- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
मौलिक अधिकारों से जुड़े कौन एक भारतीय संविधान के अनुच्छेद 359 के अंतर्गत आपात स्थिति लागू करने के दौरान निलंबित नहीं हो सकता?
उत्तर : अनुच्छेद 20 और 21 ,
UPPCS (Mains)
, 2009
UPPCS (Pre)
, 2015
सती (रोकथाम) अधिनियम किस वर्ष प्रभावी हुआ?
उत्तर : 1987,
UPPCS (Mains)
, 2009
कौन एक कार्य भारत के निर्वाचन आयोग से संबंधित नहीं है?
उत्तर : विधानमंडलों के चुनाव के लिए उचित प्रावधान करना,
UPPCS (Mains)
, 2009
राष्ट्रपति का चुनाव किसके द्वारा संचालित किया जाता है?
उत्तर : भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
सांसदों की अयोग्यता संबंधी विवाद का कौन निर्णय देता है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग के परामर्श से राष्ट्रपति,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’में ‘राष्ट्रीय’शब्द किससे प्रभावित था?
उत्तर : ब्रिटिश शासन के विरुद्ध प्रतिक्रिया से,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कौन दल, राष्ट्रीय राजनीतिक दल नहीं है?
उत्तर : तेलगू देशम,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
‘इंडिपेंडेंट लेबर पार्टी का संस्थापक कौन था?
उत्तर : बी.आर. अम्बेडकर ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
संविधान का प्रथम संशोधन जो वर्ष 1951 में पारित हुआ किससे संबंधित था?
उत्तर : कुछ राज्यों में किए गए कृषि व कृषि-भूमि संबंधी सुधारों के संरक्षण से,
UPPCS (Mains)
, 2009
अशोक मेहता समिति ने ‘पंचायतीराज’ के लिए किस प्रतिमान की संस्तुति की थी?
उत्तर : द्वि-स्तरीय ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
BPSC (Pre)
, 2011
भारत में दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधार (1999) के मुख्य विषय कौन-से है?
उत्तर : वित्तीय सुधान, राजाकोषीय सुधार, संरचनात्मक सुधार, श्रम कानून में सुधार,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है?
उत्तर : 59%,
MPPCS (Pre)
, 2009
भारत में व्यापारिक/व्यापारी बैंकों की देनदारियों में सबसे महत्वपूर्ण अंश है
उत्तर : सावधि जमाएं,
UPPCS (Mains)
, 2009
व्यापक फसल बीमा योजना के स्थान पर राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना लागू की गयी
उत्तर : वर्ष 1999 से,
MPPCS (Pre)
, 2009
इन्साइड ट्रेडिंग संबंधित है
उत्तर : शेयर बाजार से,
UPPCS (Mains)
, 2009
सामान्य कीमत स्तर में बढ़ोत्तरी होती है
उत्तर : द्रव्य की आपूर्ति में वृद्धि, उत्पादन के समस्त स्तर में गिरावट, प्रभावी मांग में वृद्धि ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
वाणिज्यिक बैंकों में गैर-निष्पादित का अर्थ है
उत्तर : ऋण जिन पर ब्याज तथा मुख्य रकम की वसूली नहीं होती,
UPPCS (Pre)
, 2009
भारत में मुद्रा गुणक को परिभाषित किया जाता है
उत्तर : वृहद मुद्रा आरक्षित मुद्रा ,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘विशेष कृषि उपज योजना’ का संबंध है
उत्तर : कृषि पदार्थों के निर्यात के उछाल से,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत में कृषि आयकर लगाया जा सकता है
उत्तर : राज्य सरकारों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2009
मुद्रा स्फीति की नियंत्रण की विधि नहीं है
उत्तर : ब्याज दर को कम करना ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2009
भारत में राष्ट्रीय आवास बैंक एक पूर्ण स्वामित्व वाली समानुषंगी के रूप में स्थापित हुई है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक के,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2009
‘व्हाइट गुड्स’ में सम्मिलित है
उत्तर : प्रदर्शन उपभोग (Consumer durables) के लिए खरीदी गयी वस्तुएं,
MPPCS (Pre)
, 2009
कागज विनिर्माण उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
उत्तर : यमुनानगर, गुवाहाटी, बल्लारपुर,
MPPCS (Pre)
, 2009
भारत में निर्धनता के स्तर का आंकलन किया जाता है।
उत्तर : परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर ,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
सामाजिक संरक्षण का अपनाया गया तरीका नहीं है।
उत्तर : निपुणता विकास कार्यक्रम ,
UPPCS (Mains)
, 2009
दीपक पारेख कमेटी अन्य चीजों के साथ-साथ किस एक उद्देश्य के लिए गठित की गई थी?
उत्तर : अवसंरचना के विकास और वित्तीयन के लिए उपाय सुझाना,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
बी. एस. एन. एल. (BSNL) की स्थापना की गयी
उत्तर : 1 अक्टूबर, 2000,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
कपास का प्रमुख घटक है
उत्तर : सेलुलोज
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
सितारों में अक्षय ऊर्जा के स्रोत का कारण है
उत्तर : हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन
UPPCS (Pre)
, 2009
संवृद्ध युरेनियम होता है
उत्तर : प्राकृतिक यूरेनियम जिसमें रेडियोधर्मी U235 आइसोटोप का घटक कृत्रिम रूप से बढ़ाया जाता है
UPPCS (Pre)
, 2009
कैगा परमाणु ऊर्जा
उत्तर : कर्नाटक संयंत्र
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
एक व्रीडर रिएक्टर वह है
उत्तर : जो विखण्डन होने वाले पदार्थ को उससे अधिक उत्पन्न करता है जितना वह जलाता है
UPPCS (Mains)
, 2009
पोखरण नाभिकीय परीक्षण- 1974 का अधिकारिक कोड था
उत्तर : स्माइलिंग बुद्धा
UPPCS (Mains)
, 2009
फसलों में ‘नाइट्रोजन उपयोग क्षमता’ की वृद्धि की जा सकती है।
उत्तर : नाइट्रोजन धीरे छोड़ने वाले उर्वरकों के प्रयोग द्वारा
UPPCS (Pre)
, 2009
जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त होता है।
उत्तर : एजोला, नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2009
उत्तर प्रदेश के किसी नगर का प्रथम नागरिक होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगर निगम कार्यकारिणी समिति का प्रदेश सभापति होता है
उत्तर : मेयर,
UPPCS (Pre)
, 2009
नौटंकी का संबंध है
उत्तर : हाथरस,
UPPCS (Pre)
, 2009