- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- आर्थिक भूगोल
सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन कैटल (CIRC) स्थित है
उत्तर : मथुरा,
UPPCS (Mains)
, 2016
रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डी.आर.ओ.) ने ‘लुकोस्किन’ (Lukoskin) नामक एक औषधि विकसित की है। इसका इस्तेमाल के उपचार में किया जा रहा है
उत्तर : ल्यूकोडर्मा
RAS/RTS (Pre)
, 2016
मायोपिया किस अंग का दोष है
उत्तर : नेत्र का
MPPCS (Pre)
, 2016
सब्जियों में, सर्वाधिक विटामिन सी(C) पाया जाता है
उत्तर : मिर्च मे
UPPCS (Mains)
, 2016
विटामिन E का महत्वपूर्ण स्रोत कौन-सा है?
उत्तर : गेंहू के अंकुर का तेल
UPPCS (Pre)
, 2016
विटामिन ''B-3'' की कमी से होता है
उत्तर : पेलाग्रा
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
करनाल बंट रोग संबंधित है
उत्तर : गेंहू के फसल से
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘यलो वेन मोजैक’ गंभीर बीमारी है
उत्तर : भिण्डी की
UPPCS (Mains)
, 2016
शरीर की वे कोशिकाएं जिनमें शरीर की किसी भी प्रकार की कोशिकाओं में विभाजन तथा विशिष्टीकरण की क्षमता है और जो कई गम्भीर बीमारियों पर शोध का केन्द्र बिन्दु है, उन्हें कहते है
उत्तर : स्टेम कोशिकाएं
UPPCS (Pre)
, 2016
श्वसन में ऊर्जा उत्पादित होती है
उत्तर : ATP के रूप में
UPPCS (Mains)
, 2016
सर्वप्रथम व्यावसायीकरण किए जाने वाला, आनुवंशिक रूप से अभियांत्रिक कृत फसल उत्पाद
उत्तर : फ्लेवर-सेवर टमाटर
RAS/RTS (Pre)
, 2016
गूगल ने किस वेब ब्राउजर को विकसित किया था?
उत्तर : क्रोम,
MPPCS (Pre)
, 2016
कम्प्यूटर वायरस होता है, एक
उत्तर : सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
MPPCS (Pre)
, 2016
सुनहरी (गोल्डन) चावल है
उत्तर : एक ट्रांसजेनिक चावल की किस्म जिसमें कैरोटीन के लिए जीन उपलब्ध है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
कौन-प्रोटीन को विकृत नहीं करता है
उत्तर : अवरक्त किरणें
UPPCS (Mains)
, 2016
स्टार्च है, एक
उत्तर : पॉलीसैकेराइड
MPPCS (Pre)
, 2016
कौन-सा अल्फा- लिनोलेनिक अम्ल (18 कार्बन युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है?
उत्तर : अलसी
RAS/RTS (Pre)
, 2016
भोज्य पदार्थो में से किसमें सभी अनिवार्य ऐमीनों अम्ल उपस्थित है?
उत्तर : दूध, अण्डा, मछली, मांस तथा सोयाबीन
UPPCS (Pre)
, 2016
जीन के भीतर अनुक्रम-आधार परिवर्तन कहलाता है
उत्तर : उत्परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2016
1024 किलोबाइट बराबर होता है
उत्तर : 1 मेगाबाइट ,
MPPCS (Pre)
, 2016
http का पूरा नाम है
उत्तर : हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल,
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रथम भूमि विकास बैंक की स्थापना वर्ष 1920 में हुई थी, यह अवस्थित था
उत्तर : झांग (पंजाब, अब पाकिस्तान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2016
उपभोक्ता सहकारी भंडार स्थातिप किए जाते हैं
उत्तर : सदस्यों द्वारा,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
‘प्रारम्भ में स्टार्ट-अप की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए नये युग के वित्तीय विकल्पों’ हेतु सलाह दी है
उत्तर : प्रणब मुखर्जी ने,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत सरकार की एक पहल 'SWAYAM' का लक्ष्य है
उत्तर : नागरिकों को वहन करने योग्य एवं गुणवत्ता वाली निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराना (इसका मुख्य सार है- पहुंच, समानता और गुणवत्ता),
MPPCS (Pre)
, 2016
प्रधानमंत्री MUDRA योजना का लक्ष्य है
उत्तर : लघु उद्यमियों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली में लाना,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2016
अंतरराष्ट्रीय नकदी (लिक्विडिटी) की समस्या किसकी अनुपलब्धता से संबंधित है?
उत्तर : डॉलर एवं अन्य दुर्लभ मुद्राएं (हार्ड करेंसी) ,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
वर्ष, 1991 के बाद भारत के निर्यात में पर्याप्त वृद्धि दर्ज की गई है इसकी प्रमुख कारण क्या है?
उत्तर : रुपये का अवमूल्यन (इससे अतर्राष्ट्रीय बाजार में घरेलू उत्पादों की कीमत घट जाती है),
RAS/RTS (Pre)
, 2016
बैंकिंग क्षेत्रें के, वित्तीय और आर्थिक दबावों का सामना करने के सामर्थ्य को उन्नत करने तथा जोखिम प्रबंधन को उन्नत करने का प्रयास करता है
उत्तर : बेसल III समझौता,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2016
विनिमय साध्य विलेख अधिनियम प्रभावकारी हुआ
उत्तर : वर्ष 1882 में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉनि्सबिलिटी संबंधी कानून सबसे पहले बना
उत्तर : भारत में,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2016
‘आयात आवरण’ (इंपोर्ट कवर) वर्णन करता है।
उत्तर : यह उन महीनों की संख्या बताता है जितने महीनों के आयात का भुगतान देश के अंतर्राष्ट्रीय रिजर्व द्वारा किया जा सकता है,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
किस देश को प्रतिस्थापित करते हुए भारत चावल का सबसे बड़ा निर्यातक (2015) में हो गया?
उत्तर : थाईलैण्ड,
UPPCS (Mains)
, 2016
अदृश्य निर्यात का अर्थ होता है
उत्तर : सेवाओं का निर्यात ,
UPPCS (Pre)
, 2016
नियोजन की प्रमुख आवश्यकताएं यह है
उत्तर : (1) संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए, (2) विकास के लाभ को सम-आचरण द्वारा आगे बढ़ाने के लिए, (3) क्षेत्रीय असंतुलन के दूरीकरण को प्रमुखता देने के लिए, (4) उपलब्ध संसाधनों के अधिनियम उपयोग के लिए है ,
UPPCS (Mains)
, 2016
भारत के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : निर्माण,
UPPCS (Mains)
, 2016
‘गरीबी हटाओ’ विषय वस्तु पर आधारित गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों को सर्वप्रथम प्रारंभ किया गया था
उत्तर : पांचवीं पंचवर्षीय योजना (वर्ष 1980-85),
UPPCS (Mains)
, 2016
व्यापार संतुलन में सम्मिलित होता है।
उत्तर : आयात और निर्यात वस्तुएं,
UPPCS (Mains)
, 2016
वर्ष, 1972-73 और 1976-77 के अतिरिक्त भारत का अब तक व्यापार संतुलन रहा है
उत्तर : ऋणात्मक,
RAS/RTS (Pre)
, 2016
नीति आयोग के विषय में सत्य नहीं है
उत्तर : इससे एक पूर्णकालिक अध्यक्ष होता है ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2016