उत्तर :

कोबालामाइन

,
UPPCS (GIC)2003

   

एल्फा - किरैटिन एक प्रोटीन है जो

उत्तर :

त्वचा में उपस्थ्ति है

,
UPPCS (Mains)2003

   

बाइनरी कोड में संख्या 7 लिखी जाती है

उत्तर : 111,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

किस रूप में विदेशी मुद्रा का प्रवाह भारतीय संदर्भ में अधिक उड़नशील कहा जाता है?

उत्तर : अनिवासी भारतीय जमाएं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश ,
MPPCS (Pre)2003

   

ई-व्यापार (E- Commerce) का अर्थ है।

उत्तर : इंटरनेट पर व्यापार ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

भारत में योजना आयोग का सृजन किया गया

उत्तर : मंत्रिमंडल के एक प्रस्ताव द्वारा ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003

   

वह कौन-सी संस्था है, जिसका संविधान में उल्लेख नहीं है तथा उसके उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल और योग्यता भी निर्धारित नहीं है, किन्तु भारत में नीति निर्माण की महत्वपूर्ण संस्था है, जो सहकारी आदेश द्वारा गठित की गई है

उत्तर : योजना आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)2003

   

केन्द्र सरकार के चालू खाते में आय के स्रोत है

उत्तर : सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त लाभ तथा निगम कर,
UPPCS (Mains)2003

   

यद्यपि वर्ष 1991 से बाजार अर्थ-व्यवस्था स्वीकृत कर ली गयी है, फिर भी राष्ट्रीय आर्थिक योजना अभी चालू है, इसका मुख्य कारण है

उत्तर : बाजार अर्थ-व्यवस्था मुख्यतः उद्योग और वाणिज्य तक सीमित है और कृषि में केन्द्रीय योजना आवश्यक है,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

केन्द्र सरकार के गैर योजनागत व्यय में सबसे बड़ी मद है

उत्तर : ब्याज भुगतान ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)2003
UPPCS (Mains)2010

   

सामान्य रूप से भारत में प्रति पांच वर्ष बाद वित्त आयोग की नियुक्ति की जाती है

उत्तर : केन्द्रीय अनुदान एवं संघ के राजस्व में राज्यों का अंश निर्धारित करने के लिए,
UPPCS (Pre)2003

   

यूरोपीय आर्थिक समुदाय का मुख्यालय है।

उत्तर : ब्रुसेल्स,
RAS/RTS (Pre) 2003

   

जयंत पाटिल समिति संबंधित है।

उत्तर : अत्यल्प वर्षा वाले क्षेत्रें के विकास से ,
UPPCS (Pre)2003

Showing 7,921-7,960 of 10,740 items.