- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
हरित क्रांति से भारत के कौन से राज्य सर्वाधिक लाभान्वित हुए?
उत्तर : पंजाब, हरियाणा एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश ,
UPPCS (Pre)
, 2008
प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रस्तावित द्वित्तीय हरित क्रांति में सम्मिलित नहीं है
उत्तर : कृषि में विदेशी मुद्रा के सीधे निवेश को प्रोत्साहन,
UPPCS (Mains)
, 2008
केन्द्र सरकार द्वारा एक नीति संबंधी लिए गये निर्णय के अनुसार, केन्द्र सरकार बच्चों के मुफ्रत शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार के अंतर्गत प्रभावी रूप से कितने प्रतिशत व्यय भार वहन करेगी।
उत्तर : 68%,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
खेती की कौन सी प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण में सहायक है?
उत्तर : जैविक खेती,
UPPCS (Pre)
, 2008
शीर्ष संस्थान नहीं है
उत्तर : भारतीय स्टेट बैंक,
MPPCS (Mains)
, 2008
भारत में व्यापक धन (एम. 3) में शामिल है
उत्तर : जनता के पास मुद्रा, बैंकों के पास मांग जमा, बैंकों के पास समय जमा, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ था तथा उनके प्रबंधन में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था
उत्तर : अवध कामर्शियल बैंक,
MPPCS (Pre)
, 2008
गेहूं के समर्थन मूल्य की अनुशंसा कौन करता है? -
उत्तर : कृषि लागत एवं मूल्य आयोग ,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
‘एक्चुअरीज’ शब्द सम्बंधित है
उत्तर : बीमा से,
UPPCS (Pre)
, 2008
रेपो दर को नियमित करता है
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक,
UPPCS (Mains)
, 2008
वह दर जिस पर बैंक, रिजर्व बैंक को उधार देता है, जानी जाती है
उत्तर : रिवर्स रेपो दर ,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
जिस मूल्य पर सरकार खाद्यान का क्रय करती है
उत्तर : वह अधिप्राप्ति मूल्य है,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
सुनहले चावल में प्रचुरता सृजित की गई है
उत्तर : विटामिन A की,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु प्रधानमंत्री द्वारा घोषित कार्यक्रम को कहते हैं।
उत्तर : 15 सूत्रीय कार्यक्रम ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
फसल बीमा एकाधिकार में है
उत्तर : भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है
उत्तर : जुलाई-जून,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2008
भारत की काली मिट्टी किस फसल के उत्पादन के लिए बहुत उपयुक्त होती है?
उत्तर : कपास की फसल के लिए,
UPPCS (Pre)
, 2008
भारतीय रिजर्व बैंक के ओपेन मार्केट ऑपरेशन से आशय है
उत्तर : सिक्योरिटी में व्यापार करना ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
UPPCS (Pre)
, 2010
विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 50 प्रतिशत से अधिक निर्धन किन चार राज्यों में निवास करते हैं?
उत्तर : बिहार, उ.प्र., म.प्र., उड़ीसा ,
48th To 52th BPSC (Pre)
, 2008
शहरी क्षेत्रें में ‘गरीबी रेखा’ के लिए औसतन कम कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति का मानक, भारतीय योजना आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है।
उत्तर : 2100 कैलोरी ,
UPPCS (Mains)
, 2008
बैंक दर ब्याज की वह दर है, जिस पर
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैकों के बिलों की पुनर्कटौती करता है, ,
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत में ग्रामीण क्षेत्रें में गरीबी रेखा को निर्धारित करने के लिए प्रति व्यक्ति कैलोरी ग्राह्यता की मात्र की संस्तुति की गई है।
उत्तर : 2400 कैलोरी ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया के नोट निर्गमन विभाग को न्यूनतम कितने मूल्य का स्वर्ण अपने स्टॉक में हमेशा रखना चाहिए
उत्तर : 115 करोड़ रुपये का,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
विभेदीकृत ब्याज योजना का उद्देश्य रियायती ट्टण प्रदान करना था।
उत्तर : समाज के कमजोर वर्ग के लिए ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2008
सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लक्ष्य है।
उत्तर : गरीबों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना ,
MPPCS (Pre)
, 2008
अविभाजित उत्तर-प्रदेश के किस जनपद को ‘आतंकवादियों का एक प्रजनन-स्थल’ के अभिधान से कलंकित किया जाने लगा है
उत्तर : आजमगढ़,
UPPCS (Spl) (Pre)
, 2008
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्टधारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते है
उत्तर : रेक्टीफायर
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2008
भारत में विद्युत खपत की गणना की जाती है
उत्तर : KW/h (किलोवाट/घंटा)
MPPCS (Pre)
, 2008
टमाटर के लाल रंग का कारण है
उत्तर : लाइकोपिन
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
रसेदार सब्जी में प्रयोग होने वाला मशरूम होता है।
उत्तर : कवक
UPPCS (Mains)
, 2008
भारत का प्रथम परमाणु संयंत्र है
उत्तर : तारापुर
MPPCS (Pre)
, 2008
कलपक्कम का फास्ट ब्रीडर रिएक्टर में शीतलक के रूप में प्रयोग किया जाता है
उत्तर : द्रवित सोडियम
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
UPPCS (Mains)
, 2010
द. न्यूक्लियर पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया अब दूसरे देशों से "प्रेसराइज्ड हेवी वाटर रिएक्टर्स" (PHWRS) आयात करने की स्थिति में है। इन रिएक्टरों की क्षमता होगी
उत्तर : 240 Mwe अथवा 540 Mwe
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2008
उत्तर-प्रदेश का वह जनपद कौन-सा है जहां अल्पसंख्यक समुदाय का सर्वाधिक केन्द्रीकरण है?
उत्तर : रामपुर,
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
कनक भवन कहां स्थित है?
उत्तर : अयोध्या
UPPCS (Mains)
, 2008
कामदगिरि का संबंध किससे है?
उत्तर : चित्रकूट
UPPCS (Mains)
, 2008
कालिंजर दुर्ग बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किस जिले में अवस्थित है
उत्तर : बांदा,
UPPCS (Mains)
, 2008
कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है?
उत्तर : मलेरिया
UPPCS (Mains)
, 2008
उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिए गए नाम का क्रम है
उत्तर : उत्तर-पश्चिमी प्रांत (1836), आगरा-अवध का संयुक्त प्रान्त (1877), संयुक्त प्रांत (1937), उत्तर प्रदेश (1950),
UPPCS (Spl) (Mains)
, 2008
भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है?
उत्तर : प्लाजमोडियम (P. Vivax)
UPPCS (Mains)
, 2008