- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
कांगो, इथिओपिया, गैबन व जायरे में से कौन भूमध्य रेखीय जलवायु के अन्तर्गत नहीं आता है
उत्तर : इथिओपिया,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
कौन-सा द्वीप भारतीय तट रेखा के सुदूरवर्ती द्वीप की श्रेणी में आता है?
उत्तर : मिनीकॉय,
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
छत्तीसगढ़ की सीमा उभयनिष्ठ है
उत्तर : बिहार के साथ,
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
संयुक्त राज्य अमेरिका की वृहत झीलों का पूर्व से पश्चिम की ओर सही क्रम है
उत्तर : ऑन्टेरियो-ईरी- “यूरान- मिशिगन-सुपीरियर ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
भारत का सबसे छोटा केन्द्र शासित क्षेत्र कौन-सा है?
उत्तर : लक्षद्वीप,
MPPCS (Pre)
, 2013
स्वेज नहर के दोनों सिरो पर स्थित पत्तन युग्म है
उत्तर : पोर्ट सईद तथा स्वेज,
UPRO/ARO (Pre)
, 2013
किस अंतर्राष्ट्रीय जलमार्ग का प्रचालन जलपाश पद्यति द्वारा नहीं किया जाता है?
उत्तर : स्वेज नहर ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
जनजातियों में कौन-सी केरल में पाई जाती है?
उत्तर : चेंचू,
UPPCS (Pre)
, 2013
कैरीबा बांध स्थित है
उत्तर : जाम्बेजी ,
UPPCS (Pre)
, 2013
UPRO/ARO (Pre)
, 2014
ट्टतु प्रवास शब्द उपयोग होता है
उत्तर : मानव व उनके पशुओं का मौसमी स्थानांतरण (घाटी से पर्वत तथा पर्वत से घाटी की ओर) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
खानाबदोश जनजाति के लोग पाए जाते हैं
उत्तर : शुष्क क्षेत्र में,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
टोडा एक जनजाति है, जो निवास करती है
उत्तर : नीलगिरि की पहाडि़यों पर,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
2008 में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कौन बने?
उत्तर : राजीव गुप्ता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
किन राज्यों में मार्च, 2013 में उच्च न्यायालय स्थापित किए गए हैं?
उत्तर : मेघालय (23 मार्च, 2013), त्रिपुरा (26 मार्च, 2013), मणिपुर (25 मार्च, 2013) ,
UPPCS (Pre)
, 2013
उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण की नई आर्थिक नीति घोषित की गई, प्रधानमंत्री
उत्तर : नरसिम्हा राव द्वारा ,
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
‘विधि आयोग’ के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि फ्प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिये
उत्तर : न्यायाधीश एच-आर- खन्ना ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
व्यय का अनुमान किस रूप में भारतीय संसद के समक्ष रखा जाता है?
उत्तर : अनुदान का अनुरोध ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
संसद की स्थायी समिति के सदस्यों को लोक सभा एवं राज्य सभा से किस अनुपात में लिया जाता है?
उत्तर : क्रमशः दो और एक के अनुपात में ,
UPPCS (Mains)
, 2013
किस आयोग ने स्थायी अंतर-राज्यीय परिषद, जो ‘अंतर-सरकारी परिषद् के नाम से जानी जाती है, की स्थापना का समर्थन किया?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए राज्य सरकार किसकी सहमति से सत्र न्यायालय को विशेष न्यायालय विनिर्दिष्ट कर सकती है?
उत्तर : उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ,
MPPCS (Pre)
, 2013
कौन एक संवैधानिक निकाय नहीं है?
उत्तर : योजना आयोग,
UPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन अपराध अभियोजन में, न्यायालय क्या उपधारित कर सकता है?
उत्तर : दुष्प्रेरण, सामान्य आशय,सामान्य उद्देश्य ,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन क्या पूर्णतः निषिद्ध है?
उत्तर : गिरफ्तारी पूर्व जमानत,
MPPCS (Pre)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन किए गए अपराध का अन्वेषण ऐसी पुलिस अधिकारी द्वारा किया जाएगा जो किस रैंक से कम न हो?
उत्तर : उप-अधीक्षक ,
MPPCS (Pre)
, 2013
किस आयोग ने यह सिफारिश की थी कि अनुच्छेद 356 का कम से कम प्रयोग होना चाहिए, विगत् वर्षों में केंद्र सरकारों द्वारा 356 का दुयपयोग किया जाता रहा है?
उत्तर : सरकारिया आयोग ,
RAS/RTS (Pre) (Re-Exam)
, 2013
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अधीन विशेष न्यायालय कौन-सी शक्ति का प्रयोग नहीं कर सकता?
उत्तर : सामूहिक जुर्माना आरोपित करना ,
MPPCS (Pre)
, 2013
संसद के सूचना अधिकार अधिनियम को कब भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई
उत्तर : 15 जून, 2005 को,
UPPCS (Mains)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
किस मामले में राज्य लोक सेवा आयोग से परामर्श नहीं लिया जाता है?
उत्तर : सिविल सेवकों के स्थानांतरण पर ,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
आनुपातिक प्रतिनिधित्व की प्रणाली की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
उत्तर : अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व, नृजातीयता, लिंग, हितों और विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व,
UP Lower Sub. (Mains)
, 2013
UP Lower Sub. (Pre)
, 2013
UPPCS (Pre)
, 2013
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 5,
RAS/RTS (Pre)
, 2013
‘यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद हैं?
उत्तर : 30 अनुच्छेद,
MPPCS (Pre)
, 2013
1999 में किसके विघटन से राष्ट्रीयतावादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ?
उत्तर : कांग्रेस पार्टी ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2013
किस देश के राजनैतिक नेतृत्व को ‘प्रिंसलिंग’ नाम से जाना जाता है?
उत्तर : चीन,
RAS/RTS (Pre)
, 2013