वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है? हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण।
उत्तर : इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है ,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
वह कौन-सी आर्थिक प्रक्रिया है, जिसमें मुद्रा की आपूर्ति वस्तुओं और सेवाओं की तुलना में अधिक हो जाती है?
उत्तर : हीनार्थ प्रबंधन (Deficit Financing) घाटे का वित्त पोषण इसमें मुद्रा स्फीति (Inflation) बढ़ जाता है,
UPPCS (Mains)
, 2003
कटौती प्रस्ताव का संबंध है
उत्तर : संघीय बजट से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है।
उत्तर : जो पर्यावरण के अनुकूल है,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
‘दृष्टि- 2025’ का संबंध है।
उत्तर : खाद्य उत्पादन में वृद्धि से ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
कमैया प्रणाली है।
उत्तर : नेपाल में अनुबंधित श्रमिकों की एक प्रणाली जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है ,
UPPCS (Pre)
, 2003
सुपर बाजार होता है एक
उत्तर : फुटकर विक्रय संग्रह ,
UPPCS (Mains)
, 2003
केन्द्र की सरकार ने मराकेश संधि (Marrakesh Treaty) की पुष्टि की इस संधि का उद्देश्य है।
उत्तर : दृष्टि बाधित एंव मुद्रण अयोग्य लोगों की प्रकाशित रचनाओं तक पहुँच को प्रोत्साहन देना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र जोर देता है
उत्तर : उत्पादक के दृष्टिकोण पर,
RAS/RTS (Pre)
, 2003
यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड का संबंध है।
उत्तर : टेलीकॉम कंपनियों के देयताओं के समायोजन से,
UPPCS (Mains)
, 2003
कौन एक विश्व का विशालतम पारिस्थितिकी तंत्र है।
उत्तर : समुद्र,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
UPPCS (Pre)
, 2014
छम्। से आशय है।
उत्तर : नेशनल इन्वायरमेंट अथॉरिटी ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
EPA का पूर्ण रूप है।
उत्तर : एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी ,
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
कौन-सा एक लवण सागर में सर्वाधिक पाया जाता है?
उत्तर : सोडियम क्लोराइड
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
अनुकारित आदिम भूमि परिस्थितियों में निम्नलिखित के प्रादुर्भाव का सही अनुक्रम है
उत्तर : मेथेन, हाइड्रोजन सायनाइड, नाइट्राइल, एमीनो अम्ल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
छपाई में प्रयोग की जाने वाली स्याही किसके अपघटन से प्राप्त होती है?
उत्तर : मिथेन
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
जब लाल, नीले तथा हरे प्रकाश का पुंज एक स्थान पर पड़ता है तब प्रकाश का रंग हो जाता है
उत्तर : सफेद
RAS/RTS (Pre)
, 2003
उत्तर-प्रदेश में उगाई गई फसलों में किसकी अवधि न्यूनतम है
उत्तर : मूंग,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
नीबू में मुख्यतः कौन सा अम्ल होता है?
उत्तर : साइट्रिक अम्ल
MPPCS (Pre)
, 2003
फोटोग्राफी में कौन सा अम्ल प्रयोग किया जाता है?
उत्तर : ऑक्जलिक अम्ल
UPUDA/LDA (Pre)
, 2003
विस्फोटक नहीं है
उत्तर : नाइट्रो क्लोरोफार्म
UPPCS (Pre)
, 2003
तापस्थायी किसे स्थिर बनाए रखने का एक साधन है?
उत्तर : ताप
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2003
यदि हवा का तापमान बढ़ता है तो उसकी जलवाष्प ग्रहण करने की क्षमता
उत्तर : बढ़ती है
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
कीटों के वैज्ञानिक अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एंटोमोलॉजी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
फूलों के अध्ययन को कहते हैं
उत्तर : एन्थोलॉजी
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
रेशमकीट पालन को कहते हैं
उत्तर : सेरीकल्चर
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
लेक्सिकोग्राफी का संबंध है
उत्तर : शब्दकोष के संयोजन से
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
‘विटिकल्चर’ के द्वारा उत्पादित होता है
उत्तर : अंगूर
UPPCS (Mains)
, 2003
ग्रीष्म काल में आर्द्र ऊष्मा का अनुभव होता है, जब मौसम
उत्तर : उमस वाला होता है
UPPCS (Pre)
, 2003
जब दो लोग आपस में बात करते है तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है
उत्तर : लगभग 30 डेसिबल
RAS/RTS (Pre)
, 2003
सील (Seal) किस जाति का है?
उत्तर : स्तनपायी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2003
बडे़ गिरिजाघरों और अन्य बडे़ भवनों में प्रतीत होता है
उत्तर : अनुरणन
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2003
जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है
उत्तर : पुष्प
47th BPSC (Pre)
, 2003
कार्क किस पेड़ से प्राप्त होता है?
उत्तर : क्वैर्कस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2003
यदि 60 वॉट का वल्ब प्रतिदिन 5 घण्टे प्रयोग किया जाए तो 30 दिन में कितने यूनिट बिजली खर्च होगी?
उत्तर : 9 यूनिट
RAS/RTS (Pre)
, 2003
गैसोहॉल की पायलट परियोजना उत्तर-प्रदेश में आरंभ की गई है
उत्तर : आंवला में,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2003
यीस्ट और मशरूम है
उत्तर : फफूंद (Fungi)
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2003
जीवित प्राणियों में से कौन सा समूह एक ही स्पीशीज से संबंधित है?
उत्तर : चीनी, अमेरिकी, भारतीय तथा काले अफ्रीकी
RAS/RTS (Pre)
, 2003
परायूरेनियम तत्वों का संश्लेषण
उत्तर : एनरिको फर्मी
UPPCS (Pre)
, 2003