- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
एक पारिस्थितिक तंत्र में निम्न में से कौन प्राथमिक उपभोक्ता है।
उत्तर : चीटी, हिरण,
UPPCS (Mains)
, 2006
कौन-सा एक उत्तराखण्ड में जैव विविधता के विनाश का कारण नहीं है।
उत्तर : बंजर भूमि का वनीकरण ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
राष्ट्रीय उद्यानों में आनुवंशिक विविधता का रख-रखाव किया जाता है।
उत्तर : इन-सीटू संरक्षण द्वारा ,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
सदाबहार वन पाए जाते हैं।
उत्तर : पश्चिमी घाट ,
UPPCS (Pre)
, 2006
कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान अपना जल प्राप्त करता है
उत्तर : रामगंगा नदी से,
UPPCS (Mains)
, 2006
राजीव गांधी पर्यावरण पुरस्कार दिया जाता है
उत्तर : स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं विकास के लिए ,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु-स्तर उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
श्रम गहन उद्योग वह है जहां
उत्तर : अधिक श्रमिकों को रखा जाता है,
UPPCS (Pre)
, 2006
एंट्रीपोर्ट व्यापार से तात्पर्य है।
उत्तर : निर्यात के लिए आयात की गई वस्तु ,
UPPCS (Mains)
, 2006
आदेशात्मक और निर्देशात्मक योजना में आधारभूत अंतर है
उत्तर : आदेशात्मक योजना में आदेष्टा सोपान बाजार तंत्र का स्थान पूरी तरह से ले लेता है, जबकि निर्देशात्मक योजना में उसे बाजार प्रणाली के कार्यकरण को सुधारने का केवल एक साधन माना जाता है ,
UPPCS (Pre)
, 2006
RAS/RTS (Pre)
, 2008
रूपये की पूर्ण विनिमेयता का अभिप्राय हो सकता है?
उत्तर : अन्य अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राओं के साथ इसका मुक्त प्रवाह, देश के भीतर और बाहर किसी निर्धारित स्थान पर किसी अन्य अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा के साथ इसका सीधा आदान-प्रदान ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
किस वर्ष से विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम, (1999) (FEMA) प्रभावी हुआ है।
उत्तर : 1 जून, 2000 ,
MPPCS (Pre)
, 2006
जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था का विकास होता है
उत्तर : वैसे-वैसे GDP में तृतीयक क्षेत्र का अंश बढ़ता है,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत विश्व व्यापार संगठन (WTO) का सदस्य बना,
उत्तर : 1 जनवरी, 1995 ,
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
योजना में कोर सेक्टर का तात्पर्य है
उत्तर : चयनित आधारभूत उद्योग,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
भारत के संघीय बजट में कौन-सी रकम सबसे अधिक होती है?
उत्तर : आगम व्यय,
UPPCS (Pre)
, 2006
गैर-योजनागत व्यय के अंतर्गत आते है
उत्तर : रक्षा व्यय, ब्याज अदायगी, उपदान, वेतन एवं पेंशन,
MPPCS (Pre)
, 2006
कर का आरोपण केंद्र करता है, किंतु संग्रहण और विनियोजन राज्य करते हैं, वह है
उत्तर : स्टाम्प शुल्क,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2006
विश्व बैंक की स्थापना की गई थी
उत्तर : 1945 में ,
MPPCS (Pre)
, 2006
संपदा कर भारत में पहली बार कब लागू किया गया
उत्तर : वर्ष 1957,
MPPCS (Pre)
, 2006
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों की संख्या है
उत्तर : 5 चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन, अमेरिका ,
MPPCS (Pre)
, 2006
आयात एवं निर्यात पर लगाए जाने वाले कर को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर : सीमा कर,
UPPCS (Pre)
, 2006
भारत के संचयी FDI अंतर्प्रवाह में किस देश का हिस्सा सर्वाधिक है
उत्तर : मॉरीशस का ,
UPPCS (Mains)
, 2006
दूध का आपेक्षिक घनत्व ज्ञात किया जाता है
उत्तर : लैक्टोमीटर से
MPPCS (Pre)
, 2006
प्रतिदीप्ति नली में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयोग होने वाली वस्तु है
उत्तर : पारा- वाष्प एवं आर्गन
UPPCS (Pre)
, 2006
भूकम्प मापी यंत्र है
उत्तर : सीस्मोग्राफ
MPPCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2014
किस पदार्थ की विद्युत चालकता सर्वाधिक है?
उत्तर : चाँदी
Uttarakhand UDA/LDA (Pre)
, 2006
किस धातु को प्राप्त करने के लिए बॉक्साइट अयस्क है?
उत्तर : एल्युमिनियम
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2007
पेन्सिल का लेड है
उत्तर : ग्रेफाइड
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2006
UPPCS (Mains)
, 2011
एक भू-उपग्रह अपने कक्ष में निरंतर गति करता है। यह अपकेन्द्र बल के प्रभाव से होता है जो प्राप्त होता है।
उत्तर : पृथ्वी द्वारा उपग्रह पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण से
UPPCS (Pre)
, 2006
भार के अनुसार पानी (H 2 O) में हाइड्रोजन की प्रतिशतता है
उत्तर : 11.11%
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2006
चुनार में स्थित अनूप वेदिका किनकी है?
उत्तर : भतृहरि ,
UPPCS (Pre)
, 2006
वायुमण्डलीय वायु में नाइट्रोजन लगभग कितने प्रतिशत होती है?
उत्तर : 78 – 79%
MPPCS (Pre)
, 2006
रोजगार की दृष्टि से उप्रका सबसे बड़ा उद्योग है
उत्तर : हथकरघा उद्योग
UPPCS (Mains)
, 2006
उप्रमें विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किए जा रहे है
उत्तर : मुरादाबादकानपुरनोएडा और ग्रेटर नोएडा में
UPPCS (Pre)
, 2006
वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है
उत्तर : धूल कण
RAS/RTS (Pre)
, 2006
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
इलाहाबाद जनपद के साथ सीमा बनाते हैं
उत्तर : मिरजापुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट,
UPPCS (Mains)
, 2006
भारत में चार प्रमुख क्षेत्रें से बचत का उदय होता है
उत्तर : गृहस्थ, निजी निगम क्षेत्र, सार्वजनिक निगम एवं लोक उपक्रम, सरकार,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2006
मुद्रा स्फीति में शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती है, जब
उत्तर : वर्ष के प्रत्येक माह में मुद्रास्फीति कि वार्षिक दर शून्य रहे,
RAS/RTS (Pre)
, 2006
स्वावलंबन योजना का उद्देश्य है।
उत्तर : महिलाओं को प्रशिक्षण एवं कौशल प्रदान करना ,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2006