- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
राष्ट्रीय अन्तर्देशीय नौवहन संस्थान (NINI) अवस्थित है
उत्तर : पटना में,
UPPCS (Mains)
, 2009
खेतों में प्रयुक्त होने वाले औजारों और मशीनों पर शोध और विकास कार्य ‘सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग’ द्वारा किया जा रहा है, जो स्थित है
उत्तर : भोपाल में,
UPPCS (Pre)
, 2009
सकल राष्ट्रीय सुख को प्रगति का सूचकांक चुना है।
उत्तर : भूटान ने ,
UPPCS (Mains)
, 2009
डॉऊ जोंस (Dow Jones) पूंजी बाजार सूचकांक का संबंध है
उत्तर : न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज (NASDAQ), न्यूयार्क ,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
Financial Times Stock Exchange- 100 Index (FTSE-100) सूचकांक का संबंध है
उत्तर : लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE), लंदन ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
थोक मूल्य सूचकांक (NAS) जारी किया जाता है
उत्तर : सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रलय, भारत सरकार के अंतर्गत केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय करता है,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
करेंसी और वित्त संबंधी रिपोर्ट प्रकाशित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
आर्थिक समीक्षा संगठन का संबंध है
उत्तर : वित्त मंत्रलय से,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2009
सार्वजनिक आगम का स्रोत नहीं है
उत्तर : अर्थ सहायकी (परिदान),
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
वित्त मंत्रलय ने वर्ष 2005 के बजट से परिणाम (आउटकम) बजट का विचार लागू किया है। इसके अंतर्गत परिणामों की यथार्थता स्थापित करने का दायित्व होगा
उत्तर : वित्त मंत्रलय और योजना आयोग का संयुक्त रूप से,
UPPCS (Mains)
, 2009
गैर-घरेलू गैस सिलेंडरों में भरी LPG का भार किग्रा में होता है।
उत्तर : 19.0 kg,
UPPCS (Pre)
, 2009
व्यावसायिक संपत्तियों के न्यासिता सिद्धांत का प्रतिपादन किया।
उत्तर : महात्मा गाँधी ने,
UPPCS (Mains)
, 2009
‘क्षतिपूर्ति’ का सिद्धांत लागू नहीं होता।
उत्तर : जीवन बीमा पर,
UPPCS (Mains)
, 2009
विलियम डिक्ससर का संबंध है
उत्तर : चलचित्र फिल्म,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
चार्ल्स बैवेज का संबंध है
उत्तर : क्रमादेश्य कम्प्यूटर,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
रज्जु सिद्धांत का संबंध है
उत्तर : ब्रायन ग्रीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
निकोलस स्टर्न किस क्षेत्र से संबंधित है?
उत्तर : अर्थशास्त्र,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
दुग्ध का विपणन करता है।
उत्तर : GCMMF (Gujrat Co-operative milk marketing Federation Ltd.) ,
UPPCS (Mains)
, 2009
एक बैरल तेल से आशय है।
उत्तर : 159 लीटर है,
RAS/RTS (Pre)
, 2009
पलाचीमाड़ा जो पर्यावरण की अपार क्षति के कारण चर्चा में था, अवस्थित है।
उत्तर : केरल में ,
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2009
जैव विविधता के संदर्भ में भारत में कौन-सा क्षेत्र ‘हॉटस्पॉट’ माना जाता है।
उत्तर : अंडमान निकोबार द्वीपसमूह,
UPPCS (Mains)
, 2009
भारत का सर्वाधिक प्रदूषित नगर है
उत्तर : अंकलेश्वर,
UPPCS (Mains)
, 2009
क्रायो बैंक ‘एक्स-सीटू’ संरक्षण के लिए कौन-सी गैस सामान्यतः प्रयोग होती है।
उत्तर : नाइट्रोजन,
UPPCS (Mains)
, 2009
रेडियों धर्मी प्रदूषण के विषय में सही है
उत्तर : यह आनुवांद्रीक परिवर्तन, रक्त संचार में व्यवधान तथा कैंसर पैदा करता है ,
UPPCS (Pre)
, 2009
स्वचालित वाहन निर्वातक का सबसे अविषालु धातु प्रदूषक है
उत्तर : सल्फर के ऑक्साइड, नाइट्रोजन के ऑक्साइड, कार्बन डाईऑक्साइड तथा कार्बन मानोऑक्साइड ,
UPPCS (Pre)
, 2009
शांत घाटी आन्दोलन के प्रणेता थे
उत्तर : सलीम अली ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2009
किस देश में कुल क्षेत्रफल का सर्वाधिक प्रतिशत वनाच्छादित है।
उत्तर : [सूरीनाम CIA की वर्ल्ड फैक्ट बुक, 2017] ,
UPPCS (Mains)
, 2009
मैनचेस्टर विश्विद्यालय के वैज्ञानिकों ने हाल में भू-अभियंत्रण द्वारा पैसफिक महासागर के ऊपर ‘चमकीले बादल’ उत्पन्न कर ग्लोबल वॉर्मिग के बढ़ने पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। इसकी पूर्ति के लिए वातावरण में क्या छिड़का जाता है।
उत्तर : समुद्री जल,
UPPCS (Mains)
, 2009
वायुमंडल में किस एक की उपस्थिति से ओजोनोस्फेयर में ओजोन परत का क्षरण होता है।
उत्तर : क्लोरोफ्रलोरो कार्बन,
UPPCS (GIC)
, 2009
जनसंख्या के संदर्भ में, निम्न वर्षों में से किस एक को ‘महान विभाजन का वर्ष’ कहा जाता है? जिसके पश्चात भारत की जनसंख्या में निरंतर तथा त्वरित वृद्धि दर्ज की गई
उत्तर : वर्ष, 1921,
UPPCS (Pre)
, 2009
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
ग्रामीण क्षेत्रें तक नगरीय सीमा रेखा के विस्तार का कारक है?
उत्तर : व्यापार एवं विनिर्माण की गतिविधियां ,
UPPCS (Pre)
, 2009
नगरीय गलियारे संबंधित है
उत्तर : नगरीय क्रिया कलापों को विस्तार देने से ,
UPPCS (Mains)
, 2009
महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल का जन्म स्थल कहां है?
उत्तर : शाहजहांपुर,
UPPCS (Mains)
, 2009
अमीर खुसरो का जन्म उत्तर प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
उत्तर : एटा,
UPPCS (Mains)
, 2009
मिर्जा गालिब की जन्मस्थली कहां है?
उत्तर : आगरा,
UPPCS (Mains)
, 2009