- होम
- वनलाइनर सामान्य ज्ञान
- जीव विज्ञान
कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में, जैव पोषक वाहक का कार्य करता है
उत्तर : फ्लोयम
UPPCS (Mains)
, 2012
नोस्कापीन किससे प्राप्त होता है
उत्तर : पोस्ता (पॅापी से)
UPPCS (Mains)
, 2012
डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुँचता है
उत्तर : वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
MPPCS (Pre)
, 2012
डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है?
उत्तर : प्लेटलेट्स की
UPPCS (Pre)
, 2012
एमआरआई से क्या तात्पर्य है?
उत्तर : मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
UPPCS (Pre)
, 2012
किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है?
उत्तर : रेडियो-सोडियम
UPPCS (Mains)
, 2012
रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किए जाने वाला रेडियो समस्थानिक है
उत्तर : फास्फोरस - 32, कोबाल्ट – 60
UPPCS (Mains)
, 2012
UPPCS (Pre)
, 2016
कार्बन मोनो-ऑक्साइड विषाक्कता मुख्यतः किसे प्रभावित करती है?
उत्तर : रक्त की ऑक्सीजन को वहन करने की क्षमता को
MPPCS (Pre)
, 2012
लार किसके पाचन में सहयोग करती है?
उत्तर : स्टार्च
RAS/RTS (Pre)
, 2012
मिनामाता व्याधि का मुख्य कारक है
उत्तर : पारद विषक्तता
Uttarakhand PCS (Mains)
, 2012
मलेरिया होने का कारण है
उत्तर : प्रोटोजोआ
UPPCS (Pre)
, 2012
पृथ्वी के कार्बन चक्र में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को नहीं बढ़ाता है
उत्तर : प्रकाश-संश्लेषण
UPPCS (Mains)
, 2012
फंक ने किसका आविष्कार किया था
उत्तर : विटामिन का
UPPCS (Pre)
, 2012
कौन सा विटामिन एवं उसकी कमी वाला रोग सुमेलित नहीं है?
उत्तर : रिबोफ्रलेबिन- बेरी-बेरी
UPPCS (Mains)
, 2012
जीवाश्म का अध्ययन कहलाता है
उत्तर : पेलियो बायोलॉजी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मछली नहीं है
उत्तर : स्टार फिश
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
उड़ने वाले जीवों में कौन-सा पक्षी वर्ग में नहीं आता?
उत्तर : चमगादड़
UPPCS (Mains)
, 2011
निपेंथिस खासियाना (घटपर्णी) नामक दुर्लभ एवं आपातीय पौधा पाया जाता है
उत्तर : मेघालय में
UPPCS (Mains)
, 2011
आलू का खाद्य भाग
उत्तर : कंद /रूपांतरित तना
UPPCS (Mains)
, 2011
UPRO/ARO (Mains)
, 2013
मसालों में कौन सी एक पुष्पकलिका होती है?
उत्तर : लौंग
UPPCS (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre) (Re-exam)
, 2015
पौधे, जो नमक युक्त मिट्टी में उगते हैं, को क्या कहते हैं
उत्तर : हैलाफाइट
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
मशरूम क्या है
उत्तर : कवक
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
अफीम पोस्त पौधे के किस भाग से प्राप्त किया जाता है
उत्तर : अधपके फल
UPPCS (Mains)
, 2011
वर्तमान आनुवंशिक विज्ञान का जनक कौन है?
उत्तर : ग्रेगर जॉन मेण्डल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
मेंडल के आनुवंशिकता का सिद्धांत किस पर आधारित है?
उत्तर : लैंगिक जनन पर
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
एजोला बहुधा जैव उर्वरक के रूप में प्रयोग किया जाता है, क्यांकि इसका सहचारी है
उत्तर : नील हरित शैवाल
UPPCS (Mains)
, 2011
BMD परीक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए
उत्तर : ऑस्टियोपोरोसिस को
UPPCS (Pre)
, 2011
अस्थि एव दंत निर्माण हेतु आवश्यकता होती है
उत्तर : कैल्शियम और फॉस्फोरस की
UPPCS (Mains)
, 2011
मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
उत्तर : आँख
Uttarakhand PCS (Pre)
, 2011
यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी का कारक है
उत्तर : डी.एन.ए. वाइरस
UPPCS (Mains)
, 2011
मानव गुर्दे का सामान्य कार्य नहीं है
उत्तर : रक्त में शर्करा की मात्रा का नियंत्रण
UPPCS (Pre)
, 2011
स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है
उत्तर : आंवला
UPPCS (Pre)
, 2011
प्रकाश संश्लेषण होता है
उत्तर : क्लोरोप्लास्ट में
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
विटामिन ‘डी’ में क्या पाया जाता है?
उत्तर : केल्शिफेरॉल
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
‘2G स्पेक्ट्रम’ में अक्षर ‘G’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त है?
उत्तर : जेनरेशन,
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
किसका निर्माण हमारे शरीर में नहीं होता है?
उत्तर : विटामिन A
UP Lower Sub. (Mains)
, 2011
UPPCS (Pre)
, 2013
यदि कोई व्यक्ति हरी सब्जियां खाना बंद कर दे तो उसमें किस विटामिन की कमी होगी?
उत्तर : विटामिन A
UPPCS (Pre)
, 2011
कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है?
उत्तर : विटामिन 'B'
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011
सहज प्रणाली का परिवर्द्धन निम्न में कौनस सा है?
उत्तर : प्रणाली की स्वपोषी
53rd To 55th BPSC (Pre)
, 2011
लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है?
उत्तर : कार्बोहाइड्रेट
Chhattisgarh PCS (Pre)
, 2011