- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
‘गोपथ ब्राह्मण’ संबंधित है
उत्तर : अथर्ववेद से,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वैदिक साहित्य का सही क्रम क्या है
उत्तर : वैदिक संहिताएं, ब्राह्मण, आरण्यक, उपनिषद,
UPPCS (Mains)
, 2014
ऋग्वैदिक धर्म था
उत्तर : बहुदेववादी,
UPPCS (Mains)
, 2014
महाभारत मूलतः किस रूप में जानी जाती थी?
उत्तर : जयसंहिता,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?
उत्तर : मुंडकोपनिषद,
IAS (Pre)
, 2014
UPPCS (R.I.)
, 2014
बुद्ध के जीवन की किस घटना को ‘महाभिनिष्क्रमण’ के रूप में जाना जाता है?
उत्तर : उनका गृहत्याग,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा नाम बुद्ध का दूसरा नाम है?
उत्तर : शक्यमुनि, तथागत ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
‘सप्तपर्णी गुफा स्थित है
उत्तर : राजगृह में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
द्वितीय बौद्ध समिति का आयोजन कहाँ हुआ था?
उत्तर : वैशाली,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस बौद्ध साहित्य में महात्मा बुद्ध के ‘नैतिक एवं सिद्धांत’ संबंधित प्रवचन संकलित हैं?
उत्तर : सुत्त पिटक,
MPPCS (Pre)
, 2014
सर एडविन एर्नाल्ड की पुस्तक ‘द लाइट ऑफ दी एशिया’ आधारित है
उत्तर : ललितविस्तार पर,
UPPCS (Mains)
, 2014
हीनयान अवस्था का विशालतम एवं सर्वाधिक विकसित शैलकृत चैत्यगृह स्थित है
उत्तर : कार्ले में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
वल्लभी विश्वविद्यालय स्थित था
उत्तर : गुजरात में,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
कौन-सा धर्म ‘विश्व विनाशकारी प्रलय’ की अवधारणा में विश्वास नहीं करता?
उत्तर : जैन धर्म,
UPPCS (Mains)
, 2014
चम्पा किस महाजनपद की राजधानी थी?
उत्तर : अंग,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
चंद्रगुप्त मौर्य ने सेल्यूकस को किस वर्ष में पराजित किया था?
उत्तर : 315 ई.पू.,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के अनुसार मौर्यकालीन न्याय व्यवस्था में न्यायालय अस्तित्व में थे
उत्तर : धर्मस्थीय, कंटकशोधन,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
विदेशियों को भारतीय समाज में मनु द्वारा दिया गया सामाजिक स्तर था
उत्तर : व्रात्य क्षत्रियों का,
UPPCS (R.I.)
, 2014
किस अभिलेख में चंद्रगुप्त और अशोक दोनों का उल्लेख किया गया है?
उत्तर : महाक्षत्रप रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2014
कौन नेहरू की अंतरिम सरकार 1946 के वित्त मंत्री थे?
उत्तर : लियाकत अली खां, ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 कब प्रभावी हुआ था?
उत्तर : जुलाई 18 1947 ई.,
UPPCS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारत के विभाजन से संबंधित ‘माउंटबेटन योजना’ की सरकारी तौर पर घोषणा कब हुई थी?
उत्तर : 3 जून 1947,
MPPCS (Pre)
, 2014
नई दिल्ली में 1947 में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति की बैठक में किसने विभाजन के प्रस्ताव का समर्थन किया था?
उत्तर : अबुल कलाम आजाद ,
UPPCS (Pre)
, 2014
किसने 1947 के कांग्रेस कमेटी की बैठक द्वारा विभाजन के प्रस्ताव के पारित होने को ‘राष्ट्रवाद का संप्रदायवाद के पक्ष में समर्पण’ के रूप में लिया?
उत्तर : डॉ. किचलू,
UPPCS (Pre)
, 2014
मेघालय का लोकनृत्य है
उत्तर : लोहो,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
भारतीय वास्तुकला में ‘सुखी’ का प्रारंभ हुआ
उत्तर : कुषाणों द्वारा,
UPPCS (Mains)
, 2014
कौन-सा सांस्कृतिक विलंबना का कारण नहीं है?
उत्तर : राजनीति,
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
किस वर्ष से ब्रिटिश सरकार अंतिम रूप से भारत एवं इंग्लैंड में एक ही समय साथ-साथ इंडियन सिविल सर्विसेज (आई.सी.एस.) की परीक्षा आयोजित करने हेतु सहमत हुई थी?
उत्तर : 1922,
UPPCS (Mains)
, 2014
किस एक अधिनियम द्वारा भारत में संघीय न्यायालय की स्थापना की गई थी?
उत्तर : भारत सरकार अधिनियम, 1935,
UPPCS (Pre)
, 2014
दल-बदल निरोधक कानून के बारे में उपबंध है
उत्तर : दसवीं अनुसूची में ,
IAS (Pre)
, 2014
UPRO/ARO (Pre)
, 2016
UP ACF (Pre)
, 2017
संविधान सभा द्वारा स्थापित मौलिक अधिकारों और अल्पसंख्यकों हेतु सलाहकार समिति के अध्यक्ष कौन थे?
उत्तर : सरदार पटेल,
MPPCS (Pre)
, 2014
बी.एल. मित्र के स्थान पर एन- माधवराव तथा डी-पी- खेतान की जगह टी-टी
उत्तर : कृष्णामचारी सदस्य बने,
UPPCS (Pre)
, 2014
भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थीं?
उत्तर : 15,
UPPCS (R.I.)
, 2014
संविधान के किस प्रावधान के अंतर्गत भारतीय संसद को नया राज्य बनाने का अधिकार है?
उत्तर : अनुच्छेद 2 ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2014
संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में से किससे संबंधित है?
उत्तर : पंचायती राज से ,
UPPCS (R.I.)
, 2014
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान के बाद में जोड़ा गया?
उत्तर : मुफ्त कानूनी सलाह ,
UPRO/ARO (Pre)
, 2014