- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
भारत में कोयला (2008-09) के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं
उत्तर : छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा,
UPPCS (Pre)
, 2011
झारखंड में कोयला की खानें स्थित हैं
उत्तर : झरिया में,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
56th To 59th BPSC (Pre)
, 2015
किस राज्य में लिग्नाइट कोयला के विशालतम भंडार हैं?
उत्तर : तमिलनाडु ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UPUDA/LDA (Pre)
, 2013
भारत में सर्वप्रथम तेल/ऊर्जा संकट कब हुआ?
उत्तर : 1970 और 1980 के दौरान,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
केजी-डी-6 बेसिन मेंं, जो अप्रैल, 2009 से लगातार चर्चा में है, भारी मात्र में भंडार है
उत्तर : गैस का,
UPPCS (Mains)
, 2011
भूरा कोयला (लिग्नाइट) का भंडार अवस्थित है
उत्तर : जयनकोंडम (तमिलनाडु) ,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
भारत में ऊर्जा-उत्पादन में सर्वाधिक अंश है
उत्तर : ऊष्मीय (थर्मल) ऊर्जा,
UPPCS (Mains)
, 2011
कुडनकुलम नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र किस राज्य में स्थापित किया जा रहा है?
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारत अपने 25वें परमाणु विद्युत संयंत्र का निर्माण कर रहा है
उत्तर : रावतभाटा (राजस्थान) में ,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन महाराष्ट्र में नहीं स्थित है?
उत्तर : माण्डव पहाडि़यां (गुजरात),
UPPCS (Pre)
, 2011
माण्डव पहाडि़यां स्थित है
उत्तर : गुजरात में,
UPPCS (Mains)
, 2011
शेवरॉय पहाडि़यां अवस्थित है
उत्तर : तमिलनाडु में,
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन-सा सबसे ऊंचा पर्वत शिखर है?
उत्तर : माउंट एवरेस्ट,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
शीतोष्ण कटिबंधीय मरूस्थल है
उत्तर : पैटागोनियन मरूस्थल,
UPPCS (Mains)
, 2011
किस मिट्टी में कोशिका (कैपिलरी) सबसे अधिक प्रभावशाली होती है?
उत्तर : चिकनी मिट्टी ,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
श्रीहरिकोटा द्वीप अवस्थित है
उत्तर : पुलिकट झील के समीप,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
कोरी क्रीक (निवेशिका) स्थित है
उत्तर : कच्छ के रन में,
UPPCS (Mains)
, 2011
क्षेत्रफल के क्रम में भारत के तीन बड़े राज्य हैं
उत्तर : राजस्थान (342.239 किमी2); मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (307.713 किमी2),
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा हैं
उत्तर : चीनी,
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
सभी व्यक्ति पूर्णतः और समान रूप से मानव है यह सिद्धांत जाना जाता है
उत्तर : सार्वभौमिकता ,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार प्राप्त है?
उत्तर : भारत के महान्यायवादी को,
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन संसद की लोक लेखा समिति की बैठकों में उपस्थित रहता है?
उत्तर : भारत के नियंत्रक-महालेखा ,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की पात्रता निर्धारित करता है?
उत्तर : अनुच्छेद 57,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त कौन-सा अधिकार गैर-नागरिकों को भी उपलब्ध है?
उत्तर : संवैधानिक निराकरण का अधिकार,
BPSC (Pre)
, 2011
Jharkhand PCS (Pre)
, 2011
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है, मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की सलाह पर करता है
उत्तर : अनुच्छेद 75(1),
UPPCS (Mains)
, 2011
कोई मंत्री जो निरंतर 6 माह की किसी अवधि तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं हैं उस अवधि की समाप्ति पर मंत्री नहीं रहेगा
उत्तर : अनुच्छेद 75(5),
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2015
कौन सा एक अधिकार राष्ट्रीय आपातकाल तक में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन का अधिकार ,
BPSC (Pre)
, 2011
लोक सभा निर्वाचनों के लिए मतदाताओं की सूची किसके निर्देशन और नियंत्रण में तैयार की जाती है?
उत्तर : निर्वाचन आयोग,
UPPCS (Mains)
, 2011
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय को अपने ही निर्णय तथा आदेश के पुनर्विलोकन करने की शक्ति प्राप्त है?
उत्तर : अनुच्छेद 137 ,
UPPCS (Mains)
, 2011
UP ACF (Pre)
, 2017
कौन कोर्ट-मार्शल को छोड़ अन्य किसी भी उच्च न्यायालय/अदालतों की सुनवाई कर सकता है?
उत्तर : सर्वोच्च न्यायालय,
BPSC (Pre)
, 2011
वर्तमान में लोक सभा में निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा क्या है?
उत्तर : 70 लाख,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
राज्य सभा में होते हैं
उत्तर : 250 सदस्य, जिनमें से 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किये जाते हैं,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्य सूची में शामिल विषय पर संसद की शक्तियां आधारित है
उत्तर : राज्य सभा 2/3 बहुमत से यह निर्धारित करें तभी (अधिकतम एकबार में 1 वर्ष के लिए),
UPPCS (Mains)
, 2011
कौन एक राज्य के विधानमंडल के किसी सदस्य के निरर्हता से संबंधित किसी प्रश्न का विनिश्चय करने हेतु अंतिम सत्ता है?
उत्तर : राज्यपाल,
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Mains)
, 2016
राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का प्रधान कौन होता है?
उत्तर : प्रधानमंत्री,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
राज्यों में विधान परिषद के सृजन हेतु संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित प्रक्रिया को अपनाया जाता है?
उत्तर : अनुच्छेद 169 ,
UPPCS (Pre)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2016