- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
पादपों में किसका संग्रह अंग तना नहीं है
उत्तर : शकरकन्द का
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
फलों का वह प्रकार जिसमें लीची को रखा जा सकता है, वह है
उत्तर : ड्रप (Drupe)
UPPCS (Mains)
, 2010
रेशम कीट जिन पर पनपता है, वे है
उत्तर : शहतूत की पत्तियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
जमी हुई झील के अन्दर मछली जीवित रह सकती है
उत्तर : क्योंकि - तलों के निकट पानी नहीं जमता है
UPPCS (GIC)
, 2010
हमारे शरीर में आनुवंशिकता की इकाई को कहते हैं
उत्तर : जीन
UPPCS (GIC)
, 2010
एल्कोहल के निराविषन के लिए कौन-सा मानव अंग उत्तरदायी है?
उत्तर : यकृत
UPPCS (Mains)
, 2010
जलीय फर्न, जिसे जैव उर्वरक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, वह है
उत्तर : एजोला
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2014
भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार (डायरिया) से मर जाता है, जिसका कारण है।
उत्तर : रोटावाइरस
UPPCS (Mains)
, 2010
उन देशों में जहां के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीडि़त हैं
उत्तर : बेरी-बेरी रोग से
UPPCS (Pre)
, 2010
जन्तु कोशिका में अनुपस्थित होता है
उत्तर : सेल्युकोज/सेलूलोस की कोशिका भित्ति
MPPCS (Pre)
, 2010
किस कोशिकांग को कोशिका का ‘पावर हाउस’ कहते हैं?
उत्तर : माइटोकाण्ड्रिया
MPPCS (Pre)
, 2010
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मानव शरीर के किस अंग में लसीका-कोशिकाएं बनती हैं?
उत्तर : तिल्ली (प्लीहा)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
व्यस्क मानव शरीर में होती है
उत्तर : 206 अस्थियां
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कौन से रोग का कारक जीवाणु नहीं है?
उत्तर : एड्स
Uttarakhand Lower Sub. (Pre)
, 2010
मादा जनन पथ में पहुंचने के पश्चात मानव शुक्राणु अपनी निषेचन क्षमता सुरक्षित रखते हैं
उत्तर : एक से दो दिनों तक
UPPCS (Mains)
, 2010
मानव कलाई में नाड़ी स्पंदन करती है
उत्तर : हृदय के बराबर
UPPCS (Mains)
, 2010
हृदय में कितने कक्ष होते हैं?
उत्तर : 4
MPPCS (Pre)
, 2010
रक्त होता है
उत्तर : एक संयोजी ऊतक
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
रक्त शरीर में क्या कार्य करता है?
उत्तर : सारे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाता है
MPPCS (Pre)
, 2010
वृक्क से मूत्र की मात्र का निस्तारण नियंत्रित होता है किसके द्वारा?
उत्तर : हॉर्मोन
UPUDA/LDA (Spl) (Mains)
, 2010
गोल्ड - 198 से जांच की जाती है
उत्तर : कैंसर उपचार का
UPPCS (Mains)
, 2010
कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है
उत्तर : गामा किरणें
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
UPPCS (GIC)
, 2010
Rh कारक का नाम संबंधित है एक प्रकार के
उत्तर : बंदर से (Rhesus macaque)
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010
कौन-सा एक आनुवंशिक अव्यवस्था नहीं है?
उत्तर : इरिटेबुल बाउल-सिंड्रोम
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है?
उत्तर : 7.35 – 7.45
MPPCS (Pre)
, 2010
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2013
साल्क टीका किस व्याधि से संबंधित है?
उत्तर : पोलियो
UPPCS (Pre)
, 2010
प्लाजमा में रक्त का प्रतिशत होता है
उत्तर : 90%
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
कटे स्थानों से रक्त प्रवाह रोकने के लिए उपयोग किया जाता है
उत्तर : फिटकरी
UPPCS (Mains)
, 2010
किस सूक्ष्म जीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है?
उत्तर : वायरस
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
एन्जाइम एक
उत्तर : बॉयो-उत्प्रेरक है
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
प्रोटीनों के पाचन में सहायक एन्जाइम है
उत्तर : ट्रिप्सिन
UPPCS (Pre)
, 2010
क्वशियोरकर किसके कारण होता है?
उत्तर : प्रोटीन अल्पता
UPPCS (Pre)
, 2010
कृत्रिम प्रकाश
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण का कारण हो सकता है
UP Lower Sub. (Spl) (Pre)
, 2010
एड्स का कारण है
उत्तर : वायरस (विषाणु)
UPPCS (GIC)
, 2010
UPPCS (Pre)
, 2011
AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है
उत्तर : जीडोवुडिन (एजीडोथाइमिडीन)
Jharkhand PCS (Pre)
, 2010
किसके अवशोषण में विटामिन ‘सी’ मदद करता है?
उत्तर : लौह के
Uttarakhand UDA/LDA (Mains)
, 2010
कुष्ठ रोग उत्पन्न किया जाता है
उत्तर : जीवाणु द्वारा
UPPCS (GIC)
, 2010
इंटरफेरॉन का प्रयोग किया जाता है नियंत्रण के लिए
उत्तर : कैंसर
UPPCS (GIC)
, 2010
आजकल सबसे अधिक प्रयुक्त होने वाली ‘इनपुट डिवाइस’ कौन सी है?
उत्तर : की-बोर्ड,
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2010
कम्प्यूटर में प्रयुक्त माउस की बॉडी लगभग 40 वर्ष पूर्व बनाई गयी थीं, उस समय यह बना था
उत्तर : लकड़ी का,
UPUDA/LDA (Mains)
, 2010